Air India Flight News- गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के बाद से ही लगातार कई फ्लाइटों को कैंसिल करना पड़ रहा है। इसका असर विमान सेवाओं पर पड़ा है। यात्री अपने सामानों के साथ एयरपोर्ट पर अगली फ्लाइट के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। कैंसिल हुई अधिकतर फ्लाइट एयर इंडिया की ही हैं।
Air India Flight News- एयर इंडिया की कई फ्लाइट हुई कैंसिल, जानें वजह
कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के फ्लाइट AI180 को सोमवार की देर रात लगभग 1 बजे के करीब कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। शुरुआती जांच में इस प्लेन के एक इंजन में दिक्कत आने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया। प्लेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया है।
Glitch On Air India San Francisco-Mumbai Flight, Fliers Deplaned During Halt
NDTV’s @SreyashiDey Reports pic.twitter.com/aSlYKohL9u
— NDTV (@ndtv) June 17, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कैंसिल हुई फ्लाइट
कल 16 जून को दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया की ही एक फ्लाइट AI9695 को भी कैंसिल करना पड़ा था। इस प्लेन में भी टेकऑफ़ करने के बाद कुछ समस्या आ गई। जिसके चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कैंसिल हुई फ्लाइट
Air India’s Ahmedabad-London flight bearing the code AI-159, scheduled to depart on Tuesday, June 17 at 1:10 pm, has been cancelled following the unavailability of the aircraft, informed an airline spokesperson.https://t.co/arUGOziUwF
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) June 17, 2025
आज 17 जून को एक बार फिर अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की ही दूसरी फ्लाइट AI159 को कैंसिल कर दिया गया है। इस प्लेन में भी टेक्निकल प्रॉब्लम बताई गई है। इस फ्लाइट में कोई भी यात्री बैठ नहीं पाया था।
यात्रियों में दिखा आक्रोश
एयरपोर्ट पर यात्रियों के पहुंचने से पहले ही फ्लाइट के कैंसिल होने की सूचना से लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। एयर इंडिया की फ्लाइट में लगातार आ रही तकनीकी समस्या से कई फ्लाइटें कैंसिल की जा चुकी हैं। इसका असर एयर इंडिया के साथ साथ यात्रियों पर भी पड़ रहा है।
एयर इंडिया वापस कर रही पूरे पैसे
लगातार कैंसिल हो रही फ्लाइट के कारण एयर इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने से पैसेंजर को जो परेशानी हुई है, उसको दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिन यात्रियों को पैसे वापस लेने हैं, उन्हें पूरा रिफंड भी किया जा रहा है।
आखिर क्यों हो रही है समस्या
Passenger of Air India flight AI-159 from Ahmedabad to London, Gatwick say the flight has been suddenly cancelled#Ahmedabad #Gujarat #PlaneCrash #Crash #AI171 #AirIndia #VijayRupani #Boeing #Boeing787Dreamlinerpic.twitter.com/MIePeeoDsA
— Sachiin Ramdas Suryavanshi (@sachiinv7) June 17, 2025
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद सभी एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइटों की चेकिंग कराना शुरू कर दिया है। इसके कारण अधिकतर फ्लाइट में कुछ ना कुछ गड़बड़ी देखने को मिल रही है।
किसी के अंदर एसी काम नहीं कर रहा तो किसी प्लेन के इंजन में समस्या है। इस कारण से फ्लाइटों को अचानक कैंसिल करना पड़ रहा है ताकि अहमदाबाद जैसी दुर्घटना दुबारा ना हो पाए।
DGCA भी कर रहा निगरानी
Ahmedabad Plane Crash के बाद डीजीसीए के अधिकारी भी एयरलाइंस के ऊपर कड़ी नजर रखे हुए हैं। डीजीसीए का मानना है कि अगर किसी प्लेन में थोड़ी सी भी तकनीकी खराबी है तो उस फ्लाइट की उड़ान को कैंसिल करके पहले खराबी ठीक करनी होगी। जब विमान ठीक हो जायेगा, उसके बाद ही विमान उड़ान भर सकेगा।
प्लेन क्रैश की हो रही है जांच
Slew of disruptions since the Air India crash in Ahmedabad, Gujarat
Former Senior Pilot Captain Saurabh Bhatnagar joins @AnchorAnandN
from CNN-news18 Studio@kritsween | #Ahmedabad #AirIndiaCrash #PlaneCrash pic.twitter.com/UjKeIZ4KFg— News18 (@CNNnews18) June 17, 2025
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन की जांच चल रही है। आपको बता दें कि इस हादसे में क्रू मेंबर सहित 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बच पाया था। उसका इलाज चल रहा है।
प्लेन रेजिडेंट डॉक्टर्स के एक हॉस्टल से टकरा गया था, जिसके बाद हॉस्टल के मेस में खाना खा रहे कई स्टूडेंट्स की भी मौत हो गई थी। Ahmedabad Plane Crash की जांच अमेरिका, यूरोप के साथ भारतीय एजेंसी भी कर रही है। बोइंग के इस प्लेन के दोनों ब्लैकबॉक्स मिल चुके हैं। साथ ही कुछ एयरपोर्ट कर्मचारियों के फोन को भी जब्त करके जांच की जा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
जाने क्यों बुखार से पीड़ित भगवान जगन्नाथ को लगते हैं “फुलुरी तेल”
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।