TheRapidKhabar

Atul Parchure Passed Away at the Age of 57: द कपिल शर्मा फेम एक्टर अतुल परचुरे का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Atul Parchure Passed Away at the Age of 57: द कपिल शर्मा फेम एक्टर अतुल परचुरे का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Atul Parchure Passed Away at the Age of 57

Atul Parchure Passed Away at the Age of 57: एक कलाकार अपनी कला और अभिनय से ही लोगों के दिलों में राज करता है। कॉमेडी की दुनिया में मशहूर एक ऐसे ही एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया।

एक्टर अतुल लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। अतुल परचुरे ने कपिल शर्मा शो के अलावा कई पॉपुलर शो में अभिनय के साथ साथ कॉमेडी भी की। हालांकि द कपिल शर्मा शो से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।

Atul parchure passed away at the age of 57

Atul Parchure Passed Away at the Age of 57: द कपिल शर्मा फेम एक्टर अतुल परचुरे का निधन

कब हुआ कैंसर

अतुल परचुरे को लगभग 1 साल पहले पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है। उस समय वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे थे।

हिंदी के अलावा मराठी भाषा में किया काम

अतुल परचुरे ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी शोज में हिस्सा लिया। इस दौरान वे कॉमेडी भी करने लगे थे। कपिल शर्मा शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।

Atul parchure passed away at the age of 57

हालांकि तब तक कैंसर ने उन्हें बुरी तरह कमजोर कर दिया था। उनके कुछ पॉपुलर सीरियल में कॉमेडी सर्कस, यम है हम हैं। वहीं उन्होंने सलाम–ए–इश्क, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों में भी काम किया।

महाराष्ट्र सीएम ने जताया शोक

महज 57 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन पर टीवी जगत के लोगों के अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि एक बेहद ही तेज तर्रार एक्टर हमारे बीच नहीं रहा। अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले अतुल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने मराठी और हिंदी भाषा में कई अच्छे किरदार निभाए है जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे।

पत्नी, मां और बेटी को छोड़ गए अकेला

कैंसर से पीड़ित अतुल परचुरे के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। एक दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या से अभी महाराष्ट्र और बॉलीवुड उबर भी नहीं पाया था कि यह घटना हो गई। अतुल के निधन से उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और मां को गहरा सदमा लगा है। वे अभी किसी से कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं है।

अतुल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ओम शांति!!


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी

इसे भी पढ़ें: 5 Most Common Signs Of Kidney Damage

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To