TheRapidKhabar

Best Home Remedy To Cure UTI Permanently: पेशाब में हो रही है जलन तो अपनाएं ये आसान सा नुस्खा जो आपकी इस प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करेगा।

Best Home Remedy To Cure UTI Permanently: पेशाब में हो रही है जलन तो अपनाएं ये आसान सा नुस्खा जो आपकी इस प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करेगा।

Best Home Remedy To Cure UTI Permanently: पेशाब में जलन होना एक बहुत ही आम समस्या है। पेशाब में जलन पुरुषो में भी हो सकती है और औरतों में भी हो सकती है।अक्सर ये पुरुष की तुलना में औरतों में ज्यादा देखी जाती है।

पेशाब में जलन होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे इन्फेक्शन की वजह से जलन होना, ज्यादा गर्मी के मौसम की वजह से आपको जलन हो सकती हैं, अगर आप पानी कम पीते हैं तो उसकी वजह से हो सकती हैं, अगर आपकी किडनी में पथरी हो गई है, तो उससे भी जलन हो सकती है ।

Best home remedy to cure uti permanently

या फिर अगर आप कुछ ऐसी चीज खा लेते हैं जो बहुत ज्यादा गर्म है या मसालेदार है तो उनकी वजह से भी आपके अंदर पेशाब की जलन हो सकती है।  तो आज हम ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जो आपके अंदर पेशाब के जलन को कम तो करता है ही इसके साथ-साथ आपके अंदर से इस तरह के प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करेगा।

Best Home Remedy To Cure UTI Permanently: UTI की प्रॉब्लम को परमानेंटली ठीक इस नुस्खे से।

आईए जानते हैं एक ऐसे नुस्खे के बारे में जो आप अपने घर पे ही बना सकते हैं और UTI की प्रॉब्लम को परमानेंटली ठीक कर सकते हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 4 चीजों की ज़रूरत पड़ेगी ।

1.खीरा

Best home remedy to cure uti permanently

खीरे के अंदर 90% पानी होता है और इसी वजह से ये आपके UTI के लिए बहुत ही इफेक्टिव चीज हो जाती है। खीरा ठंडा होता है जिसकी वजह से आपके पेशाब की जलन को कम करता है।और आपकी बॉडी के टॉक्सिंस को प्लस आउट करता है।

2.नींबू

Best home remedy to cure uti permanently

नींबू के अंदर विटामिन सी काफी ज्यादा मात्रा में होता है।और विटामिन सी हमारे बॉडी के अंदर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत इंपॉर्टेंट होता हैं।

अगर आपके अंदर विटामिन सी की सही मात्रा होती है तो उसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम सही काम करता है और UTI बार-बार होने के जो चांसेज है वो कम हो जाते हैं।

3. हनी

Best home remedy to cure uti permanently

शहद की अगर हम बात करें तो शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है। जो आपकी बॉडी के अंदर इन्फेक्शन को कम करने का काम करता है। तो अगर आप हनी का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी आपको UTI में काफी ज्यादा फायदा मिलता है।

4.क्रैनबेरी

Best home remedy to cure uti permanently

क्रैनबेरी कि अगर हम बात करें तो ये एक तरह की बेरी होती है, जो की बहुत ही इफेक्टिव होती हैं UTI के केस में।

आईए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने के तरीकों के बारे में।

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको एक मीडियम साइज का खीरा लेना है। उसके बाद इस खीरे का छिलका उतार देना है। छिलका उतारने के बाद इसको बारीक काट ले और इसको एक ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लीजिए। जब अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए फिर इसको छान लीजिये।

उसके बाद इस खीरे के जूस को लेना है करीब एक कप के बराबर इस एक कप खीरे के जूस में आपको मिलाना है एक चम्मच शहद और आधे नींबू का रस। ये जूस तैयार हो गई हैं, इस जूस के साथ आपको लेना है एक चम्मच क्रैनबेरी। इस एक चम्मच क्रैनबेरी आप अपने मुंह में डालिए और अच्छी तरह से चबा लीजिए इसके ऊपर से ये जो आपका खीरे का ड्रिंक है। ये आपको पीनी है।

दिन में दो टाइम सुबह शाम अगर आप दिन में दो टाइम इसे आप लेते हैं।तो इससे आपको पहले ही दिन से पेशाब की जो जलन है वो दूर हो जाएगी और अगर आप इसको 7 से 14 दिन तक लगातार इस्तेमाल कर लेंगे तो पुरानी से पुरानी जो आपकी UTI प्रॉब्लम है वो जड़ से बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

लेटेस्ट पोस्ट:  तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान को चढ़ाया जा रहा मछली के तेल और चर्बी से बना प्रसाद, जांच में हुआ खुलासा

इसे भी पढ़ें: गूगल इमेज में नया फीचर होगा शामिल, अब एआई जेनरेटेड लेबल होगी इमेज

Image Source: Freepik

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To