TheRapidKhabar

Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।

Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।

Amazon India Plans Quick Commerce Entry

Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया क्विक कॉमर्स के बाजार में नया धमाका करने जा रहा है। अमेजॉन का Zepto, Blinkit और Instamart जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों के कारोबार को खत्म करने का प्लान बना रहा है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन इंडिया अगले साल क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करने जा रहा है अमेजॉन ने अपने क्विक कॉमर्स का कोड नाम ‘तेज’ रखा है। बताया जा रहा है कि अमेजॉन तेज के जरिए भारत की ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया को बदलने की तैयारी में है।‌

Amazon india plans quick commerce entry

Amazon India Plans Quick Commerce Entry: क्या है Amazon Tez, कब होगी भारत में लॉन्च?

आपको बता दे “अमेजॉन तेज” अमेजॉन का जेप्टो, ब्लिंकिट, और स्विगी Instamart जैसे ही क्विक कॉमर्स सेगमेंट रहने वाला है या क्विक कॉमर्स बिज़नेस रहने वाला है जिसे अमेजॉन अपना खुद क्विक कॉमर्स इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है जिसका कोड नेम “तेज” रखा गया है।

बताया जा रहा है की अमेजॉन इंडिया इसे इसी साल दिसंबर के आखिरी तक या फिर अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दे इस समय अमेजॉन इंडिया पर CBI और E.D के बहुत सारे इन्वेस्टिगेशन चल रहे हैं जिसके वजह से ‘तेज़’ के लांचिंग में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है।

Tez करेगी सबसे तेज़ डिलीवरी!

जानकारी के मुताबिक अमेजॉन क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस तेज का मकसद ग्राहकों को जरूरी सामान 10 से 30 मिनट के अंदर ही पहुंचाना है। बताया जा रहा है की शुरुआत में ‘तेज़’ ग्रोसरी और जरूरी सामानों की डिलीवरी पर फोकस करेगा।

अमेजॉन का लक्ष्य क्विक कॉमर्स में तेजी से पैठ बनाने का है। बता दें 2024 में भारत का क्विक कॉमर्स कारोबार 5 से 6 बिलीयन डॉलर पर है और एक रिपोर्ट के मुताबिक 2029 में यह 10 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा।

अमेजॉन का भारत में ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में पहले से ही बहुत मजबूत पकड़ है अमेजॉन को क्विक कॉमर्स में अपनी पैठ बनाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अमेजॉन कंपनी के पास डिलीवरी पार्टनर्स की लंबी चेन है।

तीन बड़े कदम उठा सकती है अमेजॉन!!

अमेजॉन क्विक कॉमर्स कारोबार के लिए तीन बड़े कदम उठा सकती है।

1. ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप- अमेजॉन इंडिया स्थानीय ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप कर सकती है ताकि आसानी और सही समय पर डिलीवरी हो सके।

2. तकनीक का इस्तेमाल- अमेजॉन अपनी डाटा एनालिटिक्स तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है ताकि डिमांड का अनुमान लगाया जा सके और इन्वेंटरी का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से किया जा सके।

3. ग्राहकों के लिए छूट- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार, छूट और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए अमेजॉन नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है यानी अमेजॉन के तेज को भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट का सबसे बड़ा प्लेयर बनाने की योजना है।

बता दें अभी भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit का कब्जा है, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार क्विक कॉमर्स में Blinkit का 46 फ़ीसदी, Zepto का 29 फ़ीसदी, और Swiggy Instamart का 25 फ़ीसदी मार्केट शेयर है।

अभी फिलहाल अमेजॉन के सामने क्विक कॉमर्स का Blinkit और Zepto को मात देना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह दोनों ब्रांड क्विक कॉमर्स मार्केट में अपने को स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि अमेजॉन अपने “तेज़” का किस तरह से भारतीय मार्केट में फैलाव करेगी।

Image: Twitter

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल