TheRapidKhabar

Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें

Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें

Air India Suspends All Flights to Tel Aviv

Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: इजराइल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। दोनों तरफ से रॉकेट और मिसाइलों का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के कारण भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक नयी सूचना जारी की है। एयर इंडिया ने इजराइल में अपनी उड़ान सेवाओं को अगले निर्देश तक निलंबित कर दिया है।

Air india suspends all flights to tel aviv
एयर इंडिया फ्लाइट

Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें

एयर इंडिया का नया निर्देश

इजराइल और हमास में जारी युद्ध के कारण एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों और सेवाओं को इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द कर दिया है। भारतीय एयरलाइन्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि एयर इंडिया राजधानी दिल्ली से इजराइल के तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अगले निर्देश तक रोक रही है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

पहले भी रद्द हुई हैं उड़ानें

इसके पहले जब इजराइल और हमास में युद्ध शुरू हुआ था तो भी एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को कुछ समय के लिए रद्द किया था। एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक अपनी कुछ उडानों को तेलअवीव के लिए कैंसिल किया था। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने तेलअवीव के लिए सभी उडानों को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है। दिल्ली से तेलअवीव जाने वाली और तेलअवीव से दिल्ली आने वाली सभी फ्लाइट को कैंसिल किया गया है।

क्यों रद्द हुई फ्लाइट्स

पिछले दिनों ईरान में हमले में मारे गए हमास कमांडर इस्माइल हानिया की वजह से ईरान और इजराइल में युद्ध होने की स्थिति बनी हुई है। इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने समुद्र में अपने जंगी जहाजों के बेड़े को भी तैनात कर दिया है। वहीं ईरान सभी मुस्लिम देशों को इजरायल की मदद ना करने की चेतावनी भी दे चुका है। विभिन्न देशों के एक्सपर्ट इसे एक बड़े और भयंकर युद्ध की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। मिडिल ईस्ट में ऐसी स्थिति है कि युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है।

एयर इंडिया ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने सभी फ्लाइट के कैंसिल होने की सूचना देने के साथ ही इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा एयर इंडिया उन सभी पैसेंजर्स के पैसे भी वापस कर रहा है जिनकी फ्लाइट दिल्ली से तेलअवीव के लिए थी। एयर इंडिया के ऑफिसियल सभी यात्रियों को उनके टिकट का फुल रिफंड कराने में लगे हुए हैं।

एयर इंडिया हेल्पलाइन नंबर – 011-69329333 / 011-69329999  

इन सबके बीच एयर इंडिया के अधिकारी ईरान – इजरायल के अलावा बांग्लादेश की स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं।


इमेज सोर्स: Air India  & Twitter

इसे भी पढ़ें: भारत की पहली Coupe SUV, टाटा कर्व हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास

लेटेस्ट पोस्ट: विटामिन डी की कमी को पूरा करें एकदम नेचुरल तरीके से

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल