Azerbaijan Airlines Plane crash in Kazakhstan: हवाई जहाज से यात्रा करना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यही हवाई जहाज कभी कभी बड़ी दुर्घटना की वजह बन जाता है। ऐसा ही हुआ अज़रबैजान एयरलाइंस के एक विमान के साथ।
इमरजेंसी लैंडिंग करने के दौरान ही अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान के टुकड़े हो गए और विमान में सवार यात्रियों में से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
Azerbaijan Airlines Plane crash in Kazakhstan: इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा प्लेन कजाकिस्तान में हुआ क्रैश
कैसे हुई दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान अज़रबैजान से रूस की तरफ जा रहा था। बीच रास्ते में कजाकिस्तान के पास पायलट को प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ।
जिसके बाद पायलट ने नजदीक के हवाई अड्डे से संपर्क किया और प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कहा। इस इमरजेंसी लैंडिंग के समय ही पायलट ने प्लेन पर से कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से प्लेन क्रैश हो गया।
View this post on Instagram
प्लेन में थे 60 से ज्यादा लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कजाकिस्तान के एयरपोर्ट पर क्रैश हुए प्लेन में 60 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। प्लेन के क्रैश होने से 30 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है। लेकिन जिस तरह से प्लेन क्रैश हुआ, उससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
कुछ लोग जिंदा बचाए गए
कजाकिस्तान के एयरपोर्ट पर मौजूद बचाव कर्मचारियों के मुताबिक 10 से 12 लोगों को बचा लिया गया है। इन सभी को तत्काल ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इनको गंभीर चोटें आई हैं।
एयरलाइंस का बयान
अज़रबैजान एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि अज़रबैजान एयरलाइंस का प्लेन J2–8243 इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं रूस की एजेंसी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है।
इमेज सोर्स: Twitter
सफला एकादशी व्रत 2024 शुभ मुहूर्त और पारण समय
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।