The Rapid Khabar

Airtel Network Outage India Today: एयरटेल नेटवर्क डाउन, हजारों यूजर्स को कॉल और इंटरनेट में दिक्कत, कंपनी ने दिया बयान!

Airtel Network Outage India Today: एयरटेल नेटवर्क डाउन, हजारों यूजर्स को कॉल और इंटरनेट में दिक्कत, कंपनी ने दिया बयान!

Airtel Network Outage India Today

Airtel Network Outage India Today: आज यानी 24 अगस्त 2025 को देशभर में एयरटेल के लाखों ग्राहकों को अचानक नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ा।

दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से यूजर्स ने शिकायत की कि वे कॉल नहीं कर पा रहे हैं और मोबाइल इंटरनेट भी काम नहीं कर रहा है।

Airtel network outage india today
Airtel Network Outage के कारण कई लोगों के कामकाज, ऑनलाइन क्लास और डिजिटल पेमेंट जैसी ज़रूरी सेवाएं प्रभावित हुईं। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताते हुए एयरटेल से तुरंत समाधान की मांग की।

Airtel Network Outage India Today: शिकायतों में भारी बढ़ोतरी

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, एयरटेल सेवाओं की शिकायतें सुबह करीब 10:44 बजे से आनी शुरू हुईं और दोपहर 12:11 बजे से 12:15 बजे के बीच यह अपने चरम पर पहुंचीं। इस दौरान लगभग 6,800 से 7,000 यूजर्स ने नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं दर्ज कराईं।


इनमें से 52% यूजर्स ने “नो सिग्नल” की शिकायत की, 31-32% यूजर्स ने इंटरनेट की स्पीड या कनेक्टिविटी न होने की बात कही, जबकि 17% यूजर्स ने पूरा नेटवर्क ब्लैकआउट होने का आरोप लगाया।

किन-किन जगहों पर असर

समस्या का असर सिर्फ महानगरों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि कई छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी शिकायतें आईं। बैंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, पटना, रांची और लखनऊ जैसे शहरों में भी यूजर्स ने कॉल ड्रॉप और इंटरनेट फेलियर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना “Airtel Down”

समस्या बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर #AirtelDown ट्रेंड करने लगा। X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स और शिकायतें पोस्ट कीं। एक यूजर ने लिखा,

रेडिट पर भी कई यूजर्स ने चेन्नई और अन्य शहरों से पोस्ट करते हुए लिखा कि डेटा सर्विस बंद है और मोबाइल नेटवर्क अस्थिर हो गया है।

एयरटेल का आधिकारिक बयान

लगातार शिकायतों के बाद एयरटेल की ओर से सफाई दी गई। कंपनी ने कहा कि यह अस्थायी कनेक्टिविटी व्यवधान है और तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है। एयरटेल ने भरोसा दिलाया कि समस्या को जल्द ठीक कर दिया जाएगा।


कंपनी की ओर से ग्राहकों को यह सलाह भी दी गई कि समस्या ठीक होने के बाद वे अपने फोन को रिस्टार्ट कर लें, ताकि नेटवर्क दोबारा सही तरीके से काम कर सके।

क्यों महत्वपूर्ण है यह आउटेज?

Airtel देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, जिसके करोड़ों ग्राहक हैं। ऐसे में कुछ घंटों का नेटवर्क फेलियर भी कई यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। बिजनेस मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को इस आउटेज का सीधा असर झेलना पड़ा।

स्थिति कब तक ठीक होगी?

एयरटेल के अनुसार, यह समस्या अस्थायी है और कुछ घंटों में पूरी तरह ठीक हो जाएगी। दोपहर बाद से कई जगहों पर नेटवर्क धीरे-धीरे बहाल भी हो रहा है। हालांकि, कई क्षेत्रों में अब भी यूजर्स को Airtel Network Outage का सामना करना पड़ रहा है।

Images: Twitter

कूली की OTT रिलीज़ डेट पर सस्पेंस, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे रजनीकांत का नया धमाका!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To