Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आज कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे प्रमुख आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा फैसला रहा।
कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल करने का फैसला किया गया। इससे पहले इस योजना में 60 वर्ष तक के लोगों का ही पंजीकरण हो पाता था।
Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: कैबिनेट मीटिंग में लिया गया अहम फैसला
क्या है आयुष्मान भारत योजना
आपको बताते चलें कि वर्ष 2017 में पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से लाभान्वित व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज करवा सकता था।
केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों परिवारों के सदस्यों को मिल चुका है। इसी लाभ को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी उम्र सीमा को बढ़ाया गया है।
#AyushmanBharatForSeniors #AyushmanBharat
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री – जन आरोग्य योजना के विस्तार को मंज़ूरी।
अब 70 या 70 से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों को मिलेगा ₹5 लाख के मुफ्त उपचार का लाभ। pic.twitter.com/5pZ4pa6h77
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) September 11, 2024
बुजुर्गों को मिला फायदा
कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी मिलना चाहिए। अब से 70 वर्ष से अधिक की उम्र के बुजुर्गों का भी मुफ्त में इलाज हो पाएगा। सरकार के इस फैसले से लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के अलावा परिवार के आधार पर 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी फ्री में मिलेगा।
जारी होगा नया कार्ड
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 70 वर्ष से अधिक की उम्र के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। जो भी इस योजना का लाभ लेंगे, उनके लिए AB PM–JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के तहत एक नया कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे योजना का लाभ सही व्यक्ति को मिल सके और योजना का गलत इस्तेमाल ना हो पाए।
इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के जो भी बुजुर्ग अभी किसी भी बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं, उन सभी को सरकार की स्कीम चुनने का विकल्प दिया गया है। वे किसी भी स्कीम को अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।
✅ A Promise Delivered!
🏥 Senior citizens of 70+ age group will now get free treatment upto Rs. 5 lakh under Ayushman Bharat PM-JAY. pic.twitter.com/j1ajMg9Ods
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 11, 2024
कौन लोग ले सकते हैं आयुष्मान कार्ड का लाभ
सरकार की इस स्कीम का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों, दिव्यांग नागरिक, आदिवासी समुदाय के लोग और दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को मिल सकेगा। वहीं जिन लोगों के पास अपने मकान हैं, एक अच्छी नौकरी है, जो किसी सरकारी नौकरी में है या जो भी लोग टैक्स देते हैं वे सभी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
#Cabinet approves health coverage to all senior citizens of the age 70 years and above irrespective of income under Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY)
4.5 crore families to be benefitted
Read here: https://t.co/u1KlNUNrtC#CabinetDecisions pic.twitter.com/agVaAvdhWB
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
हालांकि अभी भी कुछ लोग जुगाड़ करके इस योजना का लाभ ले रहे हैं।परंतु जल्द ही सरकार इसको रोकने के लिए नए नियम लागू कर सकती है।
50 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं लाभ
केंद्र सरकार किसी रिपोर्ट की मानें तो अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं। इस योजना के लाभ से वे अपना इलाज मुफ्त में करा चुके हैं। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाइयों, ऑपरेशन और मेडिकल टेस्ट का भी खर्चा दिया जाता है।
कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर
कैबिनेट की बैठक में लगभग 38 हजार इलेक्ट्रिक बसों से जुड़े फैसले पर भी सहमति बनी। जिसके बाद 165 से भी ज्यादा शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इससे प्रदूषण में कमी आयेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करीब 62 हजार किलोमीटर नई सड़कों को बनाने को भी मंजूरी मिली है। इसके निर्माण में लगभग 70 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
#Cabinet approves the implementation of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – IV (PMGSY-IV). The total outlay of the scheme will be Rs. 70,125 crore
Financial assistance is to be provided for the construction of 62,500 Kms road for providing new connectivity to eligible 25,000… pic.twitter.com/F247vKH3cd
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2024
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की खुदखुशी, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचने के लिए हमें क्या खाना चाहिए
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।