Actor Govinda Shoots Himself Accidently: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा जो स्क्रीन पर अपने दमदार एक्टिंग से जाने जाते हैं।हाल ही में आज ही गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह सवेरे एक्टर को लेकर वह खबर आई जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। जिस कारण वो इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं।
गोविंदा इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट है। दरअसल एक्टर के साथ मंगलवार को एक हादसा हुआ। बता दे गोविंदा अपने घर में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। तभी गोली चली जो उनके पैर में लग गई इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दे मुंबई पुलिस के मुताबिक गोविंदा के पैर में उनके घुटने के पास गोली लगी है। वही एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई है। और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।पुलिस के मुताबिक गोविंदा की हालत अब स्थिर है,और अब वो खतरे से बाहर है ये घटना सुबह 4:45 बजे की बताई जा रही है। और अब उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।
Actor Govinda Shoots Himself Accidently: क्या हैं मामला।
जानकारी के मुताबिक Actor Govinda सुबह 4:45 बजे कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे लेकिन रिवॉल्वर का लॉक खुला होने की वजह से अचानक रिवॉल्वर से फायर हो गया। और गोली चल गई जो एक्टर के पैर में घुटने के पास लगी।
आपको बता दें कि गोली लगने से घायल हुए गोविंदा ने सबसे पहले इस हादसे की जानकारी अपने घर के पास रहने वाले करीबी रिश्तेदार को दी। जिसके बाद एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Mumbai: Actor Govinda says, “Thanks to all of your blessings, the blessings of the people, and the grace of my guru, the bullet that hit me has been removed. I want to thank the doctors here, especially the respected Dr. Aggarwal, and I also express my gratitude for all your… pic.twitter.com/8zhAg9Ah64
— IANS (@ians_india) October 1, 2024
आपको बता दें कि एक्टर का इलाज मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा है। एक्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिवार का कहना है कि वो जल्द ही इस हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे।
फ़िल्मी दुनिया से बना ली थी दूरी ।
60 वर्षीय गोविंदा ने हाल ही में राजनीति की दुनिया में दोबारा कदम रखा है। करीब 15 साल बाद गोविंदा ने राजनीति में अपनी दूसरी पारी शुरू की है। आपको बता दें कि गोविंदा फिलहाल फिल्मी दुनिया में कम सक्रिय हैं।
उन्होंने लंबे समय से पर्दे से दूरी बना रखी है। हालांकि, वह कुछ शो में बतौर गेस्ट नजर आते हैं। वही गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड में करियर बनाने में व्यस्त हैं।
ना फिल्में ना शोज फिर भी करोड़ों के मालिक गोविंदा।
Actor Govinda, जो फिल्मों से दूर हैं, फिर भी 151 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ शानदार जिंदगी जीते हैं। उन्होंने कई छोटे व्यवसाय और एक रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया है। उनके पास मुंबई, अमेरिका, कोलकाता, और लखनऊ में कई आलीशान संपत्तियां हैं, जिनसे वह अच्छी कमाई करते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट: बिहार के साथ नेपाल में बाढ़ से मची तबाही, लाखों लोग प्रभावित
इसे भी पढ़ें: अक्टूबर के महीने में लांच होने वाले तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स
इमेज सोर्स: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।