Apple ‘Awe Dropping’ Event 2025: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple हर साल अपने फैंस को नए प्रोडक्ट्स के साथ सरप्राइज़ करती है। इस बार भी कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट “Awe Dropping” (Apple Event 2025) का आयोजन 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) को करने जा रही है।
इस इवेंट का इंतज़ार दुनियाभर के लोगों को है क्योंकि इसमें Apple के कई बड़े प्रोडक्ट्स पेश होने वाले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 सीरीज की हो रही है।
Apple ‘Awe Dropping’ Event 2025: इवेंट कब और कहाँ देखा जा सकेगा?
Apple का इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (IST) शुरू होगा। कंपनी इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV ऐप और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी।
Join us for a special Apple Event on September 9 at 10 a.m. PT.
Tap the ❤️ and we’ll send you a reminder on event day. pic.twitter.com/o5sI2sdkwO
— Apple (@Apple) August 26, 2025
यानी भारत में बैठे लोग भी इस इवेंट को रियल टाइम में देख पाएंगे।
iPhone 17 सीरीज से सबसे ज्यादा उम्मीदें
इस बार इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 17 सीरीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी कई मॉडल्स पेश कर सकती है, जिनमें शामिल हैं:
-
iPhone 17 (स्टैण्डर्ड)
-
iPhone 17 Air (अल्ट्रा स्लिम मॉडल)
-
iPhone 17 Pro
Apple’s iPhone 2025 lineup looks clean. 🍎
📱 iPhone 17 → Aluminum + Glass
💨 iPhone 17 Air → Titanium + Glass
⚡ iPhone 17 Pro → Aluminum + Glass
🔥 iPhone 17 Pro Max → Aluminum + GlassWhich frame are you rocking with? 👀 pic.twitter.com/Hv2Yd9dLsB
— Apple Club (@applesclubs) September 8, 2025
इन सभी में Pro Motion 120Hz OLED डिस्प्ले, नई A19 और A19 Pro चिप्स, और बेहतर कैमरा क्वालिटी देखने को मिल सकती है। Pro मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो कैमरा, हल्का अल्युमिनियम फ्रेम और 256GB का बेस स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
iPhone 17 Air—सबसे पतला iPhone?
Apple के सबसे दिलचस्प लॉन्च में से एक iPhone 17 Air हो सकता है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है। इसमें हल्का डिज़ाइन, सिंगल रियर कैमरा और नया लुक दिया जा सकता है।
Apple Watch सीरीज के नए वर्ज़न
इवेंट में केवल iPhones ही नहीं, बल्कि नई Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, और Watch SE 3 भी पेश की जा सकती हैं।
What to expect from the Apple Watch Ultra 3 coming next week 🔥 pic.twitter.com/bSncrzxWX7
— Apple Hub (@theapplehub) September 4, 2025
माना जा रहा है कि इनमें हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने वाली नई सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी, ताकि Apple का वेयरेबल सेगमेंट और मज़बूत हो।
AirPods Pro 3 की झलक
Apple Event 2025 में अपने नए AirPods Pro 3 भी लॉन्च कर सकता है। इनमें उन्नत ऑडियो क्वालिटी के साथ-साथ हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर मिलने की उम्मीद है। यह बदलाव Apple को ऑडियो गैजेट्स मार्केट में और आगे ले जा सकता है।
अन्य संभावित सरप्राइज़
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Apple अपने स्मार्ट होम डिवाइस में भी नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकता है। इसमें अपडेटेड HomePod और संभवतः Vision Pro का नया वर्ज़न शामिल हो सकता है। हालांकि, इस पर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
भारत में ग्राहकों की नजर
भारत Apple के लिए एक बड़ा मार्केट बन चुका है। iPhone की बिक्री यहाँ पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ी है। ऐसे में iPhone 17 सीरीज का लॉन्च भारतीय ग्राहकों के लिए बेहद खास होने वाला है।
अगर कीमतें पहले के मॉडल्स की तरह प्रीमियम रहती हैं, तब भी Apple यूज़र्स की डिमांड में कमी आने की संभावना नहीं है। कल होने वाला Apple का “Awe Dropping” इवेंट टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।
iPhone 17 सीरीज, नई Apple Watch, AirPods Pro 3 और अन्य सरप्राइज़ प्रोडक्ट्स से यह इवेंट यादगार बनने वाला है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि Apple किस तरह अपने नए प्रोडक्ट्स से यूज़र्स को चौंकाता है और क्या iPhone 17 सीरीज कंपनी के लिए एक नया रिकॉर्ड बना पाती है।
इमेज सोर्स: Twitter
नैनो बनाना एआई टूल से फोटो बनाना हुआ आसान
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।