Connect with us

टेक्नोलॉजी

Best Laptops Under 50000 in 2024 – पचास हज़ार के बजट में बेस्ट लैपटॉप

Published

on

By

Best Laptops Under 50000

Best Laptops Under 50000 in 2024: क्या आप 50000 से कम कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप सर्च कर रहे हैं? आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ अच्छे और बढ़िया लैपटॉप के बारे में बतायेंगे। एक हाई स्पीड और बढ़िया विशेषताओं वाला लैपटॉप आपके काम को आसान बना देता है जिससे आप अपने काम को बहुत ही जल्दी पूरा कर सकते हैं।

आज की तेज रफ़्तार जिंदगी में यदि हमें टेक्निक के साथ साथ चलना है तो अच्छे और तेज चलने वाले उपकरणों का उपयोग बहुत ही जरूरी है। परन्तु बाज़ार में हमें इतने सारे ऑप्शन्स मिलते हैं कि, हम खरीदने कुछ और जाते है और दुकानदार हमें कुछ और ही सामान बेच देता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ तेज और बढ़िया चलने वाले  laptops की लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं, जिससे आप को कोई Confusion ना हो और आप अपने लिए एक सही Laptop खरीद सकें।

एक अच्छा Laptop खरीदने से पहले हम सभी को कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइये कुछ महत्वपूर्ण बातों पर बात करते हैं, जिससे आपको एक बढ़िया लैपटॉप खरीदने में मदद मिलेगी।

Best Laptops Under 50000 in 2024

अपनी जरूरतों को समझना

Advertisement

एक Laptop खरीदने से पहले यह पता लगाना जरूरी है कि आपकी मुख्य ज़रूरत क्या है। क्या आप एक छात्र हैं या आप एक प्रोग्रामर है या आप एक ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल हैं। आप एक ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर हैं या गेम खेलने वाले Gamer हैं। यह पता लगाना बहुत ही जरूरी है कि आपकी जरूरत किस तरह की है।

यदि आप एक प्रोफेशनल  फोटोग्राफर हैं  तो आपको एक हाई रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो को एडिट करने की जरूरत पडेगी और यदि आप एक प्रोग्रामर हैं तो कोड को लिखने और टेस्ट करने के लिये एक बेहतरीन प्रोसेसर वाले लैपटॉप की जरूरत होगी जिसमे कम से कम 8 जीबी से लेकर 32 जीबी तक का रैम जरूर हो।

एक Gamer को वैसे तो डेस्कटॉप लेना चाहिए क्यूकि लेटेस्ट गेम्स डेस्कटॉप पर बढ़िया से चलते हैं। लेकिन अगर आप Laptop खरीद रहे हैं और Game भी खेलना चाहते हैं तो आपको एक ऐसे Laptop की जरूरत पड़ेगी जिसमे अधिक Ram , एक अच्छा Processor,  स्पीड के लिए लेटेस्ट SSD और Graphics Card जरूर हो।

ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की अलग जरूरत होती है। उनको एडिटिंग के लिए कई तरह के Softwares को यूज़ करना पड़ता है और वो सब एक ही लैपटॉप में चल सकें, ऐसे बहुत कम ही लैपटॉप बाजार में मौजूद हैं। यदि आप अपनी जरूरतों को पहले से ही स्पष्ट कर लेते हैं तो आप अपने लिए एक बेहतरीन Laptop को खरीद सकते हैं।

परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान देना

50000 से कम दाम के लैपटॉप को खरीदते समय Laptop की  परफॉरमेंस को जरूर चेक करना चाहिए। मल्टीटास्किंग और तेज़ परफॉरमेंस आपको यह बताता है कि यह लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। आप चाहे एक एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर चला रहे हों या गेमिंग कर रहे हों, लैपटॉप की परफॉरमेंस आपके उपयोग करने के अनुभव को बढ़ा देता है।

Advertisement

आप जब भी Laptop ख़रीदे तो उसकी परफॉरमेंस को जरूर चेक कीजिए, क्यूकि एक बेहतरीन लैपटॉप रोज रोज नहीं ख़रीदा जाता है।

