TheRapidKhabar

Best Remedies For Dark Lips: जानिए 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म।

Best Remedies For Dark Lips: जानिए 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म।

आज हम जानेंगे 5 ऐसे ग़ज़ब के घरेलू नुस्ख़े जो आपके Dark Lips को नरम, मुलायम ,चमकदार और पिंक बना सकता हैं । हमारे लिप्स में जो ड्राइनेस या फिर डार्कनिंग होती है इसके पीछे कई सारे वजह होते हैं जैसे की ज़्यादा चाय ,कॉफ़ी पीने से ,स्मोकिंग करने से ,पोल्युशन के वजह से ,पानी कम पीने से और कई बार लो क्वालिटी ब्यूटी प्रोडक्ट लेने से या ज़्यादा धूप में रहने से भी आपके लिप्स काले हो जाते हैं ।इन सभी चीजो से आपका लिप्स डार्क हो सकता हैं ।

29496

वैसे कारण चाहे जो भी हो आज की जो हमारी रेमेडी है इस से आपको हर हाल में फ़ायदा इनसे ज़रूर मिलेगा । और फिर कुछ ही दिनों में आप देखेंगे के आपके होंठ नर्म, मुलायम, चमकदार और पिंक शुरू होने लगेंगे ।वैसे आप इन पाँचो रेमेडी में से कोई एक ही यूज़ कर सकते हैं आपको इस से बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे ।

Best Remedies For Dark Lips : जानिए 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म।

तो आइये जानते हैं उन 5 नुस्ख़े के बारे में।

1.. Sugar And Honey Scrub

Dark lips

सुगर और हनी से बने हुए स्क्रब आपके Dark Lips को Exfoliate करेगा और उन्हें नैचुरली मॉइश्चराइज़ भी करेगा जिस से लिप्स की ऊपरी काली परत हट जाती हैं और नीचे की जो नयी सेल्स है वो उनकी जगह ले लेते हैं जो की ज़्यादा ब्यूटीफुल और पिंक कॉलर की होती हैं।

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको चाहिए सिर्फ़ एक चुटकी सुगर और कुछ ड्राप्स आप हनी ले लीजिए इनको आपस में मिला लीजिए फिर मिलाने के बाद अपने उँगली से उस स्क्रब को अपने लिप्स के ऊपर लगाइए और जेंटली इसको 2..3 मिनट के लिए इसको स्क्रब कीजिए।

उसके बाद आप देखेंगे के जब आप इस स्क्रब को अपने होंठ पर स्क्रब करते हैं तो इस होंठ के ऊपरी डेड सेल्स रिमूव हो जाती हैं जो की ख़राब हो चुकी होती हैं और नीचे की नयी हेल्दी सेल्स इनकी जगह ले लेती हैं जो की ज़्यादा ब्राइट होती जिस की आपके होंठ पिंक और चमकदार दिखने लगते हैं।

2.. Beetroot Lip Balm

Dark lips

चुकंदर लाल कलर के होते हैं जो की आपके Dark Lips को एक ब्यूटीफ़ुल पिंक शेड देता हैं इसको बनाने के लिए चाहिए आपको 1. चम्मच beetroot जूस और 1 चम्मच virgin coconut oil अब इन दोनों चीजो को आपस में मिला लीजिए।

इसको आप एक काँच के छोटे से बॉक्स के अंदर रख दीजिए और इसको फ्रीज़ में स्टोर कर लीजिए इस Balm को रोज़ाना सोने से पहले आपको लगाना हैं इस से आपको आपके होंठ पिंक और नेचुरल दिखेंगे इसको रेगुलर्ली लगाने से आप देखेंगे आपके होंठ पिंक होने शुरू हो जाएँगे और इनके ड्राइनेस भी कम हो जायेंगी।

3.. Aloe Vera Gel

Dark lips

एलोवेरा के अंदर पाए जाने वाले हीलिंग प्रॉपर्टीज़ जो होती यह लिप्स को मॉइस्चर provide करते हैं और साथ ही साथ इसमें इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं जो की ड्राई लिप्स को रिपेयर करके हमारे लिप्स को सॉफ्ट और नैचुरली पिंक बनाते हैं तो ये एक बहुत ही सिंपल सी रेमेडी है जिसमे आपका कोई पैसा भी खर्च नहीं होगा।

इसको बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा के लीफ उसमे से आपको जेल को निकाल लेना हैं। वैसे आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐलोवेरा के जेल मिलते हैं लेकिन अगर आपको फ्रेश जेल मिल जाये तो ये बेस्ट होता हैं इस जेल को आप डायरेक्टली अपने लिप्स के ऊपर लगा सकते हैं रात को सोते टाइम रोज़ाना इस से आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे।

4.. Pomegranate Seeds Mask

Dark lips

अनार के बीज के अंदर कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो की होंठ की सेहत के लिए बहुत ही बढ़ीया होते है ये एंटीऑक्सीडेंट होंठ की त्वचा को पोषण करें और उनको नेचुरल कलर देता है इसको बनाने के लिए आपको चाहिये सूखे अनार के बीज और क्रीम।

सूखे अनार के बीज को पहले आपको पीस लेना है उसके बाद इसके अंदर थोड़ा सा मिल्क क्रीम डाल के एक पेस्ट जैसा आपको बना लेना है।

इस पेस्ट को अपने Dark Lips पर जेंटली अप्लाई कीजिए और क़रीब 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए उसके बाद हल्के हाथों से इसे स्क्रब कीजिए उसके बाद पानी से धो लीजिए वीक मे सिर्फ़ 2..3 बार आप इसको यूज़ करने हैं आपको इस से बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

5.. Lemon And Glycerine

Dark lips

Lemon और glycerine का कॉम्बिनेशन आपके लिप्स के लिये एक अमेजिंग ट्रीटमेंट हैं क्योंकि लेमन के अंदर कुछ नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं। जो लिप्स के डार्क स्पॉट को लाइट कर सकती हैं और glycerine जो हैं ये एक बेस्ट मॉइसराइज़र हैं जो कि आपके लिप्स को डीप हाइड्रेशन देता हैं और उन्हें कोमल बनाता हैं।

इसको बनाने के लिए आपको चाहिए बस थोड़ा सा लेमन जूस और थोड़ा सा glycerine इन दोनों चीजो को आपको बराबर मात्रा में लेना हैं और आपस में मिक्स कर लेना हैं और रात को सोने से पहले बस अपने Dark Lips के ऊपर इसको आप अप्लाई करके छोड़ देना हैं।आप अगर इसे रेगुलर्ली यूज़ करते हैं तो आप देखेंगे आपके लिप्स के ऊपर जो कालापन हैं वो सही होने लगेगा और आपके लिप्स पिंक होने लगेंगे।

Latest Post: Heeramandi Trailer Out: संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स पर पहली वेब सीरीज

इसे भी पढ़ें: जानिए 5 ऐसे जहरीले foods के बारे में जो जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं

Image Source: Freepik

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल