Attack On Arvind Kejriwal In Delhi: दिल्ली की बात करते ही प्रदूषण की बात होने लगती है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर मिल रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। केजरीवाल के ऊपर हमलावर ने लिक्विड फेंकने की कोशिश की है।
Attack On Arvind Kejriwal In Delhi: अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला
क्या है पूरी खबर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए एक पदयात्रा में शामिल थे। इसी बीच पदयात्रा की भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने पूर्व सीएम केजरीवाल के ऊपर एक लिक्विड फेंकने की कोशिश की।
#WATCH दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की।
बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया। pic.twitter.com/FwnIuHhmCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
पुलिस ने हमलावर को पकड़ा
घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। हालांकि इसी बीच ग्रेटर कैलाश में मौजूद भीड़ ने हमला करने वाले व्यक्ति को बुरी तरह से पीट दिया।
वीडियो हो रहा है वायरल
ग्रेटर कैलाश की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें केजरीवाल को मारने की कोशिश करता एक व्यक्ति दिख रहा है।
🚨 SHOCKING 🚨
.@ArvindKejriwal attacked AGAIN by BJP goons in Delhi!
If a former CM is not safe in the capital, where will the common man go?
Delhi is facing a complete law and order breakdown under BJP’s rule.#DelhiCrimeCapital #ArvindKejriwal pic.twitter.com/U3YvN1tTPO
— Siddharth (@SidKeVichaar) November 30, 2024
आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई इस घटना पर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को जलाने और गंभीर रूप से घायल करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस घटना के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई, जिसमें केजरीवाल के ऊपर हमले के लिए बीजेपी को निशाना बनाया गया।
पहले भी हो चुके हैं हमले
आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर यह कोई पहला हमला नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार हमला किया जा चुका है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से केजरीवाल हर बार बाल बाल बचें हैं।
#Breaking | AAP Convenor #ArvindKejriwal ‘attacked’ during his padayatra in Delhi
Punjab CM @BhagwantMann tweets, “The attack on Arvind Kejriwal in Greater Kailash, Delhi is extremely shameful. Ever since Kejriwal started questioning the BJP about the law and order situation in… pic.twitter.com/vK330iJd3S
— TIMES NOW (@TimesNow) November 30, 2024
बस मार्शल है हमलावर
पुलिस की जांच में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले का आरोपी एक बस मार्शल है। दिल्ली पुलिस अभी मामले की पूरी छानबीन कर रही है।
यदि पूर्व सीएम के ऊपर इस तरह से हमले हो सकते हैं तो दिल्ली की आम जनता का क्या होगा। ऐसे में सरकार और पुलिस की जवाबदेही तय होनी चाहिए। इस तरह से हमले होने से आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।
इमेज सोर्स: Twitter
श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।