TheRapidKhabar

Amazing Facts About Kashmir: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले राज्य, कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स।

Amazing Facts About Kashmir: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले राज्य, कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स।

Amazing Facts About Kashmir: आज हम बात करेंगे भारत के सबसे खूबसूरत राज्य के बारे में जिसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। ये राज्य इतना खूबसूरत है कि इसे भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है। कहीं बर्फ से ढके पहाड़ तो कहीं खूबसूरत वादियां जो देखने में सच में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। आज हम बात करेंगे प्राकृतिक सुंदरता और कई रहस्यों से भरे हुए ऊंचे पहाड़ों और घाटियों से भरे हुए राज्य कश्मीर के बारे में और साथ ही इसे जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट (Amazing Facts About Kashmir) भी आपको बताएंगे।

Amazing facts about kashmir

 

Amazing Facts About Kashmir: कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स।

1.कश्मीर का क्षेत्रफल

कश्मीर के क्षेत्रफल की बात करें तो यह राज्य 1,80,000 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। राज्य के उत्तर और पूर्व में चीन और उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान और पश्चिम में पाकिस्तान और दक्षिण में हिमाचल प्रदेश है। अगर राज्य की जनसंख्या पर नजर डाले तो यहां करीब 12,54,000 के आस-पास लोग रहते हैं।

2.दो राजधानी शहर

Amazing facts about kashmir

क्या आपको पता है कि कश्मीर की दो-दो राजधानी शहर है। पहला है जम्मू और दूसरा श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है जबकि शीतकालीन राजधानी जम्मू है। सर्दियों में अत्यधिक बर्फ गिरने के कारण यहां का सामान्य जन जीवन प्रभावित होता है यही कारण है कि जम्मू को यहां का विंटर कैपिटल बनाया गया तथा श्रीनगर को समर कैपिटल बनाया गया है।

3.कश्मीर की पुरानी राजधानी

Amazing facts about kashmir

कश्मीर की पुरानी राजधानी श्रीनगर थी जिसे सबसे पहले बौद्ध सम्राट अशोक ने स्थापित किया था और यह क्षेत्र बौद्ध धर्म के केंद्र के रूप में काम करता था। नवीं शताब्दी में यहां हिंदू धर्म के लोगों का भी निवास होने लगा और देखते ही देखते इस क्षेत्र में दोनों धर्मों का विकास हुआ।

4.कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kashmir_viwe (@__jammu__kashmir)

कश्मीर (Amazing Facts About Kashmir) अपने प्राकृतिक सुंदरता फूलों के बगीचे और सेब के खेती के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको दुनिया भर में प्रसिद्ध कश्मीरी शॉल मिलेंगे जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा यहां नदी, झील और घाटि की सुंदरता तो यहां देखते ही बनती है।

5.कश्मीर की अर्थव्यवस्था

कश्मीर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह कृषि और पर्यटन पर निर्भर है। एग्रीकल्चर की बात कर तो यहां मुख्य रूप से चावल की खेती देखने को मिलेगी लेकिन चावल के साथ-साथ यहां के लोग मक्का, गेहूं और जौ की भी खेती करते हैं। और बागवानी में आपको सेब के बगीचे भी देखने को मिलेंगे।

6.कश्मीर में पर्यटन

Amazing facts about kashmir

कश्मीर अपने पर्यटन के लिए भी दुनियाभर में बेहद प्रसिद्ध है यहां पर आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, पटनीटॉप, और जम्मू जैसे शानदार जगहों पर घूम सकते हैं।

यहां हर साल हजारों हिंदू तीर्थ यात्री वैष्णो देवी और अमरनाथ के पवित्र मंदिरों में जाते हैं जिसका राज्य के अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

साथ ही आपको बता दें की कश्मीर घाटी (Amazing Facts About Kashmir) भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है और गुलमर्ग भारत में सबसे लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट्स में से एक है जहां दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स भी है।

7.कश्मीर की चाय

जैसा कि हम सब जानते हैं कि चाय हमारे देश में कितना प्रसिद्ध है। चाय हिंदुस्तान के हर घर में मिलेगी मेहमानों का स्वागत भी सबसे पहले चाय से ही किया जाता है।

ज़्यादातर हमारे देश में हर जगह एक जैसे ही चाय मिलती है लेकिन कश्मीर (Amazing Facts About Kashmir) में चाय की एक अलग ही किस्म होती है। यहां आपको पारंपरिक चाय मिलेगी यहां के लोग इस चाय को मसाले और बादाम के साथ पूरे दिन लेते रहते हैं इस खास चाय का रंग गुलाबी और स्वाद में नमकीन होता है।

Image: Unsplash & Pexels

लेटेस्ट पोस्ट:  राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल को दिया गया नया नाम

इसे भी पढ़ें:  कौन से देश का पासपोर्ट है कितना पॉवरफुल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल