The Rapid Khabar

घूमने में इस्तेमाल कीजिये इन एआई टूल का और ट्रैवल एक्सपीरियंस बनाइए और भी बेहतर!

घूमने में इस्तेमाल कीजिये इन एआई टूल का और ट्रैवल एक्सपीरियंस बनाइए और भी बेहतर!

AI Tools For Travel and Tourism

AI Tools For Travel and Tourism- घूमना किसे अच्छा नहीं लगता है, लेकिन ट्रैवल करने के दौरान सुरक्षा प्लानिंग और ठहरने के स्थान की लिस्ट बनाना काफी चुनौती पूर्ण होता है। ऐसे में टेक कंपनियों ने इसका भी उपाय खोज निकाला है।

इन कंपनियों ने कुछ ऐसे AI Tools को बनाया है जो यूजर्स के ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। यह टूल्स किसी भी ट्रैवलर को न सिर्फ गाइड करते हैं बल्कि के लिए वह परफेक्ट डेस्टिनेशन को घूमने की जगह रुकने के लिए होटल या वह कैमरा या गाड़ी बुकिंग की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध कराते हैं।

आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रमुख AI Tool के बारे में जो ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। टेक कंपनियां भी इन टूल्स में यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए लगातार नए-नए फीचर्स शामिल कर रहे हैं। यह टूल्स निम्न है।

Ai tools for travel and tourism

AI Tools For Travel and Tourism- एआई टूल की मदद से ट्रैवल एक्सपीरियंस बनायें और भी बेहतर

Navan

कॉरपोरेट कंपनियों के लिए Navan एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है। यहां ट्रैवल से जुड़ी सभी एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा सकता है जिनमें होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, यात्रा के दौरान होने वाले खर्चे की सुविधा होती है। Navan के माध्यम से कॉरपोरेट कंपनियों के अलावा नॉर्मल यूजर भी अपने टाइम और पैसे को बचा सकते हैं। इसमें आप एक ही जगह से बुकिंग कर सकते हैं जिसके बदले में आपको लॉयल्टी रिवार्ड्स भी मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navan (@getnavan)

फ्लाइट या ट्रेन बुकिंग पर Navan की मदद से बेस्ट प्लान देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर बुकिंग के समय ही बेस्ट डील और रिवॉर्ड मिलता है। इसके अलावा आपको अलग अलग ट्रांजेक्शन और बुकिंग की रसीद रखने की जरूरत नहीं होती।

Navan ऐप के जरिए बुकिंग के सारे ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया जा सकता है। इससे आप अपने खर्चे के साथ साथ समय को भी बचा सकते हैं। आजकल Navan टूल को ज्यादातर कॉरपोरेट कंपनियां यूज कर रही हैं।

इन कंपनियों के एम्पलाई को अधिकतर फ्लाइट से ट्रैवल करना पड़ता है और Navan प्लेटफॉर्म कंपनियों का समय और पैसा दोनों बचाता है। Navan को इस्तेमाल करने के लिए अपनी ईमेल से साइन अप करना पड़ता है। उसके बाद आप इससे बुकिंग कर सकते हैं।

TravelPerk

किसी भी कंपनी के लिए बिजनेस ट्रिप की बुकिंग काफी चुनौतीपूर्ण होती है। इसकी वजह है कि कॉरपोरेट कंपनियों की बिजनेस ट्रिप लास्ट मिनट पर तय होती है। ऐसे में फ्लाइट, ट्रेन या होटल बुकिंग काफी महंगी होती है।

कभी कभी तो बुकिंग ही नहीं मिल पाती। ऐसे में TravelPerk टूल काफी मददगार साबित होता है। इस टूल की मदद से बेहतरीन होटल, Airbnb और फ्लाइट को सिर्फ कुछ मिनटों में खोजा जा सकता है। कॉरपोरेट क्लाइंट मीटिंग, ग्रुप ट्रैवल, बड़े बड़े कॉन्फ्रेंस के अलावा अलग अलग देशों में हो रहे इवेंट के लिए भी TravelPerk कई बढ़िया ऑप्शन खोज कर देता है।

इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह भी है कि इसका सपोर्ट 24*7 मदद के लिए तैयार रहता है। TravelPerk से आप अपने खर्चे को भी ट्रैक कर सकते हैं और सभी खर्चों की रसीद एक ही जगह पर देख सकते हैं।

Ai tools for travel and tourism

Amadeus AI

दुनिया भर की फ्लाइट, एयरपोर्ट, हॉस्पिटैलिटी के साथ ट्रैवलर की एक्टिविटी को मॉनिटर करने वाला Amadeus Travel AI बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप दुनियाभर के बेस्ट एयरपोर्ट, वहां उपलब्ध सुविधाओं के अलावा अलग अलग देशों के बेस्ट होटल, सबसे बेहतर एयरलाइंस के साथ टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के बारे में भी जान सकते हैं।

Amadeus Travel AI प्लेटफॉर्म की मदद से दुनियाभर की 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा बेस्ट ट्रैवल एजेंसी के बारे में पता लगाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर क्लाउड प्लेटफॉर्म पर बनाए गए इस टूल की मदद से कॉरपोरेट टूर, हॉस्पिटैलिटी, बड़े बड़े इवेंट की बुकिंग बेस्ट प्राइज में की जाती है। हर रोज 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Skyscanner

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Skyscanner (@skyscanner)

ट्रैवल के लिए Skyscanner टूरिस्टों का फेवरेट था है। यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। अब AI के डेवलेपमेंट के साथ इस प्लेटफॉर्म ने भी अपना एक बेहतरीन AI Travel Search इंजन बनाया है। इसकी मदद से छोटी 2 दिन की यात्रा या 10–15 दिन की लंबी छुट्टी की बुकिंग बेहद सस्ते और कम दामों में की जा सकती है।

Skyscanner AI Search Engine की मदद से फ्लाइट, कार रेंटल सर्विस, बेस्ट होटल्स के अलावा घूमने वाली जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है। यदि आपको घूमने का शौक है और आप कम कीमत में दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो Skyscanner को एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Roam Around

ट्रैवल करने वालों को हमेशा से ही एक टूर गाइड की जरूरत होती है। ऐसे में Roam Around उनके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है। उसकी मदद से 2 दिन से लेकर 20 दिन तक की बुकिंग बड़े ही आराम से की जा सकती है।

इस टूल की सबसे खास बात है कि यह जगहों के बारे में तो जानकारी देता ही है, उस जगह की प्रसिद्ध खाने पीने की जगहों को भी आपको बताता है। इससे आप घूमने के साथ साथ खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसके एक कमाल के फीचर की बात करें तो यह आपके ट्रिप को शेयर करने का भी ऑप्शन देता है, जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे वे उस जगह के बारे में और भी अच्छे से जान सकते हैं। रोम अराउंड एक तरह से आपका पर्सनल टूर गाइड बनकर आपको हर सुझाव देता रहता है, जिससे आपकी यात्रा और भी रोमांचक बन सके।

HelloGbye

Ai tools for travel and tourism

अगर आपको ग्रुप में ट्रैवल करना पसंद है तो HelloGbye आपके लिए बेस्ट है। एक ट्रैवल ग्रुप की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस टूल में सभी चीजें मौजूद हैं। आपको बस अपने ट्रिप की डेट और ग्रुप के लोगों की संख्या इसमें डालनी है, उसके बाद यह AI Tool अपने आप अपने लिए बेस्ट फ्लाइट, होटल रूम्स को बुक कर सकता है।

इस टूल की मदद से आप खर्चों को पूरे ग्रुप में बांट भी सकते हैं। इससे आप कम कीमत में और शेयरिंग के साथ ट्रिप का मजा ले सकते हैं। एक तरह से कहें तो HelloGbye Travel Tool आपकी ट्रिप को ऑटोमेट करने का काम बहुत ही बेहतरीन तरीके से करता है।

Kayak

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAYAK (@kayak)

टूरिस्टों के लिए Kayak ऐप काफी उपयोगी है। यह उन ट्रैवलर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अंतिम समय में बुकिंग करते हैं। इसकी मदद से दुनियाभर की 100 से ज्यादा फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट में से बेस्ट डील आपको बताई जाती है।

साथ ही Kayak की मदद से आप कार रेंटल सर्विस, होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। इसमें एक खास फीचर भी है और वो Kayak AI चैट बॉट है। इस चैट बॉट की मदद से आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। इस चैट बॉट की सहायता से कम बजट में घूमने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सकता है।

