BCCI Suspends IPL 2025-पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल की वजह से भारत में बेहद पॉपुलर आईपीएल को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।
BCCI Suspends IPL 2025- बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल हुआ रद्द, खिलाड़ी वापस जायेंगे
ऑपरेशन सिंदूर के कारण लिया गया फैसला
आपको बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने PoK में कई आतंकी शिविरों को नष्ट किया था। इसके कारण बॉर्डर पर सेना तैनात है और माहौल बेहद तनावपूर्ण है।
TATA IPL 2025 suspended for one week.
More details here 👇👇 | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
पाकिस्तान लगातार भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की धमकी दे रहा है। ऐसे में BCCI ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के साथ मीटिंग करके IPL को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।
सीजन के 16 मैचों के अलावा फाइनल था बाकी
आईपीएल के इस सीजन में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। वहां ब्लैकआउट करने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
🚨 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 #IPL2025🚨
IPL 2025 has been suspended for one week with immediate effect.
The decision stands in support of our armed forces. Further delays are possible depending on how the situation unfolds.#IPL | #IPLSuspended | #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/FXuumuigq2
— A2ZCRICKET (@a2zcric) May 9, 2025
IPL के इस सीजन में अब फाइनल सहित 16 मैच खेले जाने बाकी थे, लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण और युद्ध की स्थिति को देखते हुए BCCI ने आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। स्थिति सामान्य होने के बाद संभावना होगी तो बचे मैच खेले जायेंगे।
विदेशी खिलाड़ियों को वापस भेजने में जुटी फ्रेंचाइजी
फटाफट क्रिकेट के इस बेहद रोमांचक प्रारूप आईपीएल में सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेते हैं और अलग अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं। इन सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी उनके सुरक्षित वापस भेजने की तैयारियों में जुट गई हैं।
𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭:
The BCCI has decided to suspend the remainder of the ongoing TATA IPL 2025 with immediate effect for one week.
Further updates regarding the new schedule and venues of the tournament will be announced in due course after a comprehensive… pic.twitter.com/YD7SOP0oaZ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 9, 2025
आईपीएल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान आदि देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इन सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीसीसीआई और IPL फ्रेंचाइजी की होती है।
इमेज सोर्स: Twitter
स्कैल्प मिसाइल क्या है और क्यों है ये इतनी खास ?

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।