डिस्प्ले और ग्राफिक्स

लैपटॉप की डिस्प्ले की क्वालिटी इस बात पर बड़ा प्रभाव डालती  है कि आप किसी भी वेबसाइट को, फोटो को, ग्राफ़िक्स को, किसी वीडियो को कितनी अच्छी और क्लियर तरह से देख सकते हैं। यदि आप लैपटॉप की स्क्रीन को देखते हुए देर तक काम करते हैं तो आंखों पर प्रेशर को कम करने के लिए स्पष्ट डिस्प्ले वाला मॉडल चुन सकते हैं।

इसके अलावा, बेहतर ग्राफ़िक्स वाले लैपटॉप को और स्मूथ गेमप्ले के लिए, अलग अलग तरह के लैपटॉप को अपने लिए चुन सकते हैं। मार्केट में तरह तरह के लैपटॉप्स अवेलेबल हैं। गेमिंग या ग्राफिक डिज़ाइन के लिए Laptop ले रहे हैं तो स्पेशल ग्राफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप को प्राथमिकता दीजिए।

पोर्टेबिलिटी और बैटरी लाइफ

यदि आप अक्सर यात्रा करते रहते हैं तो आपको एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जो ले जाने में कम वजनी और अच्छी बैटरी लाइफ वाला हो। ऐसे लैपटॉप को खरीदे जो पतले और हल्के हों ताकि आप उन्हें आसानी से अपने बैकपैक के साथ ले जा सकें।

इसके अलावा आपको एक अच्छी बैटरी वाले लैपटॉप को जरूर प्राथमिकता देनी चाहिए, क्यूकि आप अक्सर यात्रा कर रहे होते हैं और आपको अपने लैपटॉप को बार बार चार्ज करने के लिए लाइट की जरूरत पड़ सकती है।

Advertisement

अच्छी स्टोरेज का होना 

आपकी डेली की फ़ाइलों और कई सॉफ्टवेयर्स के इन्स्टॉल होने के कारण आपके लैपटॉप के अंदर एक अच्छी  स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है। आज कल के लेटेस्ट लैपटॉप में एक बेहतरीन स्टोरेज होती है जो हमारे रोज के कामों को आसान बनाने में मदद करती है।

सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी), पुरानी हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) की तुलना में तेज,डाटा को कॉपी करने में बेहतर होती है और ये आजकल सभी लैपटॉप्स में आती है। लैपटॉप के फ़ास्ट बूट टाइम और बेहतर परफॉरमेंस के लिए एसएसडी स्टोरेज वाला लैपटॉप ही ख़रीदें।

मजबूत और टिकाऊ 

आज कल लोग ज्यादा सफर करते हैं और अपने गैजेट्स को साथ लेकर चलते हैं, इसलिए आपको एक मजबूत लैपटॉप खरीदना बेहद जरूरी है। एक ठोस और मजबूत बॉडी वाला लैपटॉप ज्यादा लम्बे समय तक चलता है और थोड़ा-बहुत गिरने पर ज्यादा नुकसान नहीं होता है।

इसका फायदा ये होता है कि आपने 50 हज़ार लगा कर जो लैपटॉप लिया है, वो कई वर्षों तक सुरक्षित रहता है और ज्यादा चलता है। आप और अधिक सुविधा के लिए, एक बढ़िया की-बोर्ड और टच स्क्रीन वाला लैपटॉप भी खरीद सकते हैं।

कनेक्टिविटी के कई ऑप्शंस

आज-कल के लैपटॉप्स में कनेक्टिविटी के कई बेहतरीन ऑप्शंस मिलते हैं। अलग अलग एडॉप्टर को लेने से बचने के लिए, आपको एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जिसमें आपके कई डिवाइस बहुत ही आसानी से इस्तेमाल हो सकें।

Advertisement

इसके लिए यूएसबी टाइप -सी, एचडीएमआई और एसडी कार्ड रीडर जैसे कई पोर्ट आपके लैपटॉप में होने चाहिए।

ब्रॉन्ड वैल्यू और कस्टमर सपोर्ट 

लैपटॉप खरीदते समय हम सभी को एक ब्रॉन्ड वाले लैपटॉप को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही हमे उस ब्रॉन्ड के कस्टमर सपोर्ट की सेवाओं को भी चेक करना चाहिए क्यूकि लैपटॉप में कोई दिक्कत होने पर कस्टमर सपोर्ट से ही हम सबसे पहले सहायता लेते हैं।

