Assam Coal Mine Accident News- पूर्वोत्तर भारत के असम में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां लगभग 300 फुट गहरे कोयला खदान में पानी भरने से 8 से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Assam Coal Mine Accident News- कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पानी से भर गई है खदान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक असम के दीमा हसाओ जिले में एक 300 फुट गहरी कोयला खदान है। इस खदान में पानी भर जाने की वजह से 6 जनवरी से ही मजदूर अंदर ही फंस गए। खदान के पास मौजूद लोगों ने मजदूरों को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अंत में सेना ने खदान में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अपने हाथ में ले लिया।
Diving Teams from Command Clearance Diving Team @IN_HQENC have been airlifted & deployed from Visakhapatnam for the #SearchandRescue Operations for trapped Miners at 3 Kilo Assam Quarry Mine, Umrangso, Dima Hasao, Assam.
The rescue effort is being conducted in close coordination… pic.twitter.com/WE1fGWi3Gy— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 8, 2025
सेना के जवान जुटे रेस्क्यू ऑपरेशन में
असम में तैनात भारतीय सेना के जवानों को जैसे ही इस घटना की खबर मिली, उन्होंने तत्काल मजदूरों को कोयला खदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। सेना और स्थानीय नागरिकों के मुताबिक खदान में कुल 9 लोग फंसे हुए हैं।
3 dead in Assam ‘rat hole’ mine collapse; 15-20 trapped; army, NDRF joint rescue operation; navy divers coming from Vishakapatnam to help; water level inside mine at 100 feet. Reports @RatnadipC pic.twitter.com/jY32JBUJ8F
— Debanish Achom (@debanishachom) January 7, 2025
48 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हैं मजदूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खदान में 6 जनवरी को पानी भरना शुरू हो गया था। इसके बाद खदान में काम कर रहे लगभग 30 से 35 लोग बाहर निकल आए लेकिन 9 से 10 मजदूर अंदर ही फंस गए।
इनको निकालने में स्थानीय लोगों और सेना को 48 घंटे से भी ज्यादा समय हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक 9 लोग अभी भी खदान में फंसे हुए थे। सेना और एनडीआरफ की टीम उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
सीएम हेमंत बिस्वा ने दिया बचाव तेज करने का निर्देश
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने सेना से राहत और बचाव कार्य तेज करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि कृपया खदान में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकालें। सीएम ने राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF की टीमों को भी भेजा है। सभी मजदूरों को कोयला खदान से बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।
UPDATE
The rescue operation is in full swing with Army and NDRF divers having already entered the well. Navy personnel are on-site, making final preparations to dive in after them. Meanwhile, SDRF de-watering pumps have departed from Umrangshu for the location. Additionally,… https://t.co/4X6WNtcp23
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 8, 2025
इमेज सोर्स: Twitter
जेन जी, जेन एक्स या जेन अल्फ़ा की तरह क्या होगी नई जेनेरशन !
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।