Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: इजराइल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। दोनों तरफ से रॉकेट और मिसाइलों का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के कारण भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक नयी सूचना जारी की है। एयर इंडिया ने इजराइल में अपनी उड़ान सेवाओं को अगले निर्देश तक निलंबित कर दिया है।
Air India Suspends All Flights to Tel Aviv: एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें
एयर इंडिया का नया निर्देश
इजराइल और हमास में जारी युद्ध के कारण एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों और सेवाओं को इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द कर दिया है। भारतीय एयरलाइन्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि एयर इंडिया राजधानी दिल्ली से इजराइल के तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अगले निर्देश तक रोक रही है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
In view of the current situation in parts of the Middle East, scheduled operation of our flights to and from Tel Aviv are suspended with immediate effect until further notice. We are continuously monitoring the situation and are offering a full refund to…
— Air India (@airindia) August 9, 2024
पहले भी रद्द हुई हैं उड़ानें
इसके पहले जब इजराइल और हमास में युद्ध शुरू हुआ था तो भी एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को कुछ समय के लिए रद्द किया था। एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक अपनी कुछ उडानों को तेलअवीव के लिए कैंसिल किया था। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने तेलअवीव के लिए सभी उडानों को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है। दिल्ली से तेलअवीव जाने वाली और तेलअवीव से दिल्ली आने वाली सभी फ्लाइट को कैंसिल किया गया है।
Air India on Friday announced suspension of flights to and from Tel Aviv till further notice amid escalating tensions between Israel and Iran.
The Tata Group-owned carrier had suspended services from the national capital to Tel Aviv till August 8.#AirIndia #Latestupdate #RTV pic.twitter.com/NFoWatdKl8
— RTV (@RTVnewsnetwork) August 9, 2024
क्यों रद्द हुई फ्लाइट्स
पिछले दिनों ईरान में हमले में मारे गए हमास कमांडर इस्माइल हानिया की वजह से ईरान और इजराइल में युद्ध होने की स्थिति बनी हुई है। इजराइल की मदद के लिए अमेरिका ने समुद्र में अपने जंगी जहाजों के बेड़े को भी तैनात कर दिया है। वहीं ईरान सभी मुस्लिम देशों को इजरायल की मदद ना करने की चेतावनी भी दे चुका है। विभिन्न देशों के एक्सपर्ट इसे एक बड़े और भयंकर युद्ध की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। मिडिल ईस्ट में ऐसी स्थिति है कि युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है।
🇮🇷Commander of the Iran IRGC Navy:
Artificial intelligence has been used in the latest IRGC missile and drone equipment.#Iran #Israel #Hezbollah #Lebanon pic.twitter.com/SSSE5VSnOe
— Authentic World Updates (@worldupdates245) August 9, 2024
एयर इंडिया ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने सभी फ्लाइट के कैंसिल होने की सूचना देने के साथ ही इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा एयर इंडिया उन सभी पैसेंजर्स के पैसे भी वापस कर रहा है जिनकी फ्लाइट दिल्ली से तेलअवीव के लिए थी। एयर इंडिया के ऑफिसियल सभी यात्रियों को उनके टिकट का फुल रिफंड कराने में लगे हुए हैं।
एयर इंडिया हेल्पलाइन नंबर – 011-69329333 / 011-69329999
इन सबके बीच एयर इंडिया के अधिकारी ईरान – इजरायल के अलावा बांग्लादेश की स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं।
इमेज सोर्स: Air India & Twitter
इसे भी पढ़ें: भारत की पहली Coupe SUV, टाटा कर्व हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास
लेटेस्ट पोस्ट: विटामिन डी की कमी को पूरा करें एकदम नेचुरल तरीके से
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।