Allu Arjun And Sneha Reddy’s Love Story: पुष्पा 2 के स्टार अल्लू अर्जुन ने 13 साल पहले अपने ससुर के खिलाफ जाकर अपनी श्रीवल्ली, स्नेहा रेड्डी को डेट करना शुरू किया था। उनकी लव स्टोरी ऐसे मुकम्मल हुई थी। आजकल, अल्लू अर्जुन अपनी गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर काफी चर्चा में हैं।
इसी बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्नेहा और अल्लू अर्जुन का एक इमोशनल लवी-डवी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी अपने पति पर प्यार लुटाते और उन्हें गले लगाते नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस भी काफी इंप्रेस हुए हैं।
#AlluArjun hugs his children and wife, who gets emotional as he returns home after being released from jail. Watch video here!#Alluarjunarrest #Alluarjunjail #alluarjunonline #alluarjunwife #AlluArjunArrest pic.twitter.com/r24FSdk5ZO
— Madhuri Adnal (@madhuriadnal) December 14, 2024
दोनों का यह क्यूट वीडियो सभी के दिलों और दिमाग पर छा गया है, और श्रीवल्ली स्नेहा रेड्डी के लिए अल्लू अर्जुन का प्यार देखकर फैंस बेहद खुश हैं। आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी के बारे में।
आखिरकार, पुष्पा को अपने श्रीवल्ली से कैसे प्यार हुआ? उन्होंने अपने रिश्ते में किस प्रकार की मुश्किलों का सामना किया, और कैसे उनके प्यार को मंजिल मिली, यानी वे शादी के बंधन में कैसे बंधे।
Allu Arjun And Sneha Reddy’s Love Story: दोस्त के शादी में हुआ अल्लू अर्जुन को स्नेहा से प्यार।
अल्लू अर्जुन अपने दोस्त के शादी में अमेरिका गए थे वही उस शादी में स्नेहा रेड्डी भी आई हुई थी। जहां अल्लू अर्जुन अपनी श्रीवल्ली यानी स्नेहा की पहली झलक देखी थी।
पहली ही झलक में अल्लू अर्जुन को हो गया था स्नेहा से इश्क वाला लव पहली नजर के इस प्यार में स्नेहा की खूबसूरती और बिहेवियर के दीवाने बन गए थे।
प्यार में दीवाने हो चुके अल्लू अर्जुन भूल गए थे स्नेहा का नंबर लेना।
बता दे प्रेम कहानी में असल ट्विस्ट तब आया जब वेडिंग फंक्शन में स्नेहा से उसका नंबर मांगना भूल ही गए थे। अल्लू अर्जुन अब बिना नंबर के अल्लू अपने लेडी लव तक कैसे पहुंचते कैसे बात करते तो प्यार में दीवाने हो चुके अल्लू ने किसी तरह से स्नेह का नंबर अरेंज कर ही लिया था।
Film Pushpa 2 actor Allu Arjun arrested, arrested in Hyderabad stampede case, Hyderabad Police took Allu into custody, after the death of a youth in the stampede, Allu met his wife and gave Rs 25 lakhs and apologized…#AlluArjun #AlluArjunArrest pic.twitter.com/orFFO25uXv
— Madhu Singh (@MadhuSingh222) December 13, 2024
इसके बाद दोनों की बात शुरू हो गई थी वहीं बातचीत में आगे चलकर स्नेहा भी अल्लू से प्यार कर ही बैठी थी। तब तक दोनों ने किसी को भी अपने रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया था।
रोल्स-रॉयस ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे।
एक्टर को दामाद नहीं बनाना चाहते थे स्नेहा के पापा
न जाने कैसे अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद को ये बात पता चल गई। और फिर अल्लू अर्जुन ने घर में स्नेहा के साथ प्यार को एक्सेप्ट किया। जहां अल्लू के पिता ने इस रिश्ते को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन असली तमाशा हुआ जब अल्लू अर्जुन के ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी को इस प्रेम कहानी की भनक लगी स्नेहा के पापा बिजनेसमैन चंद्रशेखर रेड्डी ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था।
अल्लू अर्जुन के साथ अपनी बेटी की शादी कराने को राजी नहीं थे। वही इनकार के बाद भी अल्लू अर्जुन हार नहीं माने वहीं लाख कोशिश के बाद भी जब स्नेहा के पापा नहीं माने तो अल्लू ने अपने पिता अल्लू अरविंद को स्नेहा के घर भेजा उनके घर जाकर उन्होंने बात की और ऐसे में आलू का यह आइडिया काम कर गया और स्नेह के पापा इस रिश्ते के लिए राजी हो गए। वही 6 मार्च 2011 को अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने धूमधाम से हैदराबाद में शादी की।
दो बच्चों के माता पिता हैं अल्लू और स्नेहा।
शादी के कुछ साल बाद अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी को दो बच्चों के माता-पिता बनने का मौका मिला।वही उनकी एक बेटी और एक बेटा है अल्लू अर्जुन की बेटी उनके लिए डैडी प्रिंस है तो वही बेटा अपनी मां को ज्यादा प्यार है इस बारे में कुछ दिन पहले ही अल्लू अर्जुन ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था तो वहीं फिलहाल दोनों दूसरे पर जान छिड़कते हैं और इस बात का सबूत है फिलहाल वायरल हो रहा इमोशनल वीडियो।
Image: Twitter
दिसंबर में लॉन्च हुए बेहतरीन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।