Layla Tripplanner

कभी कभी जब हम ट्रैवल की प्लानिंग करते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि कहां जाएं और किस तरह से ट्रैवल की प्लानिंग करें। हालांकि यह हमेशा नहीं होता, परंतु ऐसे समय में Layla AI Tool आपकी काफी मदद करता है। यह एक चैट बॉट है जो आपकी जरूरतों के अनुसार ट्रैवल की प्लानिंग करता है।

एक अच्छे दोस्त की तरह बात करने वाला यह चैट बॉट आपकी यात्रा की बुकिंग, जरूरी सलाह देने के साथ ही ट्रैवल में किन किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है, उन सभी की लिस्ट भी बना देता है। तो अगर आगे से आप भी ट्रैवल प्लानिंग में थोड़े कंफ्यूज हैं तो इस AI Chat Bot का इस्तेमाल जरूर करें।

Mindtrip

यह बेहद कमाल का Travel AI Tool है। जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जाते हैं तो यह आपकी लोकेशन के अनुसार उस जगह की सभी पॉपुलर घूमने वाली जगहों के बारे में मैप के जरिए बताता है। इस AI Tool में चैट का बेहतरीन ऑप्शन है जो आपके घूमने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है।

Mindtrip के जरिए मौसम, ट्रैफिक और आपके मूड के अनुसार अलग अलग जगहों पर घूमने की सुविधा भी मिलती है। लाइव ट्रैकिंग की वजह से आप कम समय में अपनी यात्रा को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। Mindtrip में क्रिएटर और बिजनेस दो तरह के ऑप्शन मौजूद हैं।

अगर आप ट्रैवल करके पैसे भी कमाना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म की मदद से जुड़े और अपने एक्सपीरियंस को शेयर करके Mindtrip से पैसे भी कमा सकते हैं। वहीं बिजनेस ट्रिप के लिए यह कई खास सुविधाएं देता है। इसमें मीटिंग, इवेंट के अलावा होटल और फ्लाइट बुकिंग जैसी सुविधा शामिल है।

TripGenie

ट्रैवलर, ब्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर के लिए TripGenie सबसे बेहतरीन AI Tool है। इसकी मदद से ट्रैवल प्लानिंग के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने का रिवॉर्ड भी मिलता है। TripGenie होटल और फ्लाइट बुकिंग के साथ ही विदेशी खाने को समझने की सुविधा भी देता है।

इसकी मदद से ब्लॉगर्स अपनी विदेश यात्रा के दौरान कंटेंट बनाते हैं और उसको ट्रिपजीनी के प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। इसके बदले उन्हें रिवॉर्ड और प्राइस भी मिलता है। अपने इसी रिवॉर्ड के कारण TripGenie ट्रैवलर्स में काफी पॉपुलर हो रहा है।

वैसे तो ट्रैवल करने और प्लानिंग के लिए कई पॉपुलर वेबसाइट पहले से मौजूद हैं, लेकिन आज की तेज रफ्तार जिन्दगी में यूजर का टाइम और पैसे बचाने में जो तेज हैं वही यूजर को पसंद आती हैं। ऊपर दिए गए कुछ टूल के अलावा भी ऐसे कई बेहतरीन टूल लगातार डेवलप किए जा रहे हैं जो ट्रैवल के एक्सपीरियंस को और भी आसान बनाएं।

Ai tools for travel and tourism

इनमें TripGPT, Trips by TripAdvisor, Hopper, TripIt, ChatGPT, GuideGeek, Deetination AI, WonderPlan, Romie जैसे टूल्स और प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ये भी यूजर के ट्रैवल एक्सपीरियंस को काफी सरल बनाने का काम करते हैं। AI Tool का उपयोग सिर्फ और सिर्फ समय बचाने के लिए किया जा रहा है।

इसकी मदद से घंटों के काम को कुछ मिनटों में पूरा करने की कोशिश है। आने वाला समय भी AI का ही है, ऐसे में हमें जल्द से जल्द इन टूल्स के उपयोग करने के तरीकों को सीखना होगा। अगर हम ऐसा नहीं करते तो टेक्नोलॉजी के इस दौर में हम पीछे रह जायेंगे।


इमेज : Freepik

1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले महत्वपूर्ण नियम और बदलाव

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To