TheRapidKhabar

Akshaya Tritiya 2025 Date And Muhurat: अक्षय तृतीया कब है 29 या 30 अप्रैल जाने सही तारीख, शुभ मुहूर्त ,पूजा विधि के बारे में।

Akshaya Tritiya 2025 Date And Muhurat: अक्षय तृतीया कब है 29 या 30 अप्रैल जाने सही तारीख, शुभ मुहूर्त ,पूजा विधि के बारे में।

Akshaya Tritiya 2025 Date And Muhurat

Akshaya Tritiya 2025 Date And Muhurat: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया, धनतीज या आखा तीज मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त और बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि मानी गई है। इस तिथि पर सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य को बिना पंचांग देखे ही किया जा सकता हैं।

Akshaya tritiya 2025 date and muhurat

इस दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता हैं।इस दिन किए गए पुण्य कार्यों और दान का अक्षय फल व्यक्ति को प्राप्त होता है ।तो आइए जानते हैं साल 2025 में अक्षय तृतीया कब हैं?, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किन चीजों की खरीदारी करना शुभ होता है।

Akshaya Tritiya 2025 Date And Muhurat: अक्षय तृतीया 2025 कब हैं?

Akshaya tritiya 2025 date and muhurat

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को है ।तृतीया तिथि प्रारंभ होगी 29 अप्रैल सायंकाल 5:31 पर। इसका समापन होगा 30 अप्रैल की दोपहर 2:12 पर। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा 30 अप्रैल की सुबह 5:41 से रात्रि 12:18 तक और अक्षय तृतीया पर खरीदारी का समय रहेगा 30 अप्रैल की सुबह 5:41 से दोपहर 2: 12 तक।

अक्षय तृतीया 2025 शुभ योग

शोभन योग

29 अप्रैल सायंकाल का 3:53 से शुरू होकर 30 अप्रैल की दोपहर 12:01 तक हैं।

सर्वार्थसिद्धि योग

30 अप्रैल सायंकाल 4:18 से 1मई की सुबह 5:57 मिनट तक रहेगा ।

अक्षय तृतीया 2025 पूजा विधि

Akshaya tritiya 2025 date and muhurat

अक्षय तृतीया के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं। तो सूर्यदेव से पहले स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें और घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद पीले फूल, तुलसी और पीले फूलों की माला अर्पित करें।

अब दीप धूप जलाकर पीले आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्र नाम या विष्णु चालीसा का पाठ कर आरती करें। अक्षय तृतीया के दिन माता महा लक्ष्मी और कुबेर पूजा भी करनी चाहिए और साथ ही इस मंत्रों का उच्चारण भी करना चाहिए। पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति अक्षर तृतीया के दिन गंगा जी में स्नान करता है।

तो वह सारे पापों से मुक्त हो जाता है अक्षय तृतीया पर पूजा पाठ के कार्य , दान और विशेष चीजों की खरीदारी करने पर अक्षय होने की प्राप्ति होती है इस दिन गेहूं ,चना और दूध से बने पदार्थ का दान कर ब्राह्मणों को भोजन कराने की भी परंपरा है।

इस दिन परशुराम जी का जन्म भी हुआ माना जाता है। महर्षि वेदव्यास ने भी अक्षय तृतीया के दिन से ही महाभारत लिखना शुरू किया था। इसलिए यह तिथि अन्य तिथियां में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है।

अक्षय तृतीया 2025 के दिन क्या खरीदें ?

अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन जो भी चीज खरीदी जाती है उसका कभी भी क्षय नहीं होता। और इस दिन खरीदी गई चीजें पीढ़ियों के साथ निरंतर बढ़ती रहती है। इस दिन सोना खरीदना तो शुभ होता ही है।

इसके अलावा चांदी, पीली सरसों ,कौड़िया, वाहन,चावल ,दूध ,बर्तन लक्ष्मी विष्णु प्रतिमा ,तांबे या पीतल की बनी चीज़ें, जौं के दाने गेहूं जैसी चीजें खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है ।मान्यता है कि यदि आप इनमें से कोई भी चीज अक्षय तृतीया के दिन खरीदते हैं तो घर में आर्थिक संपन्नता आती है।

Images- Freepik

भारत में लॉन्च हुआ OPPO A5 Pro 5G, जानिए इस नए स्मार्टफोन की पूरी डिटेल

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल