TheRapidKhabar

Amitabh Bacchan Hospitalised: महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत दुआओं का सिलसिला जारी।

Amitabh Bacchan Hospitalised: महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत दुआओं का सिलसिला जारी।

Amitabh Bacchan Hospitalised

Amitabh Bacchan Hospitalised: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मीडिया के जानकारी के हिसाब से 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ़ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Amitabh bacchan hospitalised
Amitabh bacchan hospitalised

Image Credit: Times Of India

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक़ी अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लस्टी की गई है और बिग बी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा माना जा रहा है की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने फ़ैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए आभार प्रकट किया है।

Amitabh Bacchan Hospitalised: महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत दुआओं का सिलसिला जारी।

Amitabh bacchan hospitalised
Amitabh bacchan hospitalised

Amitabh Bacchan Hospitalised:जानिए बिग बी को क्या थी बीमारी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ़ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया वही सूत्रों के मुताबक़ी बताया के अमिताभ के दिल का नहीं बल्कि पैरिफ़ेरल का इलाज किया गया था । उनके पैर में जमे थक्के पर एंजियोप्लास्टी की गई। बताते चले कि अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के खबर से फैन्स काफ़ी परेशान हो गये थे।

हालांकि अभी अमिताभ बच्चन या उनकी टीम से इस विषय में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो अभिनेता कि हालत स्थिर है ।अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं । पिछले दिनों उनके पैरो में चोट आ गई थी वही आज खबर आ रही है की उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन सब के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया था अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘आप सभी का बहुत धन्यवाद ‘ अमिताभ के ट्वीट को पढ़कर अनुमान लगाया जा रहा के अभिनेता सायद अपने ऑपरेशन के बाद अपने सुभचिंतकों का आभार जता रहे हैं।

Amitabh Bacchan Hospitalised:जानिए अमिताभ को कैसे और कब लगी चोट।

2018 की फ़िल्म Thugs of Hindostan में एक एक्शन सीन करते समय उन्हें कंधे पर चोट आयी थी हालांकि की ये चोट गंभीर नहीं थी उन्हें बॉडी डबल करने कि इस्तेमाल करने की सलाह दी गई लेकिन उन्होंने ये सीन ख़ुद करना तय किया 2022 में कौन बनेगा करोड़ पति 14 के सुटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की पैर की नस एक मेटल की टुकड़े से कट गई थी सेट पर उनके मासल्स से खूब खून बह रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

Amitabh Bacchan Hospitalised: जानिए अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज़ ।

Amitabh Bacchan Hospitalised: अमिताभ बच्चन अपने पाँच दशक से ज़्यादा लंबे करियर में लकीर खिची हैं जिसकी बराबरी करना किसी के लिये भी मुश्किल हैं। वही बिग बी आज भी पर्दे पर काम कर रहे हैं । ख़बरों के मुताबक़ी इस साल अमिताभ बच्चन अपने फ़ैंस के लिये एक से बढ़कर एक मूवी लेकर आ रहे हैं । तो आइए जानते हैं उनके आने वाली फ़िल्म कौन सी हैं ।

1. कल्कि 2898 ई यह फिल्म 9 मई 2024 को रिलीज़ किया जाएगा ।

2. Section 84 जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं रिभु दासगुप्ता।

3. रणभूमि जिसको डायरेक्ट कर रहे है शशांक खेतान।

4. हसमुख पिघल गया डायरेक्ट कर रहे सेजल शाह, इत्यादि।

 

Latest Post: Youth Mobile Addiction को कम कैसे करें, जानें कुछ आसान उपाय

Read Also: Government Bans 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने किया 500 से ज्यादा ऐप्स को बैन।

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल