TheRapidKhabar

Bhandara Ordnance Factory Blast News- महाराष्ट्र की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ धमाका, कई लोगों की हुई मौत

Bhandara Ordnance Factory Blast News- महाराष्ट्र की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ धमाका, कई लोगों की हुई मौत

Bhandara Ordnance Factory Blast News- महाराष्ट्र में अभी रेल हादसे में कई लोगों की जान जाने के बाद एक और हादसे की खबर मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में से 8 लोगों के मरने की खबर है।

Bhandara Ordnance Factory Blast News- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके से कई लोगों की हुई मौत

Bhandara ordnance factory blast news

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके की वजह से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बिल्डिंग की छत उड़ गई। इससे जहां कुछ लोगों की मौत हो गई तो कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।

मारे गए कई लोग

समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में हुए इस धमाके से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस भयानक विस्फोट से 7 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। सभी घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

फंसे है कई लोग

महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके के बाद छत गिर गई। जिसके कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड और एनडीआरफ की रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुःख

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण मरने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का निर्देश भी दिया। सभी घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा है।

पहले भी हुआ है विस्फोट

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस तरह के विस्फोट की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। सिर्फ जगह और राज्य अलग अलग होते हैं। अभी तक की शुरुआती जांच में कुछ लापरवाही की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन सही जानकारी पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।


इमेज सोर्स: Twitter 

मौनी अमावास्या कब है, जाने इसकी सही तारीख़ और महत्व के बारे में

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To