TheRapidKhabar

Actor Chandrachur Singh’s Life Story: कैसे हुई इस हीरो की खौफनाक बर्बादी

Actor Chandrachur Singh’s Life Story: कैसे हुई इस हीरो की खौफनाक बर्बादी

Actor Chandrachur Singh's Life Story

Actor Chandrachur Singh’s Life Story: बदकिस्मती कब किसका दामन थाम ले कौन जानता है आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उस हीरो के बारे में जो 80 और 90 के दौर में हिंदी फिल्मों में छा जाने के लिए तैयार थे।घर-घर मशहूर हो रहे थे खूब पैसा मिलने लगा था।

फिल्में हिट हो रही थी मगर अचानक एक झटके में दुनिया ऐसी पलटी कि स्टार का कैरियर बर्बाद हो गए।तो चलिए जानते हैं उस मशहूर हीरो के बर्बादी की वजह के बारे में।

Actor chandrachur singh's life story

Actor Chandrachur Singh’s Life Story: कैसे हुई हीरो चंद्रचूढ़‌ सिंह की खौफनाक बर्बादी?

Actor chandrachur singh's life story

चंद्रचूढ़‌ सिंह वो अभिनेता जो एक से एक हीरो के होते हुए भी रेस में उनसे बहुत आगे भाग रहा था, मगर एक झटके में सब खत्म। 11 अक्टूबर 1968 को पैदा हुआ राजाओं के खानदान का बेटा जो आईएएस बनना चाहता था।

पढ़ाई उस स्कूल में करवाई गई जहां राजीव गांधी पढ़े थे, 1988 में न जाने क्या सुझा पढ़ाई पूरी करते ही ऐलान कर दिया मुझे हीरो बनना है। चले गए मुंबई, बड़े खानदान के तो थे ही फॉरेन महेश भट्ट को सिफारिश ही फोन चला गया एक्टिंग सिखने तक भट्ट कैंप में तुरंत काम मिल गया।

जानिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की “मोटिवेशन की आग” लगाने वाली कहानी के बारे में

असिस्टेंट डायरेक्टर की अदाकारी सीखते ही फिल्मों के ऑफर भी आने लगे मगर हर बार बात बनते-बनते रह जाती। विवेक मुश्रान की सौदागर हो या कमल सदाना की बेखुदी इन दोनों सुपरहिट फिल्मों के हीरो पहले चंद्रचूड़ ही थे।

बस बात बनते बनते रह गई थी निराश होकर मुंबई छोड़कर दिल्ली जा चुके थे कि अचानक जया बच्चन का फोन आया और उन्होंने अपनी फिल्म में रोल ऑफर कर डाला। वो फिल्म थी तेरे मेरे सपने जो 1996 में रिलीज हुई थी।इसके बाद उनको गुलजार की माचिस में शानदार किरदार मिल गया।

बस इसी फिल्म में ऐसी अदाकारी की की रातों रात स्टार बन बैठे एक से एक नए हीरो को पछाड़ते हुए। उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी उनके नाम हो गया।

मशहूर इतने की करण जौहर खुद रोल लेकर उनके पास आए थे सब सही हो गया होता तो कुछ-कुछ होता है में सलमान खान नहीं चंद्रचूढ़ सिंह होते। वैसे चंद्रचूढ़ हिट पर हिट दिए जा रहे थे दाग द फायर ,जोश और क्या कहना जैसी सफल फिल्मों के दम पर बड़े स्टार बनने वाले थे। लेकिन अचानक ऐसी बदकिस्मती सामने आ गई कि सब बर्बाद हो गया।

क्या थी वजह जिससे एक्टर का कैरियर हो गया था बर्बाद।

Actor chandrachur singh's life story

ये घटना साल 2000 में घटी हिट फिल्मों का जश्न मनाने वो गोवा गए हुए थे वहां वाटर स्किंग करने का मन हुआ तो उतर गए पानी में बोटर बोर्ड की रफ्तार तेज थी और वो रस्सी के सहारे पीछे पानी पर फिसल कर मस्ती कर रहे थे।

लेकिन उसी समय बोर्ड की स्पीड बहुत तेज हो गई और एक्टर का एक हाथ छूट गया लेकिन दूसरा हाथ रस्सी में ही फंसा रहा स्पीड इतनी खतरनाक थी कि अगर समय पर बोट न रुकी होती तो उनका दूसरा हाथ शरीर से उखड़ने ही वाला था।

हादसे में जान तो बच गई लेकिन उनका बाया हाथ कंधे से डीसलोकेट हो गया मुंबई आए भयंकर दर्द में थे। इलाज करवाया ढेरों दवाइयां साल बीत गया फिल्में एक के बाद एक हाथ से निकलने लगी।

बड़ी मुश्किल से साल भर बाद वापसी करने की सोची सेट पर गए। लेकिन दर्द शुरू हो जाता और काम ही न कर पाते परेशान होकर ऑपरेशन करवाया लेकिन हाल बे हाल ही रहा।

ना एक्शन सीन होता न डांस बस फिल्म मेकर्स को घाटा होने लगा तो उन्होंने चंद्रचूढ़ सिंह से किनारा कर लिया और एक शानदार एक्टर जो बड़ा स्टार बन सकता था उसका करियर डूब गया।

Image: Twitter

नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज हो रही है 15 से ज्यादा धमाकेदार फिल्में और सीरीज

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल