Baba Siddique Murder News In Hindi: बॉलीवुड और महाराष्ट्र राजनीति में एक खास पहचान रखने वाले पॉलिटीशियन बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड और राजनीति में अच्छे लोगों से पहचान थी। सलमान खान और शाहरुख़ को मिलवाने में बाबा सिद्दीकी की बड़ी भूमिका थी।
Baba Siddique Murder News In Hindi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार
कब हुई हत्या
खबरों के मुताबिक वह शनिवार शाम को अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे, तभी कुछ शूटरों ने पटाखों की आवाज के बीच बाबा सिद्दीकी के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगी। जिसके बाद उन्हें पास के ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पूरी मुंबई में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी।
Lawrence Bishnoi गैंग ने की बाबा सिद्दीकी की हत्या! सोशल मीडिया पोस्ट वायरल | India News#babasiddiqui #lawrencebishnoi #babasiddiqui #babasiddiquishot #breakingnews #indianews pic.twitter.com/XHQmK6Mu2W
— India News (@NetworkItv) October 13, 2024
बॉलीवुड में थे काफी पॉपुलर
बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड में इफ्तार पार्टियों के लिए जाना जाता था। ईद और अन्य त्योहारों पर अपनी इन्हीं इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने कई एक्टरों में झगड़ा ख़त्म भी कराया था। ऐसी ही एक इफ्तार पार्टी में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के बीच समझौता भी कराया था। (Baba Siddique Murder News In Hindi)
This reunion happened during baba siddique iftaar party . Allah unki maghfirat kara #BabaSiddique pic.twitter.com/GVosVTQLng
— syyedmohdsaad ( سید محمد سعد) (@syyedmohdsaad) October 12, 2024
इसके बाद बाबा सिद्दीकी के सलमान और शाहरुख से रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे। इसके अलावा कई एक्टर और एक्ट्रेस से जब दाऊद गैंग द्वारा फिरौती मांगी गई थी, तो भी बाबा सिद्दीकी ने मामले को सुलझाने में काफी मदद की थी।
एनसीपी में रह चुके थे मंत्री
महाराष्ट्र में अजीत पवार की पार्टी एनसीपी में मंत्री पद संभाल चुके बाबा सिद्दीकी राजनीति पर भी अच्छी पकड़ रखते थे। अपने राजनीतिक रसूख के दम पर महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी ने काफी शोहरत और नाम कमाया था। गोली मारकर की गई हत्या से मुंबई की राजनीति के साथ साथ बॉलीवुड के लोग भी दहशत में हैं।
बिहार के मूल निवासी थे बाबा सिद्दीकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के दादा बिहार से मुंबई चले आए थे। उस समय बाबा सिद्दीकी बहुत छोटे थे। मुंबई में आकर छोटे छोटे काम करके बाबा सिद्दीकी ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति में अपनी एक पहचान बनाई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे और कई बार विधायक भी चुने गए।
गोली चलाने में 3 शूटर्स थे शामिल
Baba Siddique Murder News In Hindi: जब बाबा सिद्दीकी के ऊपर गोलियां चलाई गई, उस समय दशहरे की भीड़ की वजह से और पटाखों की आवाज से सड़क पर काफी शोरशराबा था। इसी का फायदा शूटर्स ने उठाया और कई राउंड फायरिंग की। इसमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी।
शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने हमला करके भाग रहे 3 शूटरों घेर लिया। उनमें से 2 को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं एक शूटर बच कर भाग गया।
एक्शन में पुलिस
हत्या के बाद मुंबई पुलिस और शिंदे सरकार एक्टिव हो गई और कुछ ही घंटों के अंदर 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया है कि वे लगभग एक महीने से बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस की रेकी कर रहे थे।
उन्हें बाबा सिद्दीकी को मारने की सुपारी दी गई थी। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी को सिर्फ मारने के लिए कहा गया था। हमें यह नहीं मालूम था कि बाबा सिद्दीकी की पहुंच ऊपर तक है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
शूटर्स के गिरफ्तार होने के कुछ ही देर बाद बिश्नोई गैंग के एक मेंबर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस पूरी घटना के पीछे बिश्नोई गैंग है और जो भी दाऊद और बॉलीवुड के कुछ लोगों की मदद के लिए आगे आएगा, उसका भी यही अंजाम होगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस पोस्ट को चेक कर रही थी कि पोस्ट फेक तो नहीं है।
मिली थी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
बाबा सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। जिसे काफी सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में सिक्योरिटी के बीच में घुस कर गोली मारकर हत्या करने से सिक्योरिटी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अब सवाल उठ रहा है कि यदि एक वीआईपी की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। फिलहाल पुलिस शूटर्स से पूछताछ के अलावा उनके घरों पर भी दबिश दे रही है जिससे गैंग के अन्य अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: शरद पूर्णिमा कब है? जाने शरद पूर्णिमा पूजा मुहूर्त और विधि
यह भी पढ़ें: करवा चौथ में भूलकर भी ना करें ये काम वरना व्रत हो जाएगा खंडित
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।