Animal Fat in Tirupati Laddu Prasad: पूरे भारत के पवित्र स्थलों में से एक तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये जानकारी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट के रिसर्च से पता चला है कि मंदिर के प्रसाद को बनाने के लिए मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हुआ है।
ऐसे में इस खबर को लेकर पूरे देश में सनसनी मच गई है और देश और दुनिया भर के लोगों के आस्था के साथ आखिर इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे हो सकता है।
Animal Fat in Tirupati Laddu Prasad: जानिए क्या है पूरा मामला!
जानकारी के लिए आपको बता दे कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है और लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र भी है।
तमिलनाडु में स्थित भारत के तिरूपति मंदिर के प्रसाद में मछली तेल व गाय की चर्बी के मिलावट की पुष्टि हुई है….धार्मिक मान्यताओं की दृष्टि से यह बहुत बड़ी खबर है।
क्या मंदिर प्रशासन पर कार्रवाई होगी जिसने करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया??#TirupatiLaddu #beef pic.twitter.com/Laam7qX1j0
— Gopikishan Gudha (@GopikishanGudha) September 19, 2024
ऐसे में इस मंदिर के प्रसाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मंदिर के प्रसाद को बनाने में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हुआ है। आपको बता दे प्रसाद को लेकर जब नेशनल डेयरी डेवलपमेंट की टीम ने जांच किया तो उसमें मछली के तेल जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल पाया गया है।
करोड़ों हिंदुओं के आस्था के साथ किया जा रहा खिलवाड़!
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट की जांच के दौरान जो चीजें सामने आईं वह बेहद हैरान और परेशान करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को जो प्रसाद दिया जा रहा है उस प्रसाद के लड्डुओं में मछली के तेल, चर्बी और बीफ का भी इस्तेमाल किया गया है जो न सिर्फ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं बल्कि भगवान को भी चढ़ाया जा रहा है।
The lord venkateswara swamy temple at Tirumala is our most sacred temple. I am shocked to learn that the @ysjagan administration used animal fat instead of ghee in the tirupati Prasadam. Shame on @ysjagan and the @ysrcparty government that couldn’t respect the religious… pic.twitter.com/UDFC2WsoLP
— Lokesh Nara (@naralokesh) September 18, 2024
तिरुपति बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए भक्त केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते रहते हैं ऐसे में मंदिर के प्रसाद में अपवित्र चीजों का इस्तेमाल करके श्रद्धालुओं खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बता दें श्रद्धालुओं के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ करने का आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लगाया है जो जांच के दौरान अब सामने आ रही है।
लेटेस्ट पोस्ट: गूगल इमेज में नया फीचर होगा शामिल, अब एआई जेनरेटेड लेबल होगी इमेज
इसे भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया के पिता का 87 साल की उम्र में निधन, हॉस्पिटल में थे भर्ती
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।