कुल मिलाकर एक अच्छे और विश्वसनीय ब्रॉन्ड के लैपटॉप को ही खरीदने में समझदारी है।

बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट 

नए और अच्छे लैपटॉप मॉडल को खरीदने में पैसा लगता है, परन्तु हमें सस्ते और हमारी जरूरत के हिसाब से ऐसे कई लैपटॉप मार्केट में मिल जायेंगे जो बहुत ही बढ़िया होते हैं। अगर आप अच्छे से जानकारी लेकर लैपटॉप ख़रीदेंगे तो 50 हज़ार रूपये से कम कीमत में ऐसा लैपटॉप पा सकते हैं जो आपके बजट में आपकी जरूरत के सारे टास्क को बड़ी ही आसानी से कर सकता है।

हम यहाँ कुछ लैपटॉप्स की लिस्ट दे रहे हैं। आप इनमें से अपने उपयोग के हिसाब से लैपटॉप खरीद सकते हैं।

Advertisement

Best Laptops Under 50000 in 2024

  • ASUS Vivobook 15 OLED
  • Lenovo IdeaPad Gaming 3
  • ASUS TUF Gaming F15
  • MSI Modern 14 A10M-460
  • HP Victus Gaming
  • HONOR MagicBook 14
  • HP Laptop 15s

 

ये सभी लैपटॉप की लिस्ट TheRapidKhabar टीम की रिसर्च के बाद पोस्ट की जा रही है। इसका किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है।

ASUS Vivobook 15 OLED:

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में पहला लैपटॉप ASUS Vivobook 15 OLED – ASUS कंपनी का एक बेहतरीन लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal ASUS Vivobook 15 OLED
Operating System Windows 11 Home
Ram Up to 16GB DDR4
Storage 512GB M.2 NVMe™ PCIe® 4.0 SSD
Processor Intel® Core™ i5-13500H Processor 2.6 GHz
Display 39.62cm (15.6), FHD (1920 x 1080) OLED 16:9 aspect ratio
Graphics Intel Iris Xe Graphics
Special Features x USB 2.0 Type-A, 1x USB 3.2 Gen 1 Type-C support power delivery,
2x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 1x HDMI 1.4, 1x 3.5mm Combo Audio Jack, 1x DC-in
Connectivity Wi-Fi 6E(802.11ax) (Dual band) 1*1 + Bluetooth® 5.3 Wireless Card
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price  ₹ 48,990.00 (price may vary, check on stores)

Lenovo IdeaPad Gaming 3

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में दूसरा लैपटॉप Lenovo IdeaPad Gaming 3 है। यह लेनोवो कंपनी का एक बढ़िया लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Advertisement
Modal Lenovo IdeaPad Gaming 3
Operating System Windows 11
Ram Up to 32GB
Storage Up to 1TB M.2 PCIe SSD
Processor AMD Ryzen™ 5000 H-Series
Display 39.62cms (15.6) FHD (1920 x 1080) IPS, 300 nits, 165Hz, 100% sRGB
Graphics NVIDIA® GeForce RTX™ 30 Series Laptop GPU
Connectivity 2 x 2 WiFi 802.11ax, Bluetooth® 5.0
Special Features 4-zone RGB keyboard, double the airflow up to four heat pipes
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹48,791 (price may vary, check on stores)


ASUS TUF Gaming F15

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में तीसरा लैपटॉप ASUS TUF Gaming F15 है। यह आसुस कंपनी का एक गेमिंग लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal ASUS TUF Gaming F15
Operating System Windows 10 Home (Free upgrade to Windows 11)
Ram 8GB DDR5-4800, SO-DIMM x 2 slots, Max Capacity 64GB
Storage 1TB 5400RPM 2.5″ SATA HDD, 512GB M.2 NVMe™ PCIe® 3.0 SSD, Supports upto Gen 4 SSD
Processor Intel® Core™ i7-10870H Processor 2.2 GHz
Display (39.62cm)15.6-inch, FHD (1920 x 1080) 16:9, Value IPS-level, anti-glare display
Graphics NVIDIA® GeForce RTX™ 3050 Laptop GPU
Special Features Backlit Chiclet Keyboard 1-Zone RGB Touchpad, 1x USB 3.2 Gen 2 Type-C support DisplayPort™ / G-SYNC
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price  ₹ 49,990 (price may vary, check on stores)

MSI Modern 14 A10M-460

MSI Modern 14 A10M-460 को हम Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में चौथे नंबर पर रख सकते हैं। यह लैपटॉप MSI कंपनी का एक टॉप क्लास का लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Advertisement
Modal MSI Modern 14 A10M-460
Operating System Windows 10 PRO
Ram 8 GB DDR4
Storage HDD 512GB NV Me SSD 8GB (8G*1)DDR4 2666MHz 1 Sockets; Max Memory 32GB
Processor Intel Core i5-10210U 1. 6 – 4. 2GHz Intel 9560 Jefferson Peak
Graphics NVIDIA GeForce Graphics
Resolution True Color Technology
Special Features USB 3. 2 Gen 1 Type C *2 USB 3. 2 Gen1 *2 White backlight 84 Key 720p HD Webcam
Where to Buy Buy Amazon Store
Check Price ₹46,000 (price may vary, check on stores)

HP Victus Gaming

Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में पाँचवा लैपटॉप  HP Victus Gaming है। यह HP कंपनी का एक अच्छे लुक वाला लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal HP Victus Gaming
Operating System Windows 11 Home Single Language
Ram 8 GB RAM DDR4
Storage 512 GB PCIe® NVMe™ SSD Hard drive
Processor AMD Ryzen™ 5 processor
Display 39.6 cm (15.6) diagonal FHD display
Graphics AMD Radeon™ RX 6500M Graphics
Special Features Backlit keyboard with numeric keypad/Wide Vision 720p HD camera/B&O Speakers
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹49,299 (price may vary, check on stores)

HONOR MagicBook 14

HONOR MagicBook 14 हमारी Best Laptops Under 50000 की लिस्ट में छठे नंबर पर आता है। यह लैपटॉप HONOR कंपनी का द्वारा बनाया गया है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

 

Modal HONOR MagicBook 14
Operating System Windows 11 Home
Ram 16GB dual-channel LPDDR5
Storage 1 TB SSD
Processor 13th Generation Intel® Core™ i5-13500H Processors
Display 2.5K 120Hz HONOR HD FullView Display
Graphics Intel Iris® X Graphics
Special Features Dual fan design, free switch between Smart/High-Powered modes, Multiple Ports Available
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price (price may vary, check on stores)

HP Laptop 15s

HP Laptop 15s – HP कंपनी का एक बेहतरीन लैपटॉप है। इसके मेन फीचर्स नीचे के टेबल में दिए गए हैं।

Advertisement

 

Modal HP Laptop 15s
Operating System Windows 11 Home
Ram 16 GB DDR4-3200 RAM
Storage 512 GB SSD Hard drive
Processor AMD Ryzen™ 5 processor
Display 39.6 cm (15.6) diagonal, FHD display
Graphics AMD Radeon™ Graphics
Special Features Backlit Keyboard with numeric keypad, True Vision 720p HD camera
Where to Buy Buy Official Store Website
Check Price ₹49,499 (price may vary, check on stores)

 


इमेज क्रेडिट: Images by All Brand Websites

और पढ़ें: 5 things to do to Wake Up Early – सुबह जल्दी उठने के लिए 5 जरूरी बातें

 

Advertisement

ashish pics e1722078412266

आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टेक्नोलॉजी

Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली के कई इलाको में AQI लेवल 500 के पार, राजधानी में लॉकडाउन लगने के आसार।

Published

on

Delhi Pollution Lockdown Latest News

Delhi Pollution Lockdown Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Pollution Lockdown) लगाने के असार बताये हैं। दिल्ली के कई इलाकों में हर तरफ केवल धुंध ही धुंध छाया हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भयानक प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा इस कदर खराब हो चुकी है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थिति होने लगी है। ‌

Delhi Pollution Lockdown Latest News

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई बड़े इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP 4 की पाबंदियां लगाई है जिसके तहत ट्रकों की एंट्री पर रोक, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री, 9वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्य पर अस्थाई रोक, इत्यादि जैसे प्रदूषण रोकथाम के उपाय किए गए हैं।‌इन तमाम उपायों के अलावा सड़कों पर गाड़ियों के लिए odd- even फॉर्मूले पर भी काम किया जा सकता है।

Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली वासियों के लिए भारी पड़ रहा प्रदूषण का कहर।

Delhi Pollution Lockdown Latest News

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते (Delhi Pollution Lockdown) दिल्ली के लोगों को बहुत से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो रही हैं। कई डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले लोगों को 50 सिगरेट के सेवन जितना नुकसान पहुंचा रहा है। ‌सूखी खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां लेकर बहुत से लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।‌

इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह के समय टहलने या वॉकिंग करने वाले लोग घर के बाहर बिल्कुल भी न निकलें और अगर किसी परिस्थिति में बाहर निकलना पड़े तो N95 मास्क का प्रयोग करें। इतना ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।

15 से ज्यादा जगहों पर AQI लेवल 500 के पार।

Delhi Pollution Lockdown Latest News

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कई सारे उपाय करने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार की कोई भी स्थिति नहीं हो रही है।

इतना ही नहीं आपको बता दें दिल्ली का प्रदूषण स्तर इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है।

Advertisement

Advertisement

आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को सख्त नियम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 12वीं तक के स्कूलों की पढ़ाई को पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के निर्देश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।

दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है और लोगों की सांसों पर खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में खतरा और भी बढ़ सकता है।

Image: Twitter

जानें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त और कथा

 

Advertisement

Sanskriti

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।

Continue Reading

टेक्नोलॉजी

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: फेमस कंपनी Nvidia ने मिलाया रिलायंस से हाथ, भारत में डेवलप होगा एडवांस्ड एआई इंफ़्रास्ट्रक्चर

Published

on

By

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: कंप्यूटर ग्राफिक्स और गेमिंग की दुनिया में बेहद पॉपुलर कंपनी Nvidia के सीईओ भारत दौरे पर हैं। अपनी भारत यात्रा में उन्होंने कई टेक कंपनियों के फाउंडर से मुलाकात की।

इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनवीडिया के सीईओ ने रिलायंस के साथ मिलकर भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर भी बात की। आने वाले समय में भारत में AI हब बनाने पर दोनों कंपनियां एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: Nvidia और रिलायंस की मदद से भारत में डेवलप होगा एआई इंफ़्रा

कैसे बनेगा एआई हब

कंप्यूटर गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स कार्ड और चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia भारत में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए ही यहां AI हब डेवलप करने पर कई कंपनियों से बात कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्री के साथ उनकी डील होने की पूरी संभावना है।

 

View this post on Instagram

 

Advertisement

A post shared by NVIDIA GeForce India (@nvidiageforceindia)

Nvidia सीईओ ने की तारीफ

Nvidia के सीईओ जेन्सेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में कंप्यूटर गेमिंग इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा वर्तमान में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भारत में ही मौजूद हैं, जो एक बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ही लाभकारी है।

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: उन्होंने कहा कि अगर यहां पर एआई इंफ्रा को डेवलप किया जाय तो बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में भारत में वह सारी सुविधाएं हैं जिससे यहां इंफ्रा डेवलप भी हो सकता है और यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

रिलायंस के साथ हुई है डील

Nvidia के सीईओ के साथ बात चीत में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब समय तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ जा रहा है। ऐसे में भारत में भी ऐसे इंफ्रा को डेवलप करने की जरूरत है जो टेक्नोलॉजी में दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सके।

Advertisement

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra

वर्तमान में जियो के पास सबसे अधिक यूजर का डेटा मौजूद है। अब इसका इस्तेमाल बेहतर भविष्य के लिए एक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत में AI के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है Nvidia

ताइवान में जन्मे जेन्सेन हुआंग ने 1993 में कंपनी की स्थापना की। धीरे धीरे Nvidia ने कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स चिप को बनाना शुरू किया। अपने पावरफुल ग्राफिक्स चिप के कारण ही यह गेमिंग इंडस्ट्री में हर गेमर की पहली पसंद है। (Reliance and Nvidia Partner for AI Infra)

