TheRapidKhabar

Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: आयुष्मान योजना का लाभ अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी

Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: आयुष्मान योजना का लाभ अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी

Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens

Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आज कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे प्रमुख आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा फैसला रहा।

Ayushman bharat yojana for senior citizens

कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल करने का फैसला किया गया। इससे पहले इस योजना में 60 वर्ष तक के लोगों का ही पंजीकरण हो पाता था।

Ayushman Bharat Yojana for Senior Citizens: कैबिनेट मीटिंग में लिया गया अहम फैसला

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आपको बताते चलें कि वर्ष 2017 में पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से लाभान्वित व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज करवा सकता था।

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों परिवारों के सदस्यों को मिल चुका है। इसी लाभ को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी उम्र सीमा को बढ़ाया गया है।

बुजुर्गों को मिला फायदा

कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी मिलना चाहिए। अब से 70 वर्ष से अधिक की उम्र के बुजुर्गों का भी मुफ्त में इलाज हो पाएगा। सरकार के इस फैसले से लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के अलावा परिवार के आधार पर 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी फ्री में मिलेगा।

Ayushman bharat yojana for senior citizens

जारी होगा नया कार्ड

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 70 वर्ष से अधिक की उम्र के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। जो भी इस योजना का लाभ लेंगे, उनके लिए AB PM–JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के तहत एक नया कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे योजना का लाभ सही व्यक्ति को मिल सके और योजना का गलत इस्तेमाल ना हो पाए।

इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के जो भी बुजुर्ग अभी किसी भी बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं, उन सभी को सरकार की स्कीम चुनने का विकल्प दिया गया है। वे किसी भी स्कीम को अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।

कौन लोग ले सकते हैं आयुष्मान कार्ड का लाभ

सरकार की इस स्कीम का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों, दिव्यांग नागरिक, आदिवासी समुदाय के लोग और दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को मिल सकेगा। वहीं जिन लोगों के पास अपने मकान हैं, एक अच्छी नौकरी है, जो किसी सरकारी नौकरी में है या जो भी लोग टैक्स देते हैं वे सभी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।


हालांकि अभी भी कुछ लोग जुगाड़ करके इस योजना का लाभ ले रहे हैं।परंतु जल्द ही सरकार इसको रोकने के लिए नए नियम लागू कर सकती है।

50 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं लाभ

केंद्र सरकार किसी रिपोर्ट की मानें तो अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं। इस योजना के लाभ से वे अपना इलाज मुफ्त में करा चुके हैं। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाइयों, ऑपरेशन और मेडिकल टेस्ट का भी खर्चा दिया जाता है।

कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

कैबिनेट की बैठक में लगभग 38 हजार इलेक्ट्रिक बसों से जुड़े फैसले पर भी सहमति बनी। जिसके बाद 165 से भी ज्यादा शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इससे प्रदूषण में कमी आयेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करीब 62 हजार किलोमीटर नई सड़कों को बनाने को भी मंजूरी मिली है। इसके निर्माण में लगभग 70 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की खुदखुशी, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचने के लिए हमें क्या खाना चाहिए

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल