TheRapidKhabar

5 New district in Ladakh: केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने बताए नए जिलों के नाम

5 New district in Ladakh: केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने बताए नए जिलों के नाम

5 New district in Ladakh

5 New district in Ladakh: लद्दाख जोकि भारत का सबसे जोखिम भरा इलाका है और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। केंद्र सरकार लद्दाख में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही है।

इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा की। इससे लद्दाख में बेहतर सुविधा के साथ अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में मदद मिलेगी।

5 new district in ladakh
लद्दाख शांति स्तूप

5 New district in Ladakh: केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, अमित शाह ने बताए नए जिलों के नाम

केंद्र शासित प्रदेश है लद्दाख

आपको बताते चलें कि वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग होकर लद्दाख को एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। लद्दाख में मौसम इतना विपरीत रहता है कि वहां बहुत ज्यादा आबादी नहीं रहती। इसी कारण पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध लद्दाख में अभी तक सिर्फ दो ही जिले हैं। लेह और कारगिल दो ऐसे जिले हैं जहां लोग रहते है।

5 नए जिले बनाने की घोषणा

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि विकास को ध्यान में रखते हुए लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय किया गया है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब लद्दाख में नए जिले बनाने की ओर सरकार ने पहल की है। आपको बताते चलें कि लद्दाख में नए जिलों को बनाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।

क्या होंगे नए जिलों के नाम

5 New district in Ladakh: गृह मंत्री ने लद्दाख में जिन नए जिलों को बनाने की बात की है, उनके नाम जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं। अभी तक लद्दाख में सिर्फ दो ही जिले लेह और कारगिल ही हैं। इसलिए नए जिलों को दोनों ही रीजन में मिलाकर बनाया जा रहा है। इनमें जांस्कार और द्रास कारगिल रीजन में आते हैं, वहीं शाम, नुब्रा और चांगथांग लद्दाख के लेह रीजन में बनाये जायेंगे।

प्रधानमंत्री ने बताया विकास की तरफ उचित कदम

पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि लद्दाख के विकास और समृद्धि की दिशा में यह एक उचित कदम है। बेहद दुर्गम इलाकों के कारण लद्दाख में रहने वाले लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 5 नए जिलों के बनने से लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सरकार की कई सुविधाओं का लाभ नागरिकों को मिलेगा। नए जिलों के लिए लद्दाख वासियों को बधाई।

3 महीने में आएगी विस्तृत रिपोर्ट

5 New district in Ladakh: लद्दाख को लेकर गृह मंत्रालय ने एक समिति का गठन करके लद्दाख के नए जिलों से जुड़े सभी बिंदुओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसमें जिला मुख्यालय, जिलों की सीमाएं, परिवहन और कर्मचारियों के पदों जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

लद्दाख भारत का सबसे दुर्गम और कम आबादी वाला क्षेत्र है। हर साल हजारों बाइकर्स रोड ट्रिप के लिए लद्दाख आते हैं और यहाँ के खूबसूरत मौसम का मज़ा लेते हैं।


इमेज सोर्स: Twitter & Pexels

लेटेस्ट पोस्ट: Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed

इसे भी पढ़ें:  जानिए 5 ऐसी सब्जियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीजों को बिल्कुल नही खानी चाहिए

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To