Best Phones Under 15000 in December 2024: आजकल हर महीने ही एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर कंपनियां बजट स्मार्टफोन को ज्यादा प्राथमिकता दे रही हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लोग हैं। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां 10 हजार से 15 हजार के बजट में एक से एक स्मार्टफोन पेश कर रही हैं।
इन फोन में ऐसे फीचर्स होते हैं कि आप भी सोच में पड़ जायेंगे कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाय और कौन सा नहीं। ऐसे में इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी।
Best Phones Under 15000 in December 2024: दिसंबर में लॉन्च हुए बेहतरीन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन
iQOO Z9x
अगर आप भी बजट फ्रेंडली और पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो iQOO का यह स्मार्टफोन आपके लिए ही है। अपने बेहतरीन डिजाइन, बढ़िया बैटरी बैकअप के दम पर यह सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस स्मार्टफोन में ऑडियो जैक के साथ साथ AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलता है, जो इस प्राइस रेंज के फोन्स में कम ही आता है।
Vivo T3x
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.72 इंच के LCD डिसप्ले के साथ आता है। अगर आप फोटोज खींचने के शौकीन हैं तो वीवो का यह फोन आपके लिए बेस्ट है। वहीं जो लोग गेम खेलना पसंद करते हैं, उनके लिए Vivo T3x में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 का प्रोसेसर लगा हुआ है।
यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है और फोन को अधिक देर तक यूज करने पर गर्म होने से बचाता है। अपने शानदार डिजाइन और गेमिंग परफॉर्मेंस के अलावा बजट फ्रेंडली फोन होने की वजह से यह एक बेस्ट ऑप्शन है। (Best Phones Under 15000 in December 2024)
Moto G64
पिछले कुछ सालों में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में बजट फ्रेंडली कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनके फीचर्स तो कमाल के हैं ही, परफॉर्मेंस में भी ये काफी अच्छे हैं। दिसंबर के महीने में मोटोरोला का नया और बेहतरीन Moto G64 लॉन्च हो गया है। इसके कुछ विशेष फीचर्स की बात करें तो इसके बैक का मैट फिनिश एक प्रीमियम फील देता है।
यह वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है। इसका मतलब है कि हल्की बारिश का या पानी में गिरने से इस फोन की परफॉर्मेंस पर विशेष असर नहीं पड़ेगा। परंतु स्मार्टफोन को पानी से बचा कर रखना बेहतर होता है। मोटोरोला के फोन की एक खास बात होती है कि इसके फिंगरप्रिंट सेंसर काफी अच्छे से काम करते हैं।
CMF Phone 1
Nothing ब्रांड गेमिंग और मल्टीटास्किंग वाले स्मार्टफोन की वजह से यूथ में जाना जाता है। अपने इस नए CMF Phone 1 मॉडल के साथ ही Nothing बजट सेगमेंट में एंट्री कर रहा है। इस स्मार्टफोन का बैक पैनल स्क्रू पर टाइट किया हुआ है और इसको बाहर से ही खोल कर आसानी से बदला जा सकता है।
Best Phones Under 15000 in December 2024: मीडियाटेक के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन गेमिंग में एवरेज है। हालांकि 15 हजार के बजट में आपको BGMI को सपोर्ट करने वाले चुनिंदा फोन ही देखने को मिलते हैं। एक नॉर्मल यूजर के लिए यह फोन बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
Xiaomi Redmi 13
भारत में अब ज्यादातर लोग 4G से 5G पर अपग्रेड हो रहे हैं। ऐसे में Xiaomi ने अपने कई स्मार्टफोन को भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया है। इसमें से दिसंबर में इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है। इसकी खूबियों की बात करें तो बेहद हल्का यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में फास्ट HyperOS इनबिल्ट है जो रेडमी 13 की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। साथ ही 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 108 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ Redmi 13 5G स्मार्टफोन आता है। पानी से बचाने में कारगर बेहतरीन IP53 टेक्नोलॉजी के अलावा 3.5 mm ऑडियो जैक भी है।
अगर बात प्रोसेसर की करें तो इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो गेमिंग के अलावा बेहतरीन वीडियो और ऐप परफॉर्मेंस प्रोवाइड कराता है। नॉर्मल गेमिंग के लिए यह स्मार्टफोन एक बढ़िया ऑप्शन है। (Best Phones Under 15000 in December 2024)
OPPO K12x
आज भी भारत में हजारों ऐसे स्मार्टफोन यूजर हैं जिन्हें ओप्पो और वीवो के फोन काफी पसंद आते हैं। इसका एक रीजन यह भी है कि इन स्मार्टफोन से फोटोज बहुत ही अच्छी क्वालिटी की खींची जा सकती हैं। ऐसे में अगर आपको भी OPPO के स्मार्टफोन पसंद हैं तो दिसंबर में OPPO K12x को इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स की वजह से खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बहुत ही पतला बनाया है जिससे ये काफी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है। 32 मेगापिक्सल के कैमरे से फोटोज दिन में काफी अच्छी आती हैं। गेमिंग परफॉर्मेंस में यह दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में एवरेज ही है। (Best Phones Under 15000 in December 2024)
45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ ही इस फोन की बैटरी लाइफ बेहतरीन है। बहुत ज्यादा गेमिंग का यूज ना करने पर इस फोन की बैटरी दो दिन तक चल सकती है। अगर आपको डेली यूज के लिए और बढ़िया बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए तो आप OPPO K12x को ले सकते हैं।
ये सभी स्मार्टफोन दिसंबर के महीने में खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा भी मार्केट में Samsung, One Plus के भी स्मार्टफोन मौजूद हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
इमेज क्रेडिट: MySmartPrice
नहीं रहे मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।