Bhai Dooj 2024 Date And Muhurat: हिंदू धार्मिक में भाई दूज पर्व का विशेष महत्व है।भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम और संबंध को दर्शाता है। यह पर्व दिवाली के ठीक दो दिन बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
इस पर्व को यम द्वितीया, भाई टिका के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है, कि इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक करती हैं। और भगवान यमराज से उनकी लंबी उम्र के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और उनके सुख समृद्धि की कामना करती हैं।
तो वही भाई भी अपनी बहन का पैर छूकर अपने समर्थ के अनुसार बहन को उपहार देते हैं। अगर बहन छोटी है तो भाई का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं। ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन विवाहित बहने अपने भाइयों को भोजन कराने के लिए अपने घर बुलाती है।
उनको सम्मान पूर्वक बिठाकर पूजा अर्चना करती हैं और भाई की माथे पर टीका लगाती है। टीका लगाने की बाद भाई को पान , मिठाई आदि खिलाकर मुंह मीठा करती हैं। आईए जानते हैं साल 2024 में भाई दूज कितनी तारीख को मनाया जाएगा भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन के कुछ खास नियम क्या है।
Bhai Dooj 2024 Date And Muhurat: जाने भाईदूज शुभ मुहूर्त 2024 के बारे में
साल 2024 में भाईदूज का पर्व 3 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा।
द्वितीया तिथि प्रारंभ होगी-2 नवंबर रात्रि 8:21मिनिट पर।
द्वितीया तिथि समाप्त होगी-3 नवंबर रात्रि 10:05 मिनिट पर।
तिलक अपराह्न मुहूर्त होगा-3 नवंबर रविवार दोपहर 01:10 मिनिट से सांयकाल 03:22 मिनिट तक।
भाईदूज तिलक व पूजा विधि।
पंचांग के अनुसार जिस तरह से धनतेरस से दिवाली पर्व की शुरुआत होती है। ठीक वैसे ही भाई दूज के साथ ही दिवाली पर्व का समापन होता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं। और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।
भाई दूज के दिन भाई-बहन दोनों को प्रातः काल स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर इष्टदेव की पूजा करनी चाहिए। पूजा की थाली में कुमकुम, चंदन, फल ,फूल ,मिठाई ,पान, सुपारी या सुखा नारियल रखें।
सबसे पहले प्रथम पूज्य गणेश जी और फिर भगवान विष्णु की पूजा करें। शुभ मुहूर्त में भाई को चौक पर बिठाकर उनका तिलक करें। तिलक के बाद पान ,सुपारी ,फूल और नारियल भाई को दें और अंत में भाई की आरती कर सुख समृद्धि की कामना करें।
भाई दूज के नियम।
- भाई दूज के दिन भाई बहन को सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र पहन कर विधिवत भगवान की पूजा करनी चाहिए
- इस दिन शुभ मुहूर्त में ही भाई का तिलक करना शुभ होता है।
- तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
- भाई दूज के दिन राहुकाल या भद्रा काल में भाई को तिलक नहीं करना चाहिए।
- भाई दूज के दिन भाई अपनी बहनों को उपहार दें और उनका आशीर्वाद ले।
- मान्यताओं के अनुसार इस दिन बहन के घर जाकर भोजन करना शुभ माना जाता है।
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं बेहद अमीर, नेट वर्थ जानकर हो जायेंगे हैरान
जानिए वो कौन सी जगहें हैं जहां जूता चप्पल नहीं पहनकर जाना चाहिए।
Image: Unsplash
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।