Anuj Kanojiya Encounter News- उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने एक बड़े शार्प शूटर का एनकाउंटर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की टीम ने जमशेदपुर में एक एनकाउंटर में मार गिराया है।
मुख्तार अंसारी का खास था शार्प शूटर
पुलिस और एसटीएफ की टीम के अनुसार शूटर अनुज कनौजिया, मुख्तार अंसारी का बेहद खास आदमी माना जाता रहा है।
मुख्तार अंसारी के निर्देश पर अनुज कई बड़े अपराधों में शामिल था। उत्तर प्रदेश में ही उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज थे और पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
रखा था बड़ा इनाम
UP STF ने शार्प शूटर अनुज कनौजिया के ऊपर इनाम भी घोषित किया हुआ था। काफी खोजबीन के बाद भी शूटर अनुज का पता ना चल पाने के बाद इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया था। पुलिस की मानें तो पहले इनाम की राशि 1 लाख थी, जो बढ़ाकर ढाई लाख कर दी गई थी।
झारखंड में हुई घेराबंदी
मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत के बाद से ही शार्प शूटर अनुज कनौजिया फरार था। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। कभी बिहार तो कभी छत्तीसगढ़ तो कभी यूपी के अलग अलग जिलों में उसके छिपे होने की खबर मिलती रहती थी।
#UPSTF
Anuj Kanaujia, reward criminal of ₹2.5 lakh and a shooter of the Mukhtar gang, was killed in an encounter after a heavy exchange of fire in Jamshedpur. The operation was carried out by a joint team of STF UP (Gkp ), led by DSP D.K. Shashi, and Jharkhand Police.@Uppolice pic.twitter.com/GNvJvVnwMd— UPSTF (@uppstf) March 29, 2025
लेकिन पुलिस और एसटीएफ को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी, जिससे उसके खिलाफ घेराबंदी की जा सके। कई आपराधिक मामलों में शामिल अनुज को UP STF ने झारखंड के जमशेदपुर में घेरा।
दरअसल वह पिछले कुछ महीनों से लगातार झारखंड में ही रहा था, इस बात की खबर एसटीएफ को पता थी। पर सही लोकेशन ना मिलने से वह पकड़ से बच निकलने में कामयाब हो जाता था।
मुठभेड़ में किया ढेर
2.5 लाख का इमामी एवं मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जमशेदपुर में मुठभेड़ में मारा गया. #Crime #UPSTF pic.twitter.com/hefcBRAqPZ
— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) March 29, 2025
UP STF और झारखंड पुलिस की टीम ने इस बार उसे जमशेदपुर में घेर लिया। जहां से उसका बच के भाग पाना नामुमकिन हो गया। लेकिन बेहद खतरनाक शूटर होने की वजह से पुलिस और एसटीएफ से लड़ता रहा।
अंत में एसटीएफ की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। UP STF की टीम को एनकाउंटर वाली जगह पर से हथियार और गोलियां भी मिली हैं।
डीएसपी भी हुए घायल
शार्प शूटर अनुज कनौजिया के साथ एनकाउंटर में यूपी एटीएस के डीएसपी पी के शाही गोली लगने की वजह से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस की टीम घटनास्थल को सील करके पूरे एरिया की छानबीन कर रही है।
गोलियों से गूंज उठा पूरा इलाका
एसटीएफ के शूटर अनुज के ठिकाने पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनने को मिली। लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है।
एक अनुमान के मुताबिक दोनों तरफ से हुई भयंकर गोलीबारी में 60 से 70 राउंड फायर हुए। इससे चलते जमशेदपुर का वह इलाका गोलियों की आवाज से दहल उठा।
इमेज सोर्स: Twitter
ट्रेंड में आया Ghibli स्टाइल, पॉपुलर हो रहा ChatGPT का नया फीचर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।