TheRapidKhabar

Deepika Padukone Baby Birth Date: इस दिन अपने बच्चे को जन्म देंगी दीपिका पादुकोण सामने आई डिलीवरी डेट ।

Deepika Padukone Baby Birth Date: इस दिन अपने बच्चे को जन्म देंगी दीपिका पादुकोण सामने आई डिलीवरी डेट ।

Deepika Padukone Baby Birth Updates

Deepika Padukone Baby Birth Date: तो आख़िरकार एक लंबे अरसे के बाद फैन्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ।आपको बता दें बॉलीवुड फेमस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की पिछले कुछ दिनों पहले जेंडर रिवील सेरेमनी हुई जो वाकई में बहुत बड़ी सेरेमनी थी।

वही दीपिका पादुकोण के गोदभराई की खूबसूरत वीडियो पिक्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दे गोद भराई के बाद अब फाइनल तौर पर दीपिका पादुकोण ने मीडिया से एक बहुत बड़ी बात शेयर की है।

Deepika padukone baby birth date
Deepika padukone baby birth

आपको बताते चले कि बीते साल यानी कि साल के शुरू में 2024 में फ़रवरी में ही उन्होंने फैंस के साथ अपनी बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की उन्होंने कहा की सितंबर में हमारा बेबी इस दुनिया में आने वाला है हालाँकि बेबी गर्ल है या बेबी बॉय, ये बात उन्होंने शेयर नहीं की थी।

अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं बता दें उनके बेबी के जन्म की डेट (Deepika Padukone Baby Birth Date) सामने आ गई हैं। तो आइए जानते हैं की आखिर दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर का बेबी किस डेट (Deepika Padukone Baby Birth Date) को आने वाला हैं।

Deepika Padukone Baby Birth Date: जानिए कौन से डेट में आने वाला हैं दीपिका रणवीर का बेबी?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणबीर कपूर के घर बहुत ही जल्द किलकारियां (Deepika Padukone Baby Birth Date) गूँजने वाली है। आपको बता दे दीपिका पादुकोण और रणवीर बहुत ही जल्द अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं ।

वहीं दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट का भी खुलासा हो गया हैं आपको बता दे दीपिका का डिलीवरी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है और अब वो किसी भी दिन अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। बता ते चले आपको जैसे-जैसे एक्ट्रेस का डिलीवरी के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे उनके फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है।

इस इंतजार के बीच दीपिका की डिलीवरी डेट (Deepika Padukone Baby Birth Date) को लेकर हुआ है। बड़ा खुलासा हाल में ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट में महज 28 दिन ही बाकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की डिलीवरी डेट 28 सितंबर 2024 है। आपको बता दे मीडिया रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि दीपिका पादुकोण अपनी बेबी को मुंबई में ही जन्म देंगी।

मैटरनिटी लीव भी ले सकती हैं दीपिका पादुकोण।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khare (@gauravkhare.m)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी लीव को लेकर भी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण कुछ महीनो के लिए अपने काम से ब्रेक ले लेंगी और अपने बच्चे के परवरिश देखभाल में ही बिजी रहेंगी। दीपिका मार्च 2025 तक मैटरनिटी लीव ले सकती हैं। इसके बाद वो फिर से अपने काम पे फोकस करेंगी।

बेबी के जन्म के बाद दीपिका और रणवीर होंगे नए घर में शिफ्ट।

कुछ ही समय पहले रणवीर सिंह ने अपने नए घर में शिफ्ट होने के एक्साइटमेंट के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी । आपको बता दे हाल ही में दीपिका और रणवीर के घर का तस्वीर सामने आई थी 119 करोड़ की कीमत का ये घर मुंबई बांद्रा में स्थित है।

कपल का आलीशान घर इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग 16 ,17, 18 और 19 फ्लोर तक यह घर फैला है। वही जानकारी के मुताबिक दीपिका अपने बेबी के जन्म  (Deepika Padukone Baby Birth Date) के बाद इसी नए घर में शिफ्ट होंगी।

लेटेस्ट पोस्ट: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने फिर से किया हमला 7 साल के मासूम और बुजुर्ग को किया घायल।

इसे भी पढ़ें:  सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे

Image: Instagram

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल