द केरला स्टोरी ‘ फिल्म से धमाल मचाने वाली ‘अदा शर्मा’ एक बार फिर नक्सलवाद पर सीधा हमला करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म बस्तर का टीजर आ गया है. 10 दिन पहले ‘Bastar-The Naxal Story’ के तीन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। फिल्म में 15 हजार सैनिकों की हत्या का जिक्र किया गया है।
साथ ही बस्तर में 76 जवानों की हत्या का बदला भी दिखाया गया है इस फिल्म में ‘अदा शर्मा’ नीरजा माधवन का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के निर्माता ‘विपुल अमृतलाल शाह’ और निर्देशक ‘सुदीप्तो सेन’ हैं।
Bastar-The Naxal Story, जानिए किस कहानी पर बनी है ये फिल्म।
बता दें इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आयी है विपुल अमृतलाल शाह के द्वारा यह फ़िल्म सच्ची घटना से प्रेरित होगी दरअसल इस फिल्म में 6 अप्रैल 2010 को हुई घटना पर आधारित है। 6 अप्रैल 2010 को बीजेपी के स्थापना दिवस पर बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए घातक हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे। वही इस फिल्म में दिखाया जाएगा के नक्सलियों से लड़ते हुए कितने जवान शहीद हुए थे ।
उनका दावा है के यह संख्या पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए जवानों की संख्या से भी ज्यादा है। वही बस्तर में 76 जवानों को नक्सलियों ने बेरहमी से मार डाला था, और इस फिल्म में जेएनयू का भी पर्दाफाश किया जाएगा। दरअसल, 76 जवानों की हत्या के बाद उस वक़्त जेएनयू में जश्न मनाया गया था।
वही इस फिल्म में नक्सलियों द्वारा 15 हजार से ज़्यादा सैनिकों की हत्या का भी जिक्र किया गया है. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
जानिए ‘Bastar: The Naxal Story’ मूवी में अदा शर्मा का किरदार।
Image Credit: http://theindianexpress.com
एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्म ‘Bastar: The Naxal Story में आईजी नीरजा माधवन का दमदार किरदार निभा रही हैं, जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हैं।
Image Credit: English Jagran
इस पोस्टर में उन्हें फ़िल्म के युद्ध के मैदान में दिखाया गया है वही 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर तीन पोस्टर शेयर किए गए थे जिसमे पहले पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर में फिल्म की एक अहम घटना दिखाई गई है जो बेहद खतरनाक है और पोस्टर में लटकती लाशों का सीन भी दिखाया गया है।
दूसरे पोस्टर में फिल्म की एक्ट्रेस ‘अदा शर्मा’ का फर्स्ट लुक सामने आया है, वहीं तीसरे पोस्टर में ‘बस्तर द नक्सली’ हमें कहानी के विलेन से रूबरू कराता है।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?
Image Credit: English Jagran
आपको बता दें कि अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदिप्तोसन द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसकी तारीख बदल दी गई और अब इसे 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।
Featured Images Source: http://tv9kannada.com
इसे भी देखें: https://therapidkhabar.com/byd-seal-ev/
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।