TheRapidKhabar

Best Laptops Under 50000 in 2024 – पचास हज़ार के बजट में बेस्ट लैपटॉप

Best Laptops Under 50000 in 2024 – पचास हज़ार के बजट में बेस्ट लैपटॉप

Best Laptops Under 50000

Best Laptops Under 50000 in 2024: क्या आप 50000 से कम कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप सर्च कर रहे हैं? आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ अच्छे और बढ़िया लैपटॉप के बारे में बतायेंगे। एक हाई स्पीड और बढ़िया विशेषताओं वाला लैपटॉप आपके काम को आसान बना देता है जिससे आप अपने काम को बहुत ही जल्दी पूरा कर सकते हैं।

आज की तेज रफ़्तार जिंदगी में यदि हमें टेक्निक के साथ साथ चलना है तो अच्छे और तेज चलने वाले उपकरणों का उपयोग बहुत ही जरूरी है। परन्तु बाज़ार में हमें इतने सारे ऑप्शन्स मिलते हैं कि, हम खरीदने कुछ और जाते है और दुकानदार हमें कुछ और ही सामान बेच देता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ तेज और बढ़िया चलने वाले  laptops की लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं, जिससे आप को कोई Confusion ना हो और आप अपने लिए एक सही Laptop खरीद सकें।

एक अच्छा Laptop खरीदने से पहले हम सभी को कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइये कुछ महत्वपूर्ण बातों पर बात करते हैं, जिससे आपको एक बढ़िया लैपटॉप खरीदने में मदद मिलेगी।

Best laptops under 50000 in 2024

अपनी जरूरतों को समझना

एक Laptop खरीदने से पहले यह पता लगाना जरूरी है कि आपकी मुख्य ज़रूरत क्या है। क्या आप एक छात्र हैं या आप एक प्रोग्रामर है या आप एक ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल हैं। आप एक ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर हैं या गेम खेलने वाले Gamer हैं। यह पता लगाना बहुत ही जरूरी है कि आपकी जरूरत किस तरह की है।

यदि आप एक प्रोफेशनल  फोटोग्राफर हैं  तो आपको एक हाई रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो को एडिट करने की जरूरत पडेगी और यदि आप एक प्रोग्रामर हैं तो कोड को लिखने और टेस्ट करने के लिये एक बेहतरीन प्रोसेसर वाले लैपटॉप की जरूरत होगी जिसमे कम से कम 8 जीबी से लेकर 32 जीबी तक का रैम जरूर हो।

एक Gamer को वैसे तो डेस्कटॉप लेना चाहिए क्यूकि लेटेस्ट गेम्स डेस्कटॉप पर बढ़िया से चलते हैं। लेकिन अगर आप Laptop खरीद रहे हैं और Game भी खेलना चाहते हैं तो आपको एक ऐसे Laptop की जरूरत पड़ेगी जिसमे अधिक Ram , एक अच्छा Processor,  स्पीड के लिए लेटेस्ट SSD और Graphics Card जरूर हो।

ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की अलग जरूरत होती है। उनको एडिटिंग के लिए कई तरह के Softwares को यूज़ करना पड़ता है और वो सब एक ही लैपटॉप में चल सकें, ऐसे बहुत कम ही लैपटॉप बाजार में मौजूद हैं। यदि आप अपनी जरूरतों को पहले से ही स्पष्ट कर लेते हैं तो आप अपने लिए एक बेहतरीन Laptop को खरीद सकते हैं।

परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान देना

50000 से कम दाम के लैपटॉप को खरीदते समय Laptop की  परफॉरमेंस को जरूर चेक करना चाहिए। मल्टीटास्किंग और तेज़ परफॉरमेंस आपको यह बताता है कि यह लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। आप चाहे एक एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर चला रहे हों या गेमिंग कर रहे हों, लैपटॉप की परफॉरमेंस आपके उपयोग करने के अनुभव को बढ़ा देता है।

आप जब भी Laptop ख़रीदे तो उसकी परफॉरमेंस को जरूर चेक कीजिए, क्यूकि एक बेहतरीन लैपटॉप रोज रोज नहीं ख़रीदा जाता है।

डिस्प्ले और ग्राफिक्स

लैपटॉप की डिस्प्ले की क्वालिटी इस बात पर बड़ा प्रभाव डालती  है कि आप किसी भी वेबसाइट को, फोटो को, ग्राफ़िक्स को, किसी वीडियो को कितनी अच्छी और क्लियर तरह से देख सकते हैं। यदि आप लैपटॉप की स्क्रीन को देखते हुए देर तक काम करते हैं तो आंखों पर प्रेशर को कम करने के लिए स्पष्ट डिस्प्ले वाला मॉडल चुन सकते हैं।

इसके अलावा, बेहतर ग्राफ़िक्स वाले लैपटॉप को और स्मूथ गेमप्ले के लिए, अलग अलग तरह के लैपटॉप को अपने लिए चुन सकते हैं। मार्केट में तरह तरह के लैपटॉप्स अवेलेबल हैं। गेमिंग या ग्राफिक डिज़ाइन के लिए Laptop ले रहे हैं तो स्पेशल ग्राफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप को प्राथमिकता दीजिए।

पोर्टेबिलिटी और बैटरी लाइफ

यदि आप अक्सर यात्रा करते रहते हैं तो आपको एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जो ले जाने में कम वजनी और अच्छी बैटरी लाइफ वाला हो। ऐसे लैपटॉप को खरीदे जो पतले और हल्के हों ताकि आप उन्हें आसानी से अपने बैकपैक के साथ ले जा सकें।

इसके अलावा आपको एक अच्छी बैटरी वाले लैपटॉप को जरूर प्राथमिकता देनी चाहिए, क्यूकि आप अक्सर यात्रा कर रहे होते हैं और आपको अपने लैपटॉप को बार बार चार्ज करने के लिए लाइट की जरूरत पड़ सकती है।

अच्छी स्टोरेज का होना 

आपकी डेली की फ़ाइलों और कई सॉफ्टवेयर्स के इन्स्टॉल होने के कारण आपके लैपटॉप के अंदर एक अच्छी  स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है। आज कल के लेटेस्ट लैपटॉप में एक बेहतरीन स्टोरेज होती है जो हमारे रोज के कामों को आसान बनाने में मदद करती है।

सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी), पुरानी हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) की तुलना में तेज,डाटा को कॉपी करने में बेहतर होती है और ये आजकल सभी लैपटॉप्स में आती है। लैपटॉप के फ़ास्ट बूट टाइम और बेहतर परफॉरमेंस के लिए एसएसडी स्टोरेज वाला लैपटॉप ही ख़रीदें।

मजबूत और टिकाऊ 

आज कल लोग ज्यादा सफर करते हैं और अपने गैजेट्स को साथ लेकर चलते हैं, इसलिए आपको एक मजबूत लैपटॉप खरीदना बेहद जरूरी है। एक ठोस और मजबूत बॉडी वाला लैपटॉप ज्यादा लम्बे समय तक चलता है और थोड़ा-बहुत गिरने पर ज्यादा नुकसान नहीं होता है।

इसका फायदा ये होता है कि आपने 50 हज़ार लगा कर जो लैपटॉप लिया है, वो कई वर्षों तक सुरक्षित रहता है और ज्यादा चलता है। आप और अधिक सुविधा के लिए, एक बढ़िया की-बोर्ड और टच स्क्रीन वाला लैपटॉप भी खरीद सकते हैं।

कनेक्टिविटी के कई ऑप्शंस

आज-कल के लैपटॉप्स में कनेक्टिविटी के कई बेहतरीन ऑप्शंस मिलते हैं। अलग अलग एडॉप्टर को लेने से बचने के लिए, आपको एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जिसमें आपके कई डिवाइस बहुत ही आसानी से इस्तेमाल हो सकें।

