TheRapidKhabar

Best Homemade Face Packs For Glowing Skin: 6 चमत्कारी फेस पैक से पाए हीरे जैसा शाइन।

Best Homemade Face Packs For Glowing Skin: 6 चमत्कारी फेस पैक से पाए हीरे जैसा शाइन।

Best Homemade Face Packs For Glowing Skin

Best Homemade Face Packs For Glowing Skin: आज हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लोइंग सुंदर और बेदाग दिखें इसके लिए लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट यूज करते हैं जो कि बेअसर रहते हैं या फिर कुछ टाइम के लिए असर रहता है फिर कुछ टाइम बाद उसके असर खत्म हो जाते हैं।

Best homemade face packs for glowing skin

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे फेस पैक के बारे में जो आपको आपके चेहरे को ग्लोइंग देगा ही साथ ही साथ चेहरे के हर दाग को बेदाग करेगा और लंबे समय तक आपका चेहरा ग्लो और शाइनिंग बना रहेगा ।

आज हम ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर फेस पैक तैयार करना बताएंगे इसके नियमित इस्तेमाल से आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।और इस फेस पैक को बनाना भी काफी आसान है तो आईए जानते हैं फेस पैक के बारे में।

Best Homemade Face Packs For Glowing Skin: 6 कमाल का फेस पैक जिसके इस्तेमाल से हीरे जैसा शाइन करेगा चेहरा।

Best homemade face packs for glowing skin

1.कच्चा दूध, बेसन

कच्चे दूध के साथ थोड़ा सा बेसन लें इन दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगा लें इसके बाद करीब 2से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद आप अपने चेहरे को धो ले इससे स्किन की डेड स्किन निकलती है।

2.केला ,शहद और मलाई।

केला और शहद में काफी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं।जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही हेल्दी होते हैं। फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में पका हुआ केला एक चम्मच शहद और मलाई मिक्स करें।

अब इनका अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर ले फिर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा ले। इसे 15 मिनट के लिए रखे फिर चेहरे को धो ले इससे चेहरे पर निखार आता है और दाग, धब्बे भी हटते हैं।

3.मेथी और दही

एक चम्मच मेथी को रात भर पानी में भिगोकर रख दें।फिर सुबह पानी निकालकर बारीक सब पेस्ट तैयार कर ले फिर इसमें दही मिला दे थोड़ी सी हल्दी मिलाएं।अब अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर गर्दन पर लगाएं अब इसे 15 मिनट रहने दे।

फिर हाथों में पानी लेकर हल्के हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद में इसको धो ले। यह पैक आपके चेहरे की रंगत को निखारता है दाग,धब्बों को दूर करता है। डार्क सर्कल को दूर करता है और चेहरे की झुर्रियों को ठीक करता है।

4. टमाटर,दही और बेसन

एक बोल में बेसन, दही और टमाटर का पल्प डालें तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले। मिक्स करने के बाद में चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे 10 मिनट रहने दे फिर हल्के हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।फिर चेहरे को धो ले।

यह पैक आपको सनबर्न से बचाता है ऑइली स्किन की समस्या को दूर करता है झुर्रियां आने से रोकता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है।

5. एलोवेरा जेल, खीरा और दही

दो चम्मच ऐलोवेरा जेल खीरे का रस और दही मिलाए इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना ले और इसमें दो-तीन बूंद गुलाब जल भी डालें फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें।इस से आपके चेहरे से दाग धब्बे हटेंगे।और फेस पे एक अलग सा निखार भी आएगा।

6.चंदन और एलोवेरा

चंदन और एलोवेरा फेस पैक लगाने से त्वचा को बहुत फायदे होते हैं।यह पैक त्वचा को निखारता है और त्वचा से संबंधित सारी समस्याओं को दूर करता है। चंदन त्वचा को ठंडा करता है एक्ने और पिंपल्स को दूर करता है और त्वचा के ग्लो को बढ़ाता है।एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है।

त्वचा की ड्राइनेस को दूर करता है। ये झुर्रियों को भी दूर करता हैं और त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर भी करता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच चंदन ले दो चम्मच ऐलोवेरा जेल ले और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले इसके बाद अपने पूरे फेस पर लगाकर 15 से 20 मिनट छोड़ दें सूखने के बाद इसे धो ले।

Image: Freepik

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI  लेवल 450 के पार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल