The Rapid Khabar

August OTT Releases 2025- मनोरंजन से भरपूर होने वाला है अगस्त का महीना, ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं कई पॉपुलर फिल्में और सीरीज

August OTT Releases 2025- मनोरंजन से भरपूर होने वाला है अगस्त का महीना, ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं कई पॉपुलर फिल्में और सीरीज

August OTT Releases 2025

August OTT Releases 2025- अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट के लिए बहुत ही खास होने वाला है। दर्शकों को अगस्त के महीने में ओटीटी पर रोमांच, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कई फिल्मों और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।

इन फिल्मों और वेब सीरीज को परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं अगस्त महीने में रिलीज होने वाली प्रमुख फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में। साथ ही ये किस प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं ये भी आपको बताएंगे।

August OTT Releases 2025- मनोरंजन का तड़का लगाने को तैयार हैं ओटीटी पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज

सितारे जमीन पर

'sitaare zameen par' box office collection

थिएटर में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ रिकॉर्ड कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर अब ऑनलाइन देख सकते हैं। इसे यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके लिए 100 रूपये पेमेंट करना होगा।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Youtube

हाउसफुल 5

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 अब ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस कॉमेडी एंटरटेनर मूवी को OTT Platform पर देख सकते हैं।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

पति पत्नी और पंगा

August ott releases 2025

यह एक टीवी रियलिटी शो है, जिसमें सोनाली बेंद्रे और मुन्नवर फारूकी होस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे। एंटरटेनमेंट और कॉमेडी वाले इस शो में कई कपल को भाग लेते हुए देखा जा सकता है। अभी इस शो में रूबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला और हिना खान–रॉकी जायसवाल जैसे सेलिब्रिटी कपल के शामिल होने की खबर है।

स्टार्टिंग डेट: 2 अगस्त
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार

बकैती

गाजियाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी इस वेब सीरीज में दिखाई गई है। कटारिया परिवार में पैसों को लेकर अक्सर खींच तान मची रहती है। जिसकी वजह से परिवार को एक कमरा किराए पर देना पड़ता है। भाई बहन की तीखी नोंकझोंक के अलावा रोज एक ही तरह के खाने को भी यहां प्रमुखता से दिखाया गया है।

कुल मिलाकर पूरा परिवार पैसों की टंगी से आजाद होने की पूरी कोशिश कर रहा है। कटारिया परिवार के मुखिया के रूप में मिर्जापुर के वकील साहब राजेश तैलंग ने दमदार भूमिका निभाई है।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफॉर्म: Zee 5

मनपसंद की शादी

इस शो में शादी को लेकर कई तरह की कहानियां दिखाई गई हैं। इनमें लव मैरिज, अरेंज मैरिज प्रमुख हैं। परिवार के बीच की कहासुनी, जेनरेशन गैप और रोमांटिक ड्रामा को मनपसंद की शादी में बखूबी दिखाया गया है। इस शो में अक्षुण्ण महाजन के अलावा ईशा सूर्यवंशी प्रमुख भूमिका में हैं।

रिलीज डेट: 11 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: जियो हॉटस्टार

बटरफ्लाई

स्पाई ऑपरेशन पर आधारित यह सीरीज एक अमेरिकी खुफिया एजेंट डेविड जंग की है। इस एजेंट के पहले के कई फैसलों उसके वर्तमान को कैसे प्रभावित करते हैं, यही पूरी सीरीज में दिखाया गया है। इसके अलावा यह अमेरिकी एजेंट रेबेका नाम के दूसरे एजेंट से कैसे खुद को बचाता है, यह भी देखना दिलचस्प होगा।

रिलीज डेट: 14 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Amazon Prime Video

सलाकार

अगर आपको क्राइम स्पाई और थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो सलाकार आपके लिए ही है। दो अलग अलग समय की कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है, जो क्राइम और स्पाई थ्रिलर से भरपूर है।

फारुख कबीर की रियल लाइफ पर इस सीरीज को बनाया गया है। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय के अलावा मुकेश ऋषि, सूर्य शर्मा और पूर्णेंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज डेट: 8 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: जी हॉटस्टार

वेडनसडे 2

हॉलीवुड की पॉपुलर फैंटेसी सीरीज वेडनसडे 2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। वेडनसडे एडम्स नामक लड़की की रहस्यमयी और दिलचस्प कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है। वेडनसडे 2 में नए रहस्य और कई खतरों का सामना एडम्स को करना पड़ेगा। डार्क कॉमेडी, हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर यह सीरीज भी अगस्त में OTT Platform पर रिलीज होने को तैयार है।

रिलीज डेट: 6 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Netflix

सारे जहां से अच्छा

1970 के प्रमुख जासूस की कहानी को बेहद ही रोमांचक तरीके से इस सीरीज में दिखाया गया है। सीरीज में जासूस द्वारा परमाणु हमले को रोकने के अलावा कई अन्य मिशन को भी दिखाया गया है। सारे जहां से अच्छा सीरीज में मुख्य भूमिका में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा के अलावा रजत कपूर और अनूप सोनी हैं।

रिलीज डेट: 13 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Netflix

मां (फिल्म)

August ott releases 2025

काजोल की यह धांसू फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा चुकी है। अब यह ओटीटी पर धमाल के लिए रेडी है। हॉरर, थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को अगस्त के महीने में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, जहां यह दर्शकों को डराने में जरूर कामयाब होगी।