इसके लिए यूएसबी टाइप -सी, एचडीएमआई और एसडी कार्ड रीडर जैसे कई पोर्ट आपके लैपटॉप में होने चाहिए।

ब्रॉन्ड वैल्यू और कस्टमर सपोर्ट 

लैपटॉप खरीदते समय हम सभी को एक ब्रॉन्ड वाले लैपटॉप को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही हमे उस ब्रॉन्ड के कस्टमर सपोर्ट की सेवाओं को भी चेक करना चाहिए क्यूकि लैपटॉप में कोई दिक्कत होने पर कस्टमर सपोर्ट से ही हम सबसे पहले सहायता लेते हैं।

कुल मिलाकर एक अच्छे और विश्वसनीय ब्रॉन्ड के लैपटॉप को ही खरीदने में समझदारी है।

बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट 

नए और अच्छे लैपटॉप मॉडल को खरीदने में पैसा लगता है, परन्तु हमें सस्ते और हमारी जरूरत के हिसाब से ऐसे कई लैपटॉप मार्केट में मिल जायेंगे जो बहुत ही बढ़िया होते हैं। अगर आप अच्छे से जानकारी लेकर लैपटॉप ख़रीदेंगे तो 50 हज़ार रूपये से कम कीमत में ऐसा लैपटॉप पा सकते हैं जो आपके बजट में आपकी जरूरत के सारे टास्क को बड़ी ही आसानी से कर सकता है।

हम यहाँ कुछ लैपटॉप्स की लिस्ट दे रहे हैं। आप इनमें से अपने उपयोग के हिसाब से लैपटॉप खरीद सकते हैं।

Best Laptops Under 50000 in 2024

  • ASUS Vivobook 15 OLED
  • Lenovo IdeaPad Gaming 3
  • ASUS TUF Gaming F15
  • MSI Modern 14 A10M-460
  • HP Victus Gaming
  • HONOR MagicBook 14
  • HP Laptop 15s

 

ये सभी लैपटॉप की लिस्ट TheRapidKhabar टीम की रिसर्च के बाद पोस्ट की जा रही है। इसका किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है।

ASUS Vivobook 15 OLED:

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में पहला लैपटॉप ASUS Vivobook 15 OLED – ASUS कंपनी का एक बेहतरीन लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal ASUS Vivobook 15 OLED
Operating System Windows 11 Home
Ram Up to 16GB DDR4
Storage 512GB M.2 NVMe™ PCIe® 4.0 SSD
Processor Intel® Core™ i5-13500H Processor 2.6 GHz
Display 39.62cm (15.6), FHD (1920 x 1080) OLED 16:9 aspect ratio
Graphics Intel Iris Xe Graphics
Special Features x USB 2.0 Type-A, 1x USB 3.2 Gen 1 Type-C support power delivery,
2x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 1x HDMI 1.4, 1x 3.5mm Combo Audio Jack, 1x DC-in
Connectivity Wi-Fi 6E(802.11ax) (Dual band) 1*1 + Bluetooth® 5.3 Wireless Card
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price  ₹ 48,990.00 (price may vary, check on stores)

Lenovo IdeaPad Gaming 3

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में दूसरा लैपटॉप Lenovo IdeaPad Gaming 3 है। यह लेनोवो कंपनी का एक बढ़िया लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal Lenovo IdeaPad Gaming 3
Operating System Windows 11
Ram Up to 32GB
Storage Up to 1TB M.2 PCIe SSD
Processor AMD Ryzen™ 5000 H-Series
Display 39.62cms (15.6) FHD (1920 x 1080) IPS, 300 nits, 165Hz, 100% sRGB
Graphics NVIDIA® GeForce RTX™ 30 Series Laptop GPU
Connectivity 2 x 2 WiFi 802.11ax, Bluetooth® 5.0
Special Features 4-zone RGB keyboard, double the airflow up to four heat pipes
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹48,791 (price may vary, check on stores)


