TheRapidKhabar

Auto Taxi Drivers Strike in Delhi-NCR: दिल्ली–एनसीआर में हड़ताल, नहीं चलेंगे 3 लाख से ज्यादा ऑटो और टैक्सी

Auto Taxi Drivers Strike in Delhi-NCR: दिल्ली–एनसीआर में हड़ताल, नहीं चलेंगे 3 लाख से ज्यादा ऑटो और टैक्सी

Auto Taxi Drivers Strike in Delhi-NCR

Auto Taxi Drivers Strike in Delhi-NCR: अगर आप भी दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद या नोएडा जैसे इलाके में रहते हैं तो यह खबर आप के लिए है।

दरअसल दिल्ली–एनसीआर में आज और कल दो दिन ऑटो और टैक्सी चालक सरकार द्वारा मांगें ना माने जाने के कारण हड़ताल पर रहेंगे। सभी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे। इससे दिल्ली–एनसीआर में 3 लाख से ज्यादा ऑटो और टैक्सी सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे।

Auto Taxi Drivers Strike in Delhi-NCR: दिल्ली–एनसीआर में हड़ताल, नहीं चलेंगी 3 लाख से ज्यादा ऑटो और टैक्सियां

Auto taxi drivers strike in delhi-ncr

सीधा असर आम जनता पर

दिल्ली–एनसीआर में ऑटो और टैक्सी यूनियन की इस हड़ताल का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो प्रतिदिन ऑफिस आने जाने के लिए ऑटो या टैक्सी का उपयोग करते हैं। 3 लाख से अधिक ऑटो के सड़कों पर ना होने से आवागमन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दो दिन तक रहेगी हड़ताल

ऑटो यूनियन की यह हड़ताल आज और कल यानि 22 अगस्त और 23 अगस्त दो दिन रहेगी। इस दौरान यूनियन के सभी प्रमुख सदस्य दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

क्या है ऑटो और टैक्सी यूनियन की मांग

 

मिली जानकारी के मुताबिक जब से एप आधारित टैक्सी और कैब सेवाएं चालू हुई हैं, तब से ही लोकल ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी कम हो रही है। लोग ऑटो और टैक्सी की बजाय कैब का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। इससे लोकल ड्राइवरों की कमाई पर असर पड़ा है।

Auto taxi drivers strike in delhi-ncr

वहीं अगर ये ऐप का यूज करते हैं तो ऐप आधारित कंपनियां उनसे ज्यादा कमीशन चार्ज करती हैं। इसकी शिकायत यूनियन के अध्यक्ष ने सरकार से भी की थी। परन्तु सरकार की तरफ से उन्हें अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए ही यह हड़ताल की जा रही है।

कौन से यूनियन हैं हड़ताल में शामिल

दिल्ली–एनसीआर में होने वाली इस हड़ताल में ऑटो और टैक्सी के लगभग 15 यूनियन के शामिल होने की संभावना है। इसमें टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन और राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत हजारों की संख्या में ड्राइवर्स भी शामिल होंगे।

ऐसे में अगर आप भी दिल्ली – NCR के आस पास के इलाकों में रहते हैं तो सोच कर ही घर से बाहर निकलिए। बेवजह घूमने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


इमेज सोर्स: Freepik & Wikipedia

लेटेस्ट पोस्ट: सोने से पहले एक बार लगा लो, बालों की लंबाई तेजी से बढ़ने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:  Sikkim L सिक्किम में भारी लैंडस्लाइड से तीस्ता पॉवर स्टेशन हुआ तबाह

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल