Aryan Khan’s Bads Of Bollywood-बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan ने आखिरकार अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर दी है। लंबे समय से उनके इस प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा था।
और अब उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज़ “The Bads of Bollywood” का प्रीव्यू लॉन्च किया। इस मौके पर शाहरुख खान खुद मौजूद रहे और उन्होंने बेटे की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए भावुक अंदाज़ में दर्शकों से शो को समर्थन देने की अपील की।
Aryan Khan’s Bads Of Bollywood-शाहरुख खान का नया लुक और जोश
लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने नए हेयरकट के साथ एंट्री ली और घायल हाथ के बावजूद पूरे जोश में नजर आए।
Aryan Khan’s debut Web Series “The Bads Of Bollywood” || Official Trailer
Written & Directed By Aryan Khan#knowyourmovie #aryankhan #badsofbollywood #badsofbollywoodonnetflix #ShahRukhKhan #war2 #coolie #TheBadsOfBollywoodOnNetflix pic.twitter.com/tpUzGr8Vt9
— Know Your Movie (@KnowYourMovie_) August 20, 2025
इवेंट में शाहरुख ने अभिनेत्री साहेर बंबा के साथ डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके चेहरे पर बेटे के लिए गर्व साफ झलक रहा था।
आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू
Aryan Khan ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि वे अभिनय में नहीं, बल्कि निर्देशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकिंग हमेशा से उनका पैशन रहा है और इस सीरीज़ के जरिए वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
उनके अंदाज़ और प्रेज़ेंटेशन में शाहरुख खान की झलक जरूर दिखी, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस और यूनिक सोच दर्शाती है कि वे अपना अलग रास्ता चुनना चाहते हैं।
जेल के अनुभव पर कसा तंज?
सीरीज़ के प्रीव्यू का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। कई दर्शकों का मानना है कि इस सीन के जरिए आर्यन खान ने अपने पुराने विवाद और जेल अनुभव पर व्यंग्य किया है।
यूज़र्स का कहना है कि यह सीक्वेंस उनके “हेटर्स” के लिए एक करारा जवाब है। हालांकि आर्यन ने इस पर कोई सीधा बयान नहीं दिया, लेकिन यह चर्चा शो की लोकप्रियता बढ़ा रही है।
शाहरुख की भावुक अपील
View this post on Instagram
स्टेज पर बेटे को बुलाते समय शाहरुख काफी भावुक हो गए। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि जब आर्यन ने उन्हें इस शो का आइडिया बताया तो उन्हें ऐसा लगा जैसे यह “मन्नत का सीसीटीवी फुटेज” हो। दर्शकों ने इस बयान पर जमकर तालियां बजाईं।
इसके अलावा शाहरुख ने अपने घायल हाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि “नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है।” उन्होंने दर्शकों से Aryan Khan की मेहनत को सराहने और आशीर्वाद देने की अपील की।
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
View this post on Instagram
“The Bads of Bollywood” को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसे सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज़ में बॉलीवुड की चमक-धमक, पर्दे के पीछे की सच्चाइयाँ और इंडस्ट्री के ग्रे शेड्स को बड़े ही दिलचस्प ढंग से पेश किया गया है। आर्यन ने बताया कि इस शो का मकसद इंडस्ट्री की अनकही कहानियों को दर्शकों तक पहुँचाना है।
सोशल मीडिया पर बढ़ा उत्साह
शो का प्रीव्यू रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फैंस Aryan Khan की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें “नेक्स्ट बिग डायरेक्टर” कह रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक कहा कि आर्यन और उनके दोस्त अहान पांडे मिलकर बॉलीवुड के अगले “रणबीर कपूर–आयन मुखर्जी” साबित हो सकते हैं।
आर्यन खान की पृष्ठभूमि
View this post on Instagram
Aryan Khan ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, इसके बाद वे लंदन के सेवनोक्स स्कूल और फिर अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (USC) से ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फैशन और लग्ज़री ब्रांड्स में भी काम किया।
वे पहले ही D’YAVOL X नाम का स्ट्रीटवियर और D’YAVOL नाम का प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं। Aryan Khan की वेब सीरीज़ “The Bads of Bollywood” सिर्फ उनके करियर की शुरुआत नहीं, बल्कि शाहरुख खान के लिए भी एक गर्व का पल है।
प्रीव्यू देखकर साफ है कि आर्यन नई सोच और दमदार विज़न के साथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सितंबर में रिलीज होने के बाद यह सीरीज़ दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
इमेज सोर्स: Twitter
दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ, Realme P4 Pro 5G भारत में लॉन्च!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।