रिलीज डेट: 15 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Netflix

तेहरान

सच्ची घटना पर बनी फिल्म तेहरान में जॉन अब्राहम के अलावा मानुषी छिल्लर प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक जासूस की भूमिका में हैं जो दिल्ली में हुए एक विस्फोट के बाद बेहद खतरनाक मिशन को अंजाम देता है। कई सालों के बाद जॉन अब्राहम एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।

रिलीज डेट: 15 अगस्त के आस पास
प्लेटफ़ॉर्म: Zee 5

माई ऑक्सफोर्ड ईयर

August ott releases 2025

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लाइन मॉरिस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एना नाम की अमेरिकन वूमेन की स्टोरी को दिखाया गया है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाती है।

यहां उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। फिल्म में प्रमुख भूमिका में सोफिया कार्सन, कोरी मिलक्रीस्ट, डोगरे स्कॉट जैसे बड़े कलाकार मौजूद हैं।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Netflix

आईज ऑफ वाकांडा

आज की जेनरेशन को मार्वल की मूवी और सीरीज देखना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए ही बनाई गई है। Eyes of Wakanda में वाकांडा के कई राज खुलने वाले हैं। मार्वल की इस सीरीज में और क्या रोचक पहलू सामने आएंगे, ये तो सीरीज देखने पर ही पता चलेगा। इसको भी अगस्त में ही रिलीज किया जा रहा है।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: जियो हॉटस्टार

चीफ ऑफ वार

19वीं सदी के योद्धा काइयाना की कहानी इस सीरीज में दिखाई गई है। किस प्रकार वह आपस में लड़ रहे देशों को एकजुट करने का प्रयास करता है और खुद ही एक युद्ध में उलझ जाता है। सीरीज के मुख्य योद्धा के किरदार में जेसन मोमोआ हैं जबकि लुसियन बुकानन, क्लिफ कर्टिस सपोर्टिंग रोल में मौजूद हैं।

रिलीज डेट: 1 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Apple TV+

नाइट ऑलवेज कम्स

August ott releases 2025

क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में लिनेट को खुद को और अपने भाई को बचाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में मुख्य किरदार लिनेट यानी वेनेसा किर्बी ने निभाया है। जबकि उनके भाई का रोल जैक (केनी) ने प्ले किया है। बेंजामिन कैरोन की इस फिल्म में अन्य स्टार्स में जेनिफर जेसन, स्टीफन जेम्स, एरिन वे, स्मैक लुईस के अलावा जेनिफर लिनियर शामिल हैं।

रिलीज डेट: 15 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Netflix

होस्टेज

August ott releases 2025

दो देशों की यात्रा के दौरान हुई राजनीतिक गतिविधियों को इस सीरीज में दिखाया गया है। इसमें जहां एक तरफ ब्रिटिश पीएम के पति को किडनैप कर लिया जाता है तो दूसरी तरफ ब्रिटेन की यात्रा पर आए फ्रांस के प्रेसिडेंट को ब्लैकमेल किया जाने लगता है।

ऐसे में दोनों देशों के प्रमुखों के पास कोई विकल्प नहीं बचता, लेकिन फिर भी वे इन परिस्थितियों से बाहर आते हैं। यही इस सीरीज में दिखाया गया है। सीरीज राजनीति के कुछ कठिन पहलू को दर्शकों के सामने लाने का काम करती है।

रिलीज डेट: 21 अगस्त
प्लेटफार्म: Netflix

पीसमेकर 2

August ott releases 2025

जॉन सीना अपने सुपरमैन के किरदार से बाहर आकर एक अलग कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। हालांकि पीसमेकर के इस दूसरे सीजन में भी उन्हें ब्रह्मांड के कई रहस्यों का पता लगाते हुए देखा जा सकता है। इसमें A.R.G.U.S. के प्रमुख का पीसमेकर की तलाश करना प्रमुख रूप से दिखाया गया है।

जॉन सीना के इस सीजन में और भी ज्यादा धमाका और एक्शन तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही डार्क ह्यूमर भी नजर आएगा। इससे सीजन 2 दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है।

रिलीज डेट: 21 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: जियो हॉटस्टार

कौन बनेगा करोड़पति

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पूरे भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जो लेजेंडरी अमिताभ बच्चन का फैन ना हो। लोग उनकी फिल्मों के दीवाने तो हैं ही, पॉपुलर टीवी शो केबीसी में उनकी होस्टिंग के भी कायल हैं।

लगातार कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं। अगस्त में KBC का नया सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में इस नए सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।

रिलीज डेट: 11 अगस्त
प्लेटफ़ॉर्म: Sony Liv

बिग बॉस सीजन 19

बिग बॉस जैसा रियलिटी शो दर्शकों को देखना काफी मजेदार लगता है। इसमें लोग एक दूसरे के ऊपर कमेंट करते हैं। कैमरे पर तीखी लड़ाई और बहस की वजह से ही बिग बॉस लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है।

एक सीजन के खत्म होने के बाद लोगों को इंतजार रहता है कि अब अगला सीजन कब आएगा। इसके साथ ही इस शो को खुद सलमान खान होस्ट करते हैं जो सलमान के फैंस के लिए भी बड़ी खबर होती है।

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि बिग बॉस 19 भी अगस्त में ही शुरू हो सकता है और इसमें भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हालांकि बीच में सलमान अपनी सेहत को लेकर काफी चर्चा में आए थे।

रिलीज डेट: अगस्त 2025
प्लेटफ़ॉर्म: जियो हॉटस्टार

इन प्रमुख फिल्मों, वेब सीरीज और रियलिटी शो के अलावा और भी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में OTT Platform पर आने वाली हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।


इमेज सोर्स: Imdb

रोमांचक कहानी और मनोरंजन से भरपूर हैं IMDb की ये वेब सीरीज

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To