ग्राफिक्स चिप के साथ साथ Nvidia कंपनी ने कई देशों में बड़े बड़े डेटा सेंटर भी खोले हैं। इसके अलावा कंपनी अब ग्राफिक्स में एआई को भी यूज कर रही है। इससे चिप और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NVIDIA (@nvidia)

Advertisement

लेटेस्ट टेक्नीक का हो रहा इस्तेमाल

सीईओ जेन्सेन के अनुसार कंपनी अब अपने ग्राफिक्स और अन्य सेंसर्स में एआई और मशीन लर्निंग जैसी लेटेस्ट टेक्नीक का इस्तेमाल कर रही है। इससे चिप ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट हो गई है।

दूसरी सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: माइक्रोसॉफ्ट के बाद एनवीडिया दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान में Nvidia का मार्केट कैप लगभग 250 लाख करोड़ का है।

वहीं पहले नंबर पर रहने वाली माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप लगभग 260 लाख करोड़ का है। जिस तेजी से एनवीडिया पूरे विश्व में काम कर रही है, जल्द ही यह वैल्युएशन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ सकती है।

Reliance and Nvidia Partner for AI Infra

कई टेक कंपनियों के साथ कर रही है काम

सीईओ जेन्सेन हुआंग ने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी भारत में कई बड़े टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इनमें इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप की टीसीएस के अलावा विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों का मेन फोकस भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना है।

Advertisement

इमेज सोर्स: Twitter

सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल

कब मनाएं दीवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर जानें सही तारीख और पूजा विधि के बारे में

 

Advertisement
ashish pics e1722078412266

आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।

Continue Reading
Akshay Kumar Eye Accident News
ट्रेंडिंग15 hours ago

Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।

Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabadr Hair Growth
ट्रेंडिंग16 hours ago

Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: पुष्पा 2 के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कसा पुलिस ने शिकंजा, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी।

Kashmir Receives First Snowfall of The Season
ट्रेंडिंग19 hours ago

Kashmir Receives First Snowfall of The Season: कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

Delhi Schools Receive Bomb Threat Email
ट्रेंडिंग23 hours ago

Delhi Schools Receive Bomb Threat Email: दिल्ली में एक के बाद एक कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

Morning Rituals To Manifest Wealth
लाइफस्टाइल2 days ago

Morning Rituals To Manifest Wealth: धन से भर जाएगी तिजोरी बस सुबह कर ले ये काम।

Cabinet Approves 'One Nation One Election' Bill
ट्रेंडिंग2 days ago

Cabinet Approves ‘One Nation One Election’ Bill: ‘एक देश एक चुनाव’ बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द किया जाएगा संसद में पेश।

Top 5 Upcoming Movies of Vijay Thalapathy
मनोरंजन3 days ago

Top 5 Upcoming Movies of Vijay Thalapathy: एक्शन से भरपूर थलापति विजय की धमाकेदार आने वाली 5 फिल्में।

Companies To Rise Car Prices By 2025
ट्रेंडिंग3 days ago

Companies To Rise Car Prices By 2025: नए साल से बढ़ जाएंगी सभी कंपनियों के कारो की कीमतें, जाने पूरी खबर।

Amazon India Plans Quick Commerce Entry
ट्रेंडिंग3 weeks ago

Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।

Gautam Adani Bribery Case in US
ट्रेंडिंग3 weeks ago

Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस

Mahindra XEV 9e Price And Specifications
ट्रेंडिंग2 weeks ago

Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।

PM Modi praises The Sabarmati Report Movie
ट्रेंडिंग4 weeks ago

PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर

Keerthy Suresh Marriage News
ट्रेंडिंग3 weeks ago

Keerthy Suresh Marriage News: कीर्ति सुरेश कर सकती है अगले महीने में शादी, जानें पूरी खबर

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute
ट्रेंडिंग3 weeks ago

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute: संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ बवाल, जानें पूरी खबर

Dev Deepawali 2024 Celebration Date
ट्रेंडिंग4 weeks ago

Dev Deepawali 2024 Celebration Date: कब मनाई जाएगी देव दीपावली, जाने सही तारीख और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त।

Upcoming Movies in December 2024
ट्रेंडिंग2 weeks ago

Upcoming Movies in December 2024: टॉप 5 मूवी जो दिसंबर के महीने में आने वाली हैं।

Advertisement

Trending