The Rapid Khabar

Apple iPhone 17 Leaks- नए आईफोन का कलर और फीचर हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च iPhone 17

Apple iPhone 17 Leaks- नए आईफोन का कलर और फीचर हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च iPhone 17

Apple iPhone 17 Pro Launch Date

Apple iPhone 17 Leaks- एप्पल ने iPhone 17 की लॉन्च डेट के साथ डिजाइन और फीचर्स के बारे में कई जानकारियां दे दी हैं। मीडिया में iPhone 17 से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है।

इनमें नए iPhone के मॉडल, कलर ऑप्शन के साथ नए फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नए आईफोन में एप्पल कौन से बदलाव कर रहा है और आईफोन 17 पुराने आईफोन से किस तरह बढ़िया होगा।

Apple iPhone 17 Leaks- नए आईफोन 17 का कलर और फीचर हुआ लीक

लॉन्च होंगे 4 नए मॉडल

Apple iphone 17 leaks

टेक कंपनी एप्पल बहुत जल्द iPhone 17 लॉन्च करने वाली है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आईफोन 17 में कुल 4 टाइप के मॉडल पेश किए जायेंगे। इन मॉडलों को कंपनी Pro, Pro Max, Air और नॉर्मल मॉडल के रूप में लॉन्च करेगी।

iPhone 17 के साथ ही Apple अपने Plus वर्जन को बंद कर रहा है। अब आईफोन के प्लस मॉडल की जगह पर एयर मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल में एप्पल iOS 26 का सपोर्ट और अपडेट देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। एप्पल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro max मॉडल को नए फीचर के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।

कई नए फीचर होंगे आईफोन 17 में

एप्पल अपने नए आईफोन में कई जरूरी बदलाव कर रहा है। इनमें बेहतर कैमरा, हाई क्वालिटी की परफॉर्मेंस, बैटरी और बेहतरीन सेंसर और पॉवरफुल चिप प्रमुख हैं। इनकी मदद से AI की मदद से किए जाने वाले टास्क को आसानी से किया जा सकता है।

पॉवरफुल चिप और कूलिंग सिस्टम

एप्पल अपने नए आईफोन 17 में दमदार A19 चिप का इस्तेमाल कर सकता है जो पहले के चिप की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल हैं। इसके अलावा नए आईफोन में आपको एडवांस कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। यह मल्टीटास्किंग के समय भी स्मार्टफोन को ठंडा रखने में काफी कारगर होगा।

AI बेस्ड टास्क के लिए बेहतर

एप्पल नए आईफोन को AI बेस्ड टास्क के लिए बना रहा है। इसलिए नए iPhone 17 में कई ऐसे फीचर मौजूद होंगे जो AI ऐप से जुड़े काम को तेजी से कर सकें।

इसके अलावा नए आईफोन 17 में लेटेस्ट iOS 26 का इस्तेमाल भी किया जाएगा। कंपनी के अनुसार ये एक बहुत ही पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो गेमिंग और AI टास्क के लिए ही डिजाइन किया गया है।

कैमरा होगा और भी बेहतर

वैसे आईफोन खरीदने वालों में अधिकतर यूजर इसकी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एप्पल अपने नए आईफोन में कैमरा को और और भी बेहतर कर रही है।

iPhone 16 में जहां 2x जूम के साथ मैक्रो ऑप्शन अवेलेवल था तो नए आईफोन 17 में इसे और भी बेहतर करके किया जा रहा है। अभी तक लीक हुई खबरों के अनुसार आईफोन 17 में कम रोशनी और बेहतर जूम क्वालिटी के साथ फोटो क्लिक करने का ऑप्शन मिल सकता है।

नए कलर में होगा उपलब्ध

Apple iphone 17 leaks

देखा जाय तो एप्पल आईफोन को कुछ चुनिंदा कलर ऑप्शन के साथ ही लांच करता है। इनमें ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, ग्रे और पिंक कलर मुख्य होते हैं। लेकिन एप्पल नए आईफोन 17 को दो और कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकता है।

लीक हो रही फोटोज के अनुसार इनमें एक पर्पल और दूसरा ग्रीन कलर हो सकता है। iPhone 17 Pro को कंपनी स्काई ब्लू कलर में भी लॉन्च कर सकती है।

कितनी होगी iPhone की कीमत

भारत में आईफोन के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी ने नए आईफोन की कीमत आम यूजर के मुताबिक ही रखी है। चूंकि एप्पल एक प्रीमियम ब्रांड है, इसलिए इसकी कीमत भी उसी के हिसाब से रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नए आईफोन 17 की स्टार्टिंग प्राइज 89,000 रुपए के करीब बताई गई है।


आईफोन एयर की प्राइज लगभग 95,000 रूपये तो टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max की प्राइज लगभग 1 लाख 65 हजार के आस पास बताई जा रही है। हालांकि ये एक आंकलन ही है। ओरिजिनल प्राइज आईफोन के लॉन्च के समय ही बताई जाएगी।

टेक कंपनी एप्पल के अनुसार नया आईफोन सितंबर के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बार कंपनी भारत के यूजर को ध्यान में रखते हुए अपने आईफोन को डिजाइन कर रही है। वर्तमान में भारत आईफोन का एक अच्छा मार्केट बन चुका है।


इमेज सोर्स: Twitter

दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग का शिकार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To