Baaghi 4 Advance Collection-बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “Baaghi 4” 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ पहले से भी ज्यादा खतरनाक और हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स का कहना है कि यह फिल्म एक बार फिर बागी फ्रेंचाइज़ी को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। वहीं, संजय दत्त की दमदार एंट्री ने भी दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
Baaghi 4 Advance Collection-सेंसर बोर्ड ने लगाए 23 कट
फिल्म को रिलीज़ से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 23 बड़े बदलावों के बाद ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है। इन कट्स में कई हिंसक दृश्यों को छोटा किया गया, कुछ असभ्य संवादों को म्यूट किया गया और एक फ्रंटल न्यूड सीन को हटा दिया गया।
Teaser is looking fire 🔥
Action is another level. #TigerShroff & #SanjayDutt looking fabulous.🔥#baagi4 #Baaghi4Teaser #Baaghi4 #SajidNadiadwala @iTIGERSHROFF @duttsanjay @NGEMovies @bajwasonam https://t.co/o6Cher8ITh
— Atul Mishra (@RealAtulMishra) August 11, 2025
इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले दृश्य को भी बदला गया है। इन सबके बाद फिल्म की अवधि 163 मिनट से घटाकर 157 मिनट कर दी गई है।
एडवांस बुकिंग में तोड़ी रिकॉर्ड
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही धमाल मचा दिया है। रिलीज से दो दिन पहले तक ही फिल्म ने 1.3 लाख से अधिक टिकट बेच दिए, जिससे लगभग ₹5–6 करोड़ की कमाई हो चुकी है।
कई मल्टीप्लेक्स चेन में फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की पोस्ट-पैंडेमिक सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है।
पहले दिन की कमाई का अनुमान
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, “Baaghi 4” पहले दिन ₹8.5 से ₹9.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। यदि यह अनुमान सही साबित होता है तो फिल्म टाइगर श्रॉफ की करियर की सबसे मजबूत ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो जाएगी।
ट्रेलर और दर्शकों की प्रतिक्रिया
“Baaghi 4” का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दर्शकों ने टाइगर के दमदार एक्शन सीक्वेंस और साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन वैल्यू की जमकर तारीफ की है। खासतौर पर टाइगर और संजय दत्त की भिड़ंत दर्शकों को बेहद रोमांचक लग रही है।
संजय दत्त की दमदार मौजूदगी
फिल्म में संजय दत्त भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने खुद कहा कि इस फिल्म ने उन्हें उनकी क्लासिक फिल्म “वास्तव” की याद दिलाई। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की ऑन-स्क्रीन जुगलबंदी दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण साबित हो सकती है।
दर्शकों का मानना है कि दोनों स्टार्स का आमना-सामना पर्दे पर रोमांच को कई गुना बढ़ा देगा। वहीं, फिल्म के एक्शन सीन्स में संजय दत्त की उपस्थिति कहानी को और भी मजबूत बनाती है।
एडवांस बुकिंग से साफ है कि Baaghi 4 टाइगर श्रॉफ के करियर की एक बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है। यह फिल्म न केवल उनके करियर को नया मोड़ दे सकती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर सकती है।
अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि 5 सितंबर को रिलीज़ के बाद Baaghi 4 पहले दिन और ओपनिंग वीकेंड में कितना बड़ा धमाका करती है।
इमेज सोर्स: Twitter
शिक्षक दिवस पर क्या दें गिफ्ट? जानिए क्रिएटिव आइडिया और सरप्राइज टिप्स
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।