Bhandara Ordnance Factory Blast News- महाराष्ट्र में अभी रेल हादसे में कई लोगों की जान जाने के बाद एक और हादसे की खबर मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में से 8 लोगों के मरने की खबर है।
Bhandara Ordnance Factory Blast News- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके से कई लोगों की हुई मौत
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की वजह से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बिल्डिंग की छत उड़ गई। इससे जहां कुछ लोगों की मौत हो गई तो कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।
Many workers were feared dead after a massive blast was reported at an ordnance factory near #Maharashtra‘s #Nagpur on Friday morning.
The explosion at the factory in Maharashtra’s #Bhandara was of such an intensity that it was heard from 5 km away.
Rescue and medical staff are… pic.twitter.com/K9cATQvY58
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 24, 2025
मारे गए कई लोग
समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में हुए इस धमाके से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस भयानक विस्फोट से 7 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। सभी घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
फंसे है कई लोग
महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके के बाद छत गिर गई। जिसके कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड और एनडीआरफ की रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।
भंडारा जिल्ह्यातील ऑर्डिनन्स फॅक्टरीमधील आयुध निर्माणी जवाहर नगर येथे एक स्फ़ोट झालेला असून डॉ . संजय कोलते यांची प्रतिक्रिया #infovidarbha #mahadgipr #maharashtra #bhandara pic.twitter.com/OgJJvi1eOx
— DISTRICT INFORMATION OFFICE, BHANDARA (@InfoBhandara) January 24, 2025
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुःख
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण मरने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का निर्देश भी दिया। सभी घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा है।
There is a news of incident where 13-14 workers are trapped due roof collapse caused by an explosion at the ordnance factory in Bhandara.
5 workers have been safely rescued.
Bhandara Collector and SP are at the site and ensuring immediate rescue measures and all required support.… https://t.co/sMssvTcjIh— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 24, 2025
पहले भी हुआ है विस्फोट
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस तरह के विस्फोट की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। सिर्फ जगह और राज्य अलग अलग होते हैं। अभी तक की शुरुआती जांच में कुछ लापरवाही की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन सही जानकारी पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
इमेज सोर्स: Twitter
मौनी अमावास्या कब है, जाने इसकी सही तारीख़ और महत्व के बारे में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।