5 New district in Ladakh: लद्दाख जोकि भारत का सबसे जोखिम भरा इलाका है और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। केंद्र सरकार लद्दाख में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही है।
इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा की। इससे लद्दाख में बेहतर सुविधा के साथ अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में मदद मिलेगी।
5 New district in Ladakh: केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, अमित शाह ने बताए नए जिलों के नाम
केंद्र शासित प्रदेश है लद्दाख
आपको बताते चलें कि वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग होकर लद्दाख को एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। लद्दाख में मौसम इतना विपरीत रहता है कि वहां बहुत ज्यादा आबादी नहीं रहती। इसी कारण पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध लद्दाख में अभी तक सिर्फ दो ही जिले हैं। लेह और कारगिल दो ऐसे जिले हैं जहां लोग रहते है।
#TransformingLadakh | PM @narendramodi infused new force into the development of #Ladakh by fulfilling a decades-old demand of its residents to make it a separate Union Territory.
Over the past five years, the Government has ushered a new dawn of transformation into the… pic.twitter.com/9OLFRN0TNX
— DD India (@DDIndialive) August 26, 2024
5 नए जिले बनाने की घोषणा
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि विकास को ध्यान में रखते हुए लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय किया गया है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब लद्दाख में नए जिले बनाने की ओर सरकार ने पहल की है। आपको बताते चलें कि लद्दाख में नए जिलों को बनाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।
In pursuit of PM Shri @narendramodi Ji’s vision to build a developed and prosperous Ladakh, the MHA has decided to create five new districts in the union territory. The new districts, namely Zanskar, Drass, Sham, Nubra and Changthang, will take the benefits meant for the people…
— Amit Shah (@AmitShah) August 26, 2024
क्या होंगे नए जिलों के नाम
5 New district in Ladakh: गृह मंत्री ने लद्दाख में जिन नए जिलों को बनाने की बात की है, उनके नाम जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं। अभी तक लद्दाख में सिर्फ दो ही जिले लेह और कारगिल ही हैं। इसलिए नए जिलों को दोनों ही रीजन में मिलाकर बनाया जा रहा है। इनमें जांस्कार और द्रास कारगिल रीजन में आते हैं, वहीं शाम, नुब्रा और चांगथांग लद्दाख के लेह रीजन में बनाये जायेंगे।
Grateful to Hon’ble PM Sh. @narendramodi Ji for the visionary decision to create 5 new Districts in Ladakh. It will undoubtedly strengthen governance & bring prosperity to every corner of Ladakh. #ModiSarkar continues to fulfill its commitment to empowering the people of Ladakh. https://t.co/DTKgqFerqR pic.twitter.com/T1xSrdKM3c
— Jamyang Tsering Namgyal (@jtnladakh) August 26, 2024
प्रधानमंत्री ने बताया विकास की तरफ उचित कदम
पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि लद्दाख के विकास और समृद्धि की दिशा में यह एक उचित कदम है। बेहद दुर्गम इलाकों के कारण लद्दाख में रहने वाले लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 5 नए जिलों के बनने से लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सरकार की कई सुविधाओं का लाभ नागरिकों को मिलेगा। नए जिलों के लिए लद्दाख वासियों को बधाई।
Creation of five new districts in Ladakh is a step towards better governance and prosperity. Zanskar, Drass, Sham, Nubra, and Changthang will now receive more focused attention, bringing services and opportunities even closer to the people. Congratulations to the people there. https://t.co/YDEpGZEiGh
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
3 महीने में आएगी विस्तृत रिपोर्ट
5 New district in Ladakh: लद्दाख को लेकर गृह मंत्रालय ने एक समिति का गठन करके लद्दाख के नए जिलों से जुड़े सभी बिंदुओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसमें जिला मुख्यालय, जिलों की सीमाएं, परिवहन और कर्मचारियों के पदों जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
लद्दाख भारत का सबसे दुर्गम और कम आबादी वाला क्षेत्र है। हर साल हजारों बाइकर्स रोड ट्रिप के लिए लद्दाख आते हैं और यहाँ के खूबसूरत मौसम का मज़ा लेते हैं।
इमेज सोर्स: Twitter & Pexels
लेटेस्ट पोस्ट: Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed
इसे भी पढ़ें: जानिए 5 ऐसी सब्जियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीजों को बिल्कुल नही खानी चाहिए
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।