TheRapidKhabar

AR Rahman Saira Banu Divorce News: शादी के इतने सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू, जानें क्या है मुख्य वजह

AR Rahman Saira Banu Divorce News: शादी के इतने सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू, जानें क्या है मुख्य वजह

AR Rahman Saira Banu Divorce News

AR Rahman Saira Banu Divorce News: म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ साथ मनोरंजन जगत में भी शायद ही कोई ऐसा हो जो ए आर रहमान को ना जानता हो। ऑस्कर विनिंग वर्ल्ड फेमस सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में गाने गाए हैं।

कई सुपरहिट म्यूजिक एल्बम के गानों को उन्होंने कंपोज भी किया है। एक बार फिर से ए आर रहमान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार वजह उनकी शादी के टूटने की खबर है। जिसे सुनकर लोग आश्चर्यचकित हैं।

AR Rahman Saira Banu Divorce News: शादी के सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू

Ar rahman saira banu divorce news

क्यों हो रहे हैं अलग

ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का मुश्किल भरा फैसला लिया है। शादी के इतने सालों बाद ए आर रहमान और सायरा बानू के बीच सब कुछ सही होने के बाद अब लोगों की उत्सुकता इस बात में ज्यादा है कि आखिर कौन सी ऐसी वजह है, जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla South (@pinkvillasouth)


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के अलग होने की मुख्य वजह इमोशनल स्ट्रेन बताया गया है। इसमें टेंशन, इमोशनल फीलिंग की कमी, रिस्पांसिबिलिटी के बीच सही तालमेल नहीं बन पाता है। यह एक प्रकार का मेंटल डिसऑर्डर है, जिसे अधिकांश कपल बैलेंस नहीं कर पाते और एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।

शेयर किया इमोशनल पोस्ट

AR Rahman Saira Banu Divorce News: ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह बेहद मुश्किल है। मुझे लगता था कि हम अपनी शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे। परन्तु जब चीजें ठीक से ना चल रही हों तो ऐसे रिश्तों को निभा पाना मुश्किल होता है। आप सभी फैंस से विनती है कि कृपया हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।

वकीलों ने भी दिया स्टेटमेंट

ए आर रहमान की पोस्ट के बाद उनकी पत्नी सायरा बानू के वकील ने भी सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करके दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। इसके बाद ए आर रहमान की बेटी ने भी एक पोस्ट करते हुए कहा कि आप सभी फैंस से आग्रह है कि इस मामले में कृपया हमारी प्राइवेसी के प्रति सम्मान दिखाएं। मैं आप सभी की आभारी रहूंगी।

अगर आप भी सर्दियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे तो इस 5 जगह जरूर जाएं

कब हुआ था निकाह

आज से 29 साल पहले 12 मार्च 1995 को ए आर रहमान और सायरा बानू का निकाह हुआ था। उस समय रहमान की उम्र 27 साल और सायरा बानू 21 साल की थीं। दोनों के बीच निकाह परिवार वालों के अनुसार हुआ था। ए आर रहमान और सायरा बानू की 3 संतानों में दो बेटियां और एक बेटा है।

Ar rahman saira banu divorce news

कई बड़ी फिल्मों में दिया है म्यूजिक

मशहूर सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान ने साउथ के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है। उनके बनाए अधिकतर गाने सुपरहिट रहे हैं। इनमें छैया छैया, ताल से ताल मिला जैसे गाने शामिल हैं। इसके अलावा उनकी बेटी भी तमिल की फिल्मों में अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेर रही है। (AR Rahman Saira Banu Divorce News)

करोड़पति हैं ए आर रहमान

कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वाले म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की कुल संपत्ति लगभग 1700 करोड़ के आस पास बताई जाती है। उनकी गिनती विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले म्यूजिशियन में की जाती है।

Ar rahman saira banu divorce news

वहीं ए आर रहमान को ऑस्कर के अलावा एकेडमी अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म भूषण भी मिल चुका है। अगर गिनती की बात करें तो ए आर रहमान को अब तक 170 से भी ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं, जो किसी भी भारतीय कलाकार के लिए बड़े ही गर्व की बात है।


इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के कुछ आसान उपाय

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल