TheRapidKhabar

Air India Flight Bomb Threat News: एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही है चेकिंग

Air India Flight Bomb Threat News: एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही है चेकिंग

Air India Flight Bomb Threat News

Air India Flight Bomb Threat News: भारत सहित पूरे विश्व में प्रतिदिन हजारों की संख्या में फ्लाइट्स उड़ती हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट जैसी कंपनियों के विमान भारत से विदेशों के अलग अलग कोनों में उड़ान भरते हैं।

इन्हीं फ्लाइट्स में से एयर इंडिया के एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से यात्रियों सहित क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी।

Air india flight bomb threat news

Air India Flight Bomb Threat News: एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

जैसे ही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, तत्काल फ्लाइट को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करके लैंड कराया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और समाचार लिखे जाने तक फ्लाइट की चेकिंग की जा रही थी।

सभी यात्री हैं सुरक्षित

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 135 यात्री सवार थे। बम की खबर मिलने के बाद सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। क्रू मेंबर्स भी एयरपोर्ट पर हैं। फिलहाल फ्लाइट की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान

फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बात चीत में कहा कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट को सुरक्षा की वजह से दिल्ली में लैंड कराया गया है। सभी यात्री सुरक्षित आईजीआई एयरपोर्ट पर हैं और फ्लाइट की चेकिंग की जा रही है। यदि हमें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा।

पहले भी मिली है बम की धमकी

इससे पहले भी इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन बाद में चेकिंग के बाद उसमें कुछ भी नहीं मिला और फ्लाइट को चेक करने के बाद रवाना कर दिया गया था।

मिली ट्रेन को उड़ाने की धमकी

इसी बीच किसी अज्ञात अकाउंट से सोशल मीडिया पर मुंबई की हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद ट्रेन में पुलिस के जवान सतर्क हो गए और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हाल फिलहाल में ट्रेनों, फ्लाइटों के अलावा कई एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन तलाशी के बाद कुछ भी हाथ नहीं लगा।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये पांच संकेत

इसे भी पढ़ें: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का हुआ मर्डर

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल