TheRapidKhabar

Apple Added iPhone In Vintage List- दो नए आईफोन हुए एप्पल के लिए बेकार, अब नहीं मिलेगा ऑफिसियल सपोर्ट

Apple Added iPhone In Vintage List- दो नए आईफोन हुए एप्पल के लिए बेकार, अब नहीं मिलेगा ऑफिसियल सपोर्ट

Apple Added iPhone in Vintage List

Apple Added iphone in Vintage List- आईफोन के लिए मशहूर फेमस कंपनी एप्पल ने अपने दो बेहतरीन आईफोन मॉडल को विंटेज लिस्ट में डाल दिया है। कंपनी अब इन मॉडल्स के लिए कोई सपोर्ट या पार्ट्स उपलब्ध नहीं कराएगी।

आइए जानते हैं वो कौन से दो पॉपुलर Iphone हैं जो अब कंपनी के साथ साथ आपके लिए भी बेकार हो चुके हैं और इनका इस्तेमाल करना बेकार होगा।

Apple Added iphone in Vintage List- दो नए आईफोन शामिल हुए एप्पल की विंटेज लिस्ट में, सपोर्ट हुआ बंद

ये हैं आईफोन के मॉडल

Apple iphone vintage list

एप्पल ने अपनी विंटेज लिस्ट में पॉपुलर आईफोन के दो नए मॉडल को शामिल किया है। इनमें से एक Iphone 7 Plus और दूसरा Iphone 8 है। एप्पल ने आईफोन 7 प्लस को साल 2016 में लॉन्च किया था तो आईफोन 8 2017 में मार्केट में आया था।

अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से कंपनी इन मॉडल्स के लिए किसी भी तरह का सपोर्ट, सर्विस या पार्ट्स उपलब्ध नहीं कराएगी। यदि आपके पास भी इनमें से कोई मॉडल है तो सावधान हो जाइए। अब आपको एप्पल के सर्विस सेंटर पर इन स्मार्टफोन से संबंधित कोई सहायता (Apple iPhone Vintage List) मिलने वाली नहीं है।

एप्पल ने एक तरफ iphone 7 Plus के सभी वेरिएंट को विंटेज लिस्ट में शामिल किया है तो Iphone 8 के सिर्फ 64GB और 256GB वाले मॉडल ही विंटेज लिस्ट में शामिल हैं। कंपनी अभी आईफोन 8 के 128GB मॉडल पर सर्विस दे रही है। यह मॉडल बहुत ज्यादा सेल हुआ है और अभी भी अधिकतर लोगों के पास यह मॉडल मौजूद है।

क्या होते हैं विंटेज फोन

Apple added iphone in vintage list

अब जब Apple ने एक बार फिर अपने iphone को बेकार घोषित किया है, तो यह सवाल मन में उठना स्वाभाविक है कि आखिर ये विंटेज डिवाइस क्या है। जब किसी स्मार्टफोन की सेल को 7 साल से ज्यादा बीत जाते हैं तो कंपनी ऑडिट रिपोर्ट तैयार करती है कि किस मॉडल के कितने स्मार्टफोन मार्केट में हैं।

इस रिपोर्ट में यह पता चल जाता है कि किन मॉडल की सेल ज्यादा हुई है और कौन से मॉडल कम बिके हैं। जिन आईफोन के मॉडल की सेल कम होती है, कंपनी अपने फायदे और नुकसान को ध्यान में रखते हुए उनकी सर्विस, रिपेयर और पार्ट्स को बनाना कम करने लगती है।

कंपनी नहीं चाहती कि उन सभी स्मार्टफोन के लिए भी पार्ट्स बनते रहें जो अब बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है। ऐसे में कंपनी कम बिकने वाले (Apple iPhone Vintage List) इन स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को विंटेज लिस्ट में डाल देती है।


विंटेज लिस्ट में शामिल हुए प्रोडक्ट पर कंपनी अपनी सर्विस, रिपेयर और पार्ट्स अवेलेबिलिटी धीरे धीरे खत्म कर देती है। टेक्नोलॉजी को अपडेट करने के लिए Apple पुरानी डिवाइस को अपनी विंटेज लिस्ट में शामिल करता रहता है। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट, पार्ट्स की सप्लाई पर भी कंपनी को एक्स्ट्रा काम करना पड़ता है।

आईफोन की विंटेज लिस्ट

अभी तक एप्पल ने iphone के ढेरों मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी हर साल iphone के नए मॉडल बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च करता है। ऐसे में पुराने स्मार्टफोन को Apple विंटेज लिस्ट में शामिल करता रहता है। अभी तक एप्पल की इस लिस्ट में (Apple iPhone Vintage List) कई मॉडल शामिल हो चुके हैं।

इनमें iphone 4, iphone 5, iphone 6s, iphone 6s Plus, iphone SE, iphone 7 Plus, iphone 8, iphone 8 Plus, iphone X और iphone XS Max जैसे स्मार्टफोन शामिल हो चुके हैं। कंपनी अब इन मॉडलों पर अपनी सर्विस, सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सपोर्ट प्रोवाइड नहीं कराती।

List ⇒ एप्पल विंटेज लिस्ट

क्या हैं ऑप्शन

Apple added iphone in vintage list

टेक्नोलॉजी को अपडेट करने के लिए Apple का यह प्रोसेस सही भी है। लेकिन एप्पल द्वारा विंटेज लिस्ट में शाम होने के बाद भी जब तक आपका आईफोन 7 प्लस या आईफोन 8 खराब नहीं होता, तब तक वह काम करता रहेगा। खराब होने पर कंपनी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिल पाएगा। इसलिए जब तक आपका आईफोन चल रहा है, उसे आराम से चलाइए।

इसके अलावा यदि आप पुराने मॉडल से ऊब गए हैं और नए 5G नेटवर्क और बढ़िया कैमरे के साथ स्पीड का मजा भी लेना चाहते हैं तो लेटेस्ट iphone को खरीद सकते हैं। हालांकि यह पूरी तरह आपका ही डिसीजन होगा।


इमेज सोर्स: Twitter

भारत में प्लांट लगाने की तैयारी में एप्पल

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To