Best Places To Visit In Meghalaya In April 2024: आज हम जानेंगे भारत के बेहद ही खूबसूरत राज्य मेघालय के बारे में जिसे इसकी ख़ूबसूरती के कारण पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता हैं। मेघालय अपने सुंदर पहाड़ो ,झरनों, नादियो और घास के मैदानों के लिए जाना जाता हैं ।
यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह लेती हैं ।मेघालय का अर्थ होता हैं बादलों का निवास स्थान और यह आकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप बादलों के बीच में आ गए हो।
Best Places To Visit In Meghalaya In April 2024: जानिए मेघालय के 8 जगहों के बारे में जहाँ आप अप्रैल के महीने में घूम सकते हैं
तो आइए जानते हैं उन मेघालय के उन 8 जगहों के बारे में।
1..चेरापूंजी
चेरापूंजी मेघालय की एक ऐसी जगह हैं जहां पर बहुत ज़्यादा बारिश होती हैं। पहले ये जगह भारत में बारिश के मामले में पहले नंबर पर आती थी लेकिन अब भारत में सबसे ज़्यादा वर्षा वाला स्थान मासिनराम बन गया हैं जो कि चेरापूंजी से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं चेरापूंजी घूमने के लिये एक शानदार जगह हैं।
ये जगह अपने साफ़ सुथरा माहोल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ पर कई सारी प्राकृतिक जगह हैं घूमने के लिए जैसे की नोहकलिकाइ फ़ॉल्स , धुँधवाले पहाड़ ये सब यहाँ के खूबसूरत नज़ारे हैं।
2.. मासिनराम
मासिनराम मेघालय का एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। यहाँ दुनिया में सबसे ज़्यादा वर्षा होती हैं बारिश का लुफ्त उठाने वाले और प्राकृतिक प्रेमियों के लिये ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
यहाँ चारों तरफ़ बारिश और धुँध के बेहतरीन नज़ारे होते हैं। यहाँ लगभग साल भर बारिश होती हैं वैसे ये एक छोटा सा गाँव है, जो यहाँ होने वाली बारिश और प्राकृतिक नज़ारो के लिये प्रसिद्ध हैं ।
3.. शिलॉंग
मेघालय की राजधानी शिलॉंग भी एक सुन्दर हिलस्टेशन है। ये शहर समुद्रतल से लगभग 1500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। शिलॉंग हिलस्टेशन को बादलो का निवास स्थान भी कहा जाता है।
अपनी सुंदर पहाड़ी घाटियों के कारण इसे पूर्व का स्कॉटलैण्ड कहा जाता हैं। शिलॉंग के ख़ान पान और वास्तु कला में ब्रिटिश झलक देखने को मिलती हैं इसलिए यहाँ की तुलना स्कॉटलैंड से कि जाती है। मॉनसून के मौसम में ये जगह इतनी खूबसूरत होती है कि सभी का मन खिल उठता है। ।
4..मावलिननांग गांव।
मेघालय का मावलिननांग गांव घूमने के लिए बेहतर जगह है। इस गाँव को 2003 में एशिया का सबसे साफ़ सुथरा गांव होने का दर्जा मिला था इसलिए लोग यहाँ ये देखने के लिए आते हैं ।
5..नोहकलिकाई वॉटरफॉल
मेघालय का नोहकलिकाई वॉटरफॉल यहाँ सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले स्थानो में से एक हैं और ये दुनिया का चौथा सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है। इस झरने की ऊँचाई 335 मीटर हैं इस खूबसूरत वाटरफॉल को देखने के लिए देश विदेश से लोग यहाँ आते हैं ।
6..डॉकी झील।
मेघालय में वैसे तो कई सारे लेक हैं लेकिन इनमें से जो सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध हैं वो हैं डॉकी झील। ये झील भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित हैं और यहाँ से यहाँ पर नाव की सवारी करना पर्यटकों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आता हैं ।
7.. हाथी झरना ।
मेघालय के प्रसिद्ध वॉटरफॉल में से एक हैं हाथी झरना। इसकी आकृति हाथी के तरह होने के कारण अंग्रेजों ने इसको एलीफैंट वॉटरफॉल नाम दिया था। ये जगह शांत और स्वर्ग के समान हैं शांति में फ़ैमिली या दोस्तों के साथ वक़्त बिताने के लिए यें एक सबसे बेहतर जगह हैं ।
8.. उमियम झील
ये झील एक मानव निर्मित झील हैं जो की शिलॉंग से 15 किलो मीटर दूर है। ये जगह एक शानदार पिकनिक स्पॉट हैं यहाँ आप मेघालय के खूबसूरत वादियों को देखते हुए बोटिंग का मज़ा भी ले सकते हैं।
जानिए मेघालय में होने वाली स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल के बारे में
Best Places To Visit In Meghalaya In April 2024: आज (5 अप्रैल) को स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में कई स्थानों पर किया जाएगा। निम्नलिखित गाँवों में होगा आयोजन-
- सिंटुंग
- नोहोन
- उकातिह
- सोहालिया
- बाल्डिंग्रे
- दारेचिकग्रे
- दुरकतरंग्रे
यहाँ पर स्ट्रॉबेरी महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों और संगीत प्रस्तुतियों के साथ-साथ पौधों से स्ट्रॉबेरी तोड़ने, उनसे वाइन और जैम बनाने आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें पर्यटक भी स्थानीय स्ट्रॉबेरी बागानों को देखने और खरीदने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
मेघालय में स्थित स्ट्रॉबेरी महोत्सव 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन पर्यटन और कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य है मेघालय की रसीली स्ट्रॉबेरी की लोकप्रियता को बढ़ाना, जो पूरे देश में पसंद किया जाता है। पर्यटक इस महोत्सव में स्थानीय स्ट्रॉबेरी बागानों को देखने और इनका आनंद लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।
Image Source: Wikipedia, Unsplash
Latest Post: उत्तराखंड में स्थित चार धाम और कुछ तथ्य
इसे भी पढ़ें: सबसे ठंडे महाद्वीप अंटार्टिका के बारे में हैरान कर देने वाले रहस्य
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।