ASUS TUF Gaming F15

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में तीसरा लैपटॉप ASUS TUF Gaming F15 है। यह आसुस कंपनी का एक गेमिंग लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal ASUS TUF Gaming F15
Operating System Windows 10 Home (Free upgrade to Windows 11)
Ram 8GB DDR5-4800, SO-DIMM x 2 slots, Max Capacity 64GB
Storage 1TB 5400RPM 2.5″ SATA HDD, 512GB M.2 NVMe™ PCIe® 3.0 SSD, Supports upto Gen 4 SSD
Processor Intel® Core™ i7-10870H Processor 2.2 GHz
Display (39.62cm)15.6-inch, FHD (1920 x 1080) 16:9, Value IPS-level, anti-glare display
Graphics NVIDIA® GeForce RTX™ 3050 Laptop GPU
Special Features Backlit Chiclet Keyboard 1-Zone RGB Touchpad, 1x USB 3.2 Gen 2 Type-C support DisplayPort™ / G-SYNC
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price  ₹ 49,990 (price may vary, check on stores)

MSI Modern 14 A10M-460

MSI Modern 14 A10M-460 को हम Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में चौथे नंबर पर रख सकते हैं। यह लैपटॉप MSI कंपनी का एक टॉप क्लास का लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal MSI Modern 14 A10M-460
Operating System Windows 10 PRO
Ram 8 GB DDR4
Storage HDD 512GB NV Me SSD 8GB (8G*1)DDR4 2666MHz 1 Sockets; Max Memory 32GB
Processor Intel Core i5-10210U 1. 6 – 4. 2GHz Intel 9560 Jefferson Peak
Graphics NVIDIA GeForce Graphics
Resolution True Color Technology
Special Features USB 3. 2 Gen 1 Type C *2 USB 3. 2 Gen1 *2 White backlight 84 Key 720p HD Webcam
Where to Buy Buy Amazon Store
Check Price ₹46,000 (price may vary, check on stores)

HP Victus Gaming

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में पाँचवा लैपटॉप  HP Victus Gaming है। यह HP कंपनी का एक अच्छे लुक वाला लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal HP Victus Gaming
Operating System Windows 11 Home Single Language
Ram 8 GB RAM DDR4
Storage 512 GB PCIe® NVMe™ SSD Hard drive
Processor AMD Ryzen™ 5 processor
Display 39.6 cm (15.6) diagonal FHD display
Graphics AMD Radeon™ RX 6500M Graphics
Special Features Backlit keyboard with numeric keypad/Wide Vision 720p HD camera/B&O Speakers
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹49,299 (price may vary, check on stores)

HONOR MagicBook 14

HONOR MagicBook 14 हमारी Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में छठे नंबर पर आता है। यह लैपटॉप HONOR कंपनी का द्वारा बनाया गया है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal HONOR MagicBook 14
Operating System Windows 11 Home
Ram 16GB dual-channel LPDDR5
Storage 1 TB SSD
Processor 13th Generation Intel® Core™ i5-13500H Processors
Display 2.5K 120Hz HONOR HD FullView Display
Graphics Intel Iris® X Graphics
Special Features Dual fan design, free switch between Smart/High-Powered modes, Multiple Ports Available
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price (price may vary, check on stores)

HP Laptop 15s

HP Laptop 15s – HP कंपनी का एक बेहतरीन लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal HP Laptop 15s
Operating System Windows 11 Home
Ram 16 GB DDR4-3200 RAM
Storage 512 GB SSD Hard drive
Processor AMD Ryzen™ 5 processor
Display 39.6 cm (15.6) diagonal, FHD display
Graphics AMD Radeon™ Graphics
Special Features Backlit Keyboard with numeric keypad, True Vision 720p HD camera
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹49,499 (price may vary, check on stores)

 


इमेज क्रेडिट: Images by All Brand Websites

और पढ़ें: 5 things to do to Wake Up Early – सुबह जल्दी उठने के लिए 5 जरूरी बातें

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल