Amritsar Temple Grenade Attack Encounter News- पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक आतंकी का एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था।
Amritsar Temple Grenade Attack Encounter News- अमृतसर में मंदिर पर हमले के आरोपी का हुआ एनकाउंटर
कहां हुआ एनकाउंटर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में 15 मार्च को ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया था। ग्रेनेड विस्फोट मंदिर की दीवार गिर गई थी।
इसके बाद से पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो उसमें एक व्यक्ति को विस्फोटक फेंकते हुए देखा गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी और सोमवार 17 मार्च की सुबह एक एनकाउंटर में हमलावर को मार गिराया।
खुफिया जानकारी से पकड़ा गया हमलावर
पंजाब पुलिस के के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ही पुलिस को ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी का सुराग मिला था। ऐसी जानकारी थी कि वह अमृतसर के राजासांसी इलाके में छुपा हुआ है।
#WATCH | Punjab | On man accused of a grenade attack at Amritsar temple killed in a police encounter, Amritsar Police Commissioner GPS Bhullar says, “Accused Gursidak who had lobbed (the grenade) died in hospital. During this encounter, the accused fired at police, injuring Head… pic.twitter.com/vEsHkX5lZE
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Amritsar Temple Grenade Attack- खुफिया जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस एक्टिव हो गई और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इलाके की घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान के दौरान ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस पर हुआ हमला
पुलिस टीम के अनुसार वह आरोपी को गिरफ्तार करके ले जाना चाह रही थी, लेकिन हमलावर ने अचानक ही पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पंजाब पुलिस की टीम ने भी फायरिंग की। (Amritsar Temple Grenade Attack)
दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में पुलिस की गोलियों से आरोपी गुरसिदक सिंह घायल हो गया। वहीं पुलिस कांस्टेबल और इंस्पेक्टर को भी एक एक गोलियां लग गई। जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। वहीं घायल पुलिसवालों का इलाज चल रहा है।
#WATCH | Punjab: Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar arrives at Amritsar Civil Hospital to meet Head Constable Gurpreet Singh, who suffered bullet injury during an encounter between the Police and Amritsar temple attack accused. pic.twitter.com/FjYlEiDfFi
— ANI (@ANI) March 17, 2025
आईएसआई हो सकती है शामिल
पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने कहा है कि ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले (Temple Grenade Attack) के पीछे ISI और पाकिस्तान की भूमिका भी हो सकती है।
हम इसकी जांच कर रहे हैं। मुख्य आरोपी के साथ साथ और जितने भी लोग इस घटना में शामिल थे, जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
ऑयली स्किन के लिए अपनाये 10 घरेलू उपाय
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।