Anantnag Attack News: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बार जम्मू के अनंतनाग में सेना के ऊपर आतंकी हमला हुआ है। इसमें सेना के जवानों के घायल होने की भी खबर है।
डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद जहाँ सेना ने घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को भागने पर मजबूर किया था, वहीं अनंतनाग हमले के बाद सेना के स्पेशल पैरा कमांडो के सर्च ऑपरेशन में शामिल होने की खबर है।
Anantnag Attack News: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
कब हुआ हमला
सेना के ऊपर यह आतंकी हमला उस वक़्त हुआ जब सेना के जवान जम्मू के अनंतनाग जिले में आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चला रहे थे। आतंकी हमला होने के बाद सेना ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
After a lull during the night, the joint teams of security forces launched a fresh search operation on Sunday at Ahlan Gagarmandu in Jammu and Kashmir’s Anantnag district amid rain in the area to track down the hiding militants.
UNI Photo: Shah Junaid#JammuKashmir pic.twitter.com/FOvSG0Ilug— United News of India (@uniindianews) August 11, 2024
इससे पहले डोडा में भी इसी तरह घात लगाकर आतंकी हमला किया गया था। खबरों के मुताबिक अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस हमले में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू–कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 13 जवान हो चुके हैं शहीद
दो जवानों के शहीद होने के साथ कई घायल
जम्मू के अनंतनाग में हुए इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस बात की पुष्टि सेना की तरफ से की गयी है। वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तीन जवानों के घायल होने की खबर भी है। सभी घायल जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंक के खिलाफ ऑपरेशन, अनंतनाग में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान घायल, 2 जवान शहीद, कल से जारी है सर्च ऑपरेशन #JammuKashmir #Anantnagencounter #terroristattacks #IndianArmy | #ZeeNews @timechangelives pic.twitter.com/3JZafsKWq4
— Zee News (@ZeeNews) August 11, 2024
नागरिकों के बीच छिपे है आतंकी
सेना के मुताबिक आतंकियों को स्थानीय नागरिकों की तरफ से मदद मिल रही है। अनंतनाग में मौजूद घने जंगलों में बिना किसी मदद के आतंकियों का हमला करना संभव नहीं है। यहाँ रहने वाले कुछ नागरिकों की मदद से आतंकी रुक रुक कर हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, पैरा कमांडो ने संभाला मोर्चा#JammuKashmir #terrorists #paracommandoshttps://t.co/GE2QnecsYb
— News Nation (@NewsNationTV) August 11, 2024
डोडा हमले के बाद भागे आतंकी
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन के कारण आतंकियों को वहां से भागना पड़ा था। सेना को इनपुट मिला था कि वहीं आतंकी यहाँ अनंतनाग में छिपे हो सकते हैं और इसीलिए सेना उनकी तलाश कर रही थी। जिसके कारण आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया और छुप गए। लेकिन अनंतनाग में जहाँ हमला हुआ, उसके आस – पास के पूरे इलाके को सेना के जवानों ने घेर रखा है।
Encounter At 10,000 Feet: 2 Army Soldiers Killed, 6 Others Injured In Gunfight With Terrorists in J&K’s Anantnaghttps://t.co/HyaiklUH39#Anantnagencounter #IndianArmy #Kashmir
— ETV Bharat (@ETVBharatEng) August 11, 2024
सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि तलाशी अभियान के दौरान बेहद सतर्कता बरतनी है, जिससे कम से कम नुकसान हो और आतंकी भी पकड़ में आ जाए। सर्च अभियान अभी भी जारी है।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए लांच हुई Citroen की पहली Coupe SUV
लेटेस्ट पोस्ट: जानिए कैसी है मूवी “फिर आई हसीन दिलरूबा”
वेब स्टोरीज:
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।