The Rapid Khabar

स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर शेयर में तेज़ी और गिरावट, निवेशकों की नज़र टिकी

स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर शेयर में तेज़ी और गिरावट, निवेशकों की नज़र टिकी

Adani Power Share Price: अदाणी पावर का शेयर इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपने शेयर का पहला स्टॉक स्प्लिट किया है।

Adani power share price

इस फैसले के बाद शेयर की कीमत में तेज़ उछाल और अचानक गिरावट दोनों देखी गईं। पिछले कुछ दिनों में इसमें 35% से ज़्यादा तेजी भी आई और फिर प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरावट भी दर्ज हुई। यही वजह है कि बाजार में अभी हर किसी की नज़र अदाणी पावर पर टिकी हुई है।

Adani Power Share Price: शेयर प्राइस में गिरावट और तेजी

मंगलवार को Adani Power का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लगभग ₹163.70 पर ट्रेड कर रहा था। यह अपने पिछले बंद भाव से करीब 3.7 से 4 प्रतिशत नीचे रहा। दिन के दौरान शेयर ने ₹182.75 का उच्चतम स्तर और ₹160.20 का निचला स्तर बनाया।

हालांकि यह गिरावट निवेशकों को चिंतित कर सकती है, लेकिन विश्लेषकों के अनुसार इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर प्राइस में यह एडजस्टमेंट स्वाभाविक है।

अचानक आई 80% की गिरावट

Stock Split लागू होने के बाद शेयर प्राइस में लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि यह वास्तविक गिरावट नहीं थी, बल्कि शेयर के विभाजन की तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा थी। इसके बाद शेयर ने बाजार में जबरदस्त उछाल भी दिखाया और 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया।

तीन दिनों में 35% की तेजी

Stock Split के बाद निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ा। इसके चलते तीन ट्रेडिंग सत्रों में शेयर ने करीब 35 से 36 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। हालांकि इसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली (Profit Booking) शुरू कर दी। इसी कारण मंगलवार को शेयर में गिरावट देखने को मिली।

सेबी से क्लीन चिट और अदाणी ग्रुप की मजबूती

गौरतलब है कि अदाणी ग्रुप लंबे समय से हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर विवादों में था। रिपोर्ट में स्टॉक मैनिपुलेशन और गवर्नेंस को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

इस मामले में बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने हाल ही में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी। इससे निवेशकों का भरोसा समूह के शेयरों में और मजबूत हुआ है।

निवेशकों की रणनीति

बाजार जानकारों का मानना है कि Adani Power में हाल का उतार-चढ़ाव पूरी तरह सामान्य है। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर में अस्थिरता देखना आम बात है। अगर कोई निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करता है, तो उसके लिए यह कंपनी मजबूत विकल्प हो सकती है।

हालांकि शॉर्ट टर्म निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। शेयर में अचानक आई तेजी के बाद मुनाफावसूली जारी रह सकती है, जिससे प्राइस में और हलचल हो सकती है।

Adani Power का शेयर फिलहाल बाजार में सुर्खियों में बना हुआ है। Stock Split, सेबी से मिली क्लीन चिट और हाल की तेजी-गिरावट ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। आने वाले दिनों में कंपनी का प्रदर्शन और निवेशकों की रणनीति इस शेयर की दिशा तय करेंगे।

Images: Twitter

महिंद्रा बोलेरो नियो का नया अवतार टेस्टिंग के दौरान नज़र आया, जल्द हो सकती है लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To