TheRapidKhabar

Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की राजनीति इंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल

Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की राजनीति इंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल

Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP

Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP: बॉलीवुड के कलाकारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। अमिताभ बच्चन हो या रेखा, जया प्रदा हो या राज बब्बर फ़िल्मी सितारे कभी ना कभी राजनीति में अपना भाग्य आजमाते जरूर हैं।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनैतिक पार्टियाँ लोगों के बीच मशहूर लोकप्रिय कलाकारों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही हैं और उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट भी दे रहीं हैं। इस बार भी जहाँ भाजपा ने पहले कंगना को चुनावी टिकट दिया तो वही कांग्रेस ने अभिनेत्री नेहा शर्मा को अपनी पार्टी में शामिल किया।

जिसके बाद हर पार्टी में होड़ मच गयी है कि कौन सी कलाकार को किस तरह से अपनी पार्टी में शामिल किया जाय और नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित जाये।

Anupama fame rupali ganguly join bjp
Image: instagram

Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली बीजेपी में हुईं शामिल

बीजेपी में शामिल

ताज़ा मिली खबरों के मुताबिक इस बार पॉपुलर सीरियल अनुपमा में मुख्य भूमिका निभाने वाली कलाकार रुपाली गांगुली भाजपा में शामिल हो गई हैं। रुपाली गांगुली के भाजपा में शामिल होने से वोटों का प्रतिशत बढ़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है क्यूकि अनुपमा सीरियल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। (Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP)

क्यों खास है अनुपमा फेम रुपाली गांगुली

डिज्नी – हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले सीरियल अनुपमा को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसका अंदाजा इसकी टीआरपी से ही लगाया जा सकता है। लोगों को सीरियल में अनुपमा के किरदार का हर मुश्किल से लड़ने का जज्बा बेहद पसंद आता है। शो में रुपाली गांगुली किसी भी मुसीबत से पीछे नहीं हटती हैं और हर मुसीबत का सामना करती हैं। जिसके कारण वह लोगों की चहेती बनी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोली रुपाली गांगुली

शामिल होते ही रुपाली गांगुली ने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी की विकास यात्रा में अगर मुझे भी कुछ सहयोग करने का अवसर मिलता है तो देश सेवा का ऐसा अवसर मै गंवाना नहीं चाहूंगी। देश के विकास के लिए मुझसे जो भी बन पड़ेगा, वो मैं करुँगी और बीजेपी में प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी और पार्टी के बताये विकास के रास्ते पर चलने का पूरा प्रयास करुँगी जिससे देश का विकास हो सके।

को-एक्टर्स से मिलने लगा बधाई सन्देश

जैसे ही रुपाली गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की खबर फैली, उनके सीरियल की साथी कलाकारों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह खबर थोड़ी हैरान करने वाली भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


परन्तु वो रुपाली गांगुली के इस फैसले में उनके साथ हैं और उन्हें बीजेपी में शामिल होने की बहुत बहुत शुभकामनाये। बधाई देने वालों में उनकी ऑन-स्क्रीन भाभी बरखा और बहु किंजल के अलावा सीरियल के डायरेक्टर और प्रोडूसर भी शामिल थे। (Anupama Fame Rupali Ganguly Join BJP)

अब यह देखना बेहद रोचक होगा कि आने वाले तीसरे चरण के चुनाव में बीजेपी के इस कदम का क्या असर पड़ता है। पहले स्मृति ईरानी ने बीजेपी में अपनी एक पहचान बनाई है। क्या रुपाली गांगुली भी अपनी पहचान बना पाती हैं या नहीं। ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
ऐसे ही रोचक खबरों के लिए विजिट कीजिये TheRapidKhabar को और पढ़िए ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, मनोरंजन और लाइफस्टाइल से सम्बंधित रोचक पोस्ट को।


और देखें: भारत के 10 प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर, जहाँ आते हैं हर रोज लाखो श्रद्धालु

लेटेस्ट पोस्ट: बनारस में घूमने के लिए प्रसिद्ध हैं ये प्रमुख जगहें

इमेज सोर्स: Twitter

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To