Baaghi 4 Box Office Collection-बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म Baaghi 4 ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला और शुरुआती दिनों में टिकट खिड़की पर अच्छी हलचल रही। पहले दिन जहां फिल्म ने दमदार शुरुआत करते हुए 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, वहीं दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के बावजूद कलेक्शन का आंकड़ा मजबूत बना रहा।
दो दिनों में 21 करोड़ का नेट कलेक्शन हासिल कर Baaghi 4 ने साबित कर दिया है कि टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड फिल्में अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हैं।
Baaghi 4 Box Office Collection-पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन इसने लगभग ₹12 करोड़ नेट की कमाई की। कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती आंकड़े ₹13.20 करोड़ तक भी पहुंचे हैं।
खास बात यह रही कि जयपुर और उत्तर भारत के कुछ शहरों में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली, जहाँ औक्युपेंसी करीब 48% तक रही। हालांकि, बागी 2 और बागी 3 की तुलना में इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी कही जा रही है।
दूसरे दिन की कमाई
रिलीज़ के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। जहां पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर ₹9 करोड़ रह गया।
इस तरह दो दिन में Baaghi 4 का कुल कलेक्शन लगभग ₹21 करोड़ नेट हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा दो दिनों में करीब ₹26 करोड़ तक पहुँच चुका है।
क्यों आई गिरावट?
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा कहानी और कंटेंट को लेकर मिले-जुले रिव्यू भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाल रहे हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ की एक्शन और स्टंट्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
आगे की उम्मीदें
रविवार का दिन फिल्म के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। अगर वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ बढ़ती है तो Baaghi 4 का तीन दिनों का कलेक्शन 35 करोड़ तक पहुँच सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले हफ्ते में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कितनी मज़बूत बना पाती है।
अब तक का कलेक्शन
-
पहले दिन कलेक्शन: ₹12–13.20 करोड़
-
दूसरे दिन कलेक्शन: ₹9 करोड़
-
दो दिन का कुल: ₹21 करोड़ (भारत में नेट)
-
वर्ल्डवाइड दो दिन का ग्रॉस: लगभग ₹26 करोड़
इमेज सोर्स: Twitter
जानें पितृपक्ष की सभी तिथियां और श्राद्ध का महत्त्व
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।