Arundhati Nair: तमिल और मलयालम अभिनेत्री अरुंधति नायर का भयानक एक्सीडेंट हो गया है और इस दुर्घटना में अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। अभिनेत्री के परिवार वालों ने बताया कि अभिनेत्री की हालत बेहद नाजुक है और वह फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और इस चौंकाने वाली खबर से उनके फ़ैंस भी काफी दुखी हैं।
Arundhati Nair: जानिए कैसे हुआ एक्ट्रेस का एक्सीडेंट।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री अरुंधति नायर 14 मार्च केरल के कोवलम में बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। उस वक्त वह एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देकर वापस लौट रही थी। गाड़ी में वह अपने भाई के साथ थी और तभी वह एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गई।
यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि अरुंधती को मल्टीपल इंजरी आ गई है। वही एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री को तिरुवनंतपुरम के अनंतपूरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। खबरों के मुताबिक डॉक्टरो की पूरी टीम एक्ट्रेस का इलाज कर रही है लेकिन अरुंधति की रिकवरी अभी काफी मुश्किल नजर आ रही है।
फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अरुंधति के इस हादसे के बारे में सुनकर उनके फैंस काफी चिंतित हैं। अरुंधति की बहन ने एक मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि की है कि अरुंधति के बारे में आ रही खबरें बिल्कुल सही हैं।
बहन अराथी नायर ने Arundhati Nair के साथ हुए दुर्घटना की जानकारी दी।
दरअसल, 18 मार्च को अरुंधति नायर की बहन अराथी नायर ने इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर बताया की ‘’हमें तमिलनाडु के अखबारों और टीवी चैनलों में छपी खबरों को स्पष्ट करने की जरूरत महसूस हुई।
यह सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था। वह गंभीर रूप से घायल हैं और त्रिवेंद्रम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखकर अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
जानिए अभिनेत्री अरुंधति के करियर के बारे में।
अरुंधति ने अपनी फिल्में करियर की शुरुआत साल 2014 से किया। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज़ और वेब सीरीज में भी काम किया है। वही एक्ट्रेस ने अब तक 7 फिल्में की है जिनमें से 5 में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी है।
उनकी पहली फिल्म साल 2014 में ‘पोंगी एझु मनोहरा’ है।वही वो ‘विजय एंटनी ‘की ‘सैइथन’ से मशहूर हुई है। वही 2018 में उन्होंने ‘ओट्टाकोरू कामुकन’ से मलयालम सिनेमा में कदम रखा। उन्होंने’ओट्टाकोरू कामुकन’ में ‘शाइन टॉम चाको’ के साथ भी अभिनय किया वहीं उन्हें आखिरी बार। 2023 में तमिल फ़िल्म ‘आयिरम पोरकासुकल’ में देखा गया था ।
इसे भी देखें: 6 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स जो दुनिया भर में है लोकप्रिय
लेटेस्ट पोस्ट: Holi Skincare Tips: जानिए होली में रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?
Image Source: Google
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।