TheRapidKhabar

Andhra Pradesh and Telangana Flood News: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भयंकर बारिश से हाल बेहाल

Andhra Pradesh and Telangana Flood News: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भयंकर बारिश से हाल बेहाल

Andhra Pradesh and Telangana Flood News

Andhra Pradesh and Telangana Flood News: पिछले कुछ हफ्तों से जारी लगातार बारिश से देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण जनजीवन अस्त–व्यस्त हो गया है। पहले दिल्ली, फिर गुजरात और अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में भयंकर बाढ़ आ गई है। इसके कारण जनजीवन और परिवहन मार्ग भी प्रभावित हुए हैं।

Andhra pradesh and telangana flood news

Andhra Pradesh and Telangana Flood News: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भयंकर बारिश, 14 जिलों के ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

सड़क और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


वहीं कई रेलवे ट्रैक पर भी पानी लगने से रेल का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है। बारिश के कारण दूसरे राज्यों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान वे घरों में फंसे लोगों से बात करके उन्हें पूरी मदद का आश्वासन देते हुए भी नजर आए।


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार बाढ़ में फंसे सभी लोगों की मदद करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने और उन्हें सही सलामत रेस्क्यू करने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम के अलावा हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

स्कूलों की करनी पड़ी छुट्टी

लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा सड़क और रेल मार्ग को कई जगहों पर डायवर्ट किया गया है जिससे कोई अनजाने में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ना जाने पाए।

14 जिलों के ढाई लाख लोग प्रभावित

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हो रही भयंकर बारिश से 14 से ज्यादा जिलों में पानी भर चुका है। इनमें सबसे ज्यादा प्रवित इलाका विजयवाड़ा है। विजयवाड़ा के आस पास के जिलों को मिला लें तो ढाई लाख से भी ज्यादा की आबादी इस बाढ़ से प्रभावित हुई है। खबरों के मुताबिक बाढ़ ग्रस्त इलाकों में 20 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गयी है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है जिससे सभी पीड़ितों को जल्द से जल्द बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला जा सके।

पीएम मोदी और अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों में आई इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
अमित शाह ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके बाढ़ ग्रस्त इलाकों की पूरी स्थिति को जाना और इस परिस्थिति से निपटने के लिए मदद का भरोसा जताया।

वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश

आईएमडी की भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य की सभी आईटी कंपनियों ने लोगों को घर से काम करने के लिए बोल दिया है।
पुलिस आयुक्त डी. जोएल डेविस ने कहा है कि वर्क फ्रॉम होम करने से यातायात पर कम दबाव रहेगा और इमरजेंसी सेवाओं के लिए मार्ग उपलब्ध रहेगा।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: इस दिन अपने बच्चे को जन्म देंगी दीपिका पादुकोण

इसे भी पढ़ें:  आधार, गैस और हवाई यात्रा सहित प्रमुख चीजों के लिए बदले नियम

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल