TheRapidKhabar

Bahraich Wolf Terror News: बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा, लोगों में थोड़ी राहत

Bahraich Wolf Terror News: बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा, लोगों में थोड़ी राहत

Bahraich Wolf Terror News

Bahraich Wolf Terror News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक लोगों के बीच इस कदर फैला है कि लोग रोजमर्रा के काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। दरअसल बहराइच में घूम रहे ये भेड़िए साधारण नहीं हैं। गांवों में लोगो के बीच घूमने वाले ये भेड़िए आदमखोर हो गए हैं। इन भेड़ियों ने अब तक कई जानवरों और आम इंसानों को अपना शिकार बनाया है।

Bahraich wolf terror news

Bahraich Wolf Terror News: बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा

क्यों बने आदमखोर

वन विभाग और एक्सपर्ट की मानें तो एक भेड़िया जल्दी इंसानों पर हमला नहीं करता है। लेकिन जब उसके झुंड में से किसी भी भेड़िए पर हमला होता है तो पूरा झुंड एक होकर हमला करता है। इस मामले में भी ऐसा ही हो सकता है। हालांकि बिना किसी स्पष्ट जानकारी या जांच के ऐसा कहना सही नहीं है।

भेड़िया अगर एक बार आक्रामक हो जाता है तो उसको काबू में करना बेहद मुश्किल होता है। इसी कारण बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है। (Bahraich Wolf Terror News)

बच्चों और जानवरों सहित 50 से ज्यादा घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच में जब से आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है, तब से लेकर समाचार लिखे जाने तक भेड़ियों ने 10 से ज्यादा लोगों को मार दिया है।

इस दौरान भेड़ियों ने 50 से भी ज्यादा लोगों को गंभीर रूप से घायल भी किया है। जिसके चलते आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने डेली के काम भी सही से नहीं कर पा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी भी की हुई है।

पकड़े जा चुके हैं 5 भेड़िए

भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 20 से ज्यादा लोगों की एक स्पेशल टीम बनाई हुई है। इस टीम का मुख्य काम भेड़िए की हर हरकत पर नजर रखना है। वहीं आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए करीब 200 से ज्यादा पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं।


Bahraich Wolf Terror News: मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक वन विभाग की टीम को 6 में से 5 भेड़िए को पकड़ने में सफलता मिली है। विभाग के अनुसार अब सिर्फ एक लगड़े भेड़िए को पकड़ना बाकी है। उसके बाद इन सभी भेड़ियों को एक सुरक्षित जगह पर रखा जायेगा। जिससे ये किसी को नुकसान ना पहुंचा सकें।

डीएफओ और वन संरक्षक ने जताई खुशी

डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि बिना ड्रोन की मदद के इस भेड़िए को डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा गया।
वहीं मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने पांचवें भेड़िए के पकड़े जाने की खबर मिलते ही कहा कि यह बेहद जरूरी था कि हम इन भेड़ियों को पकड़ें।


ये भेड़िए आदमखोर हो चुके हैं और कभी भी किसी भी इंसान या जानवर के ऊपर हमला कर सकते हैं। वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ कर आम जनता को थोड़ी राहत दी है। जल्द ही बाकी बचे भेड़िए को भी पकड़ लिया जायेगा।


लेटेस्ट पोस्ट:  Natural Foods To Get Rid of Joint Pain

इसे भी पढ़ें:  भूटान में घूमने वाली 7 बेहतरीन जगहें जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांति का अनुभव करेंगे

Image: Freepik 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To