TheRapidKhabar

Upcoming Car Launches in August 2024: भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में लांच होंगी ये बेहतरीन कारें, जिसका है हर किसी को इंतजार।

Upcoming Car Launches in August 2024: भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में लांच होंगी ये बेहतरीन कारें, जिसका है हर किसी को इंतजार।

Upcoming Car Launches in August 2024

Upcoming Car Launches in August 2024: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बैक टू बैक नए-नए लॉन्चिंग हो रही हैं। कुछ कारें तो ऐसे भी हैं जिनका इंतजार सालों से लोग कर रहे हैं। भारतीय आटोमोटिव कंपनियां जैसे कि टाटा और महिंद्रा के साथ-साथ कुछ बाहरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अगस्त के महीने में कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है।तो चलिए आज हम आपको बताएंगे उन सभी गाड़ियों के बारे में जो अगस्त के महीने में लॉन्च होगी ।

Upcoming Car Launches in August 2024: भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में लांच होंगी ये बेहतरीन कारें

1.Nissan X-Trail

(Upcoming Car Launches in August 2024) सबसे पहले नंबर पर है निसान की नई X-Trail जो की अगस्त में पहली तारीख को लॉन्च की जाएगी। आपको बता दे यह गाड़ी इंडिया में CBU रूट के द्वारा लाई जाएगी।

अपने सेगमेंट में यह गाड़ी जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा Kodiac और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।निसान की यह नई एक्सट्रेल 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 163 बीएचपी की पावर और 300nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

इसके अलावा यह गाड़ी 7 सीटर वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी और यह एक Front-Wheel Drive कार होगी जिसमें आपको CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा। वहीं अगर इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 40 से 45 लाख के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो सकती है।

2. Tata Curvv

Upcoming car launches in august 2024

इस लिस्ट में (Upcoming Car Launches in August 2024) आने वाली दूसरी गाड़ी कोई और नहीं बल्कि टाटा की नई Coupe SUV कर्व है। आपको बता दे टाटा कर्व 7 अगस्त को लांच कर दी जाएगी और ये भारत की पहली Coupe SUV होगी जो की कम्पीट करेगी Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी गाड़ियों को।

टाटा कर्व 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह गाड़ी 15 से 20 लाख से शुरू हो सकती है।

3. Tata Curvv EV

टाटा कर्व के बाद अगली गाड़ी है Tata Curvv EV, टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी ऑफर की जाएगी। जहां पर आपको दो शानदार बैटरी पैक मिल जाएंगे जिसमें एक 55kWh का बैटरी मिल जाएगा और दूसरा 40.5kWh का बैटरी पैक मिल जाएगा और सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। (Upcoming Car Launches in August 2024)

इसके अलावा इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फूली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट जिसमें जेस्चर फंक्शंस जैसे बेहतरीन फीचर भी शामिल है।

इसके साथ-साथ इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स, एडास लेवल-2 और 360 डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर भी देखने को मिलेंगे। वहीं अगर इसकी अनुमानित कीमत की बात की जाए तो ये कार 20-24 Lakh तक के एक्स शोरूम प्राइस में आएगी।

4. Mahindra Thar Roxx

Upcoming car launches in august 2024

अब इस लिस्ट में जो अगली गाड़ी है उसका हर किसी को सालों से इंतजार था और अब फाइनली यह गाड़ी 15 अगस्त को लांच होने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में जो ऑफीशियली महिंद्रा थार का फाइव डोर वर्जन है। आपको बता दे इस बार इस गाड़ी में आपको कई सारे बेहतरीन चेंज देखने को मिलने वाले हैं।

सबसे बड़ा बदलाव इसमें Long Wheel Base मिलेगा जो जाहिर है 5-डोर होने की वजह से है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको काफी सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे जैसे की 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 360 डिग्री कैमरा, और साथ ही साथ एडास लेवल 2 जैसे कई शानदार फीचर्स भी शामिल है।

5. Citroen Basalt

अब इस लिस्ट की अगली कार कोई और नहीं बल्कि अपकमिंग टाटा कर्व की ही राइवल कार Citroen की अपकमिंग बेसाल्ट है जो की टाटा कर्व की तरह ही Coupe SUV है। अपनी सेगमेंट में यह कार डायरेक्टली टक्कर देगी टाटा की अपकमिंग Coupe SUV कर्व को। भारत में यह गाड़ी 2 अगस्त को डेब्यू करेगी उसके बाद भारत में इसकी ऑफिशियल लांचिंग की जाएगी।

इस गाड़ी में आपको काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे की ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इत्यादि।

(Upcoming Car Launches in August 2024)  वहीं अगर इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन की 110 bhp का पावर बनाएगी और 205nm का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो यह गाड़ी आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

6. Mercedes GLC 43 4MATIC Coupe

अगली कार होने वाली है मर्सिडीज़ की जो की GLC 43 4MATIC Coupe होने वाली है। आपको बता दे ये कार मर्सिडीज़ की New Sports Coupe है जिसे पिछले साल सितंबर में अनवील किया गया था और अब यह कार 8 अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी और इसमें 2 लीटर के 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी। (Upcoming Car Launches in August 2024)

इतना ही नहीं यह गाड़ी 421 bhp की पावर के साथ 500 nm का टॉर्क जनरेट करेगी और 0-100kmph महज 4.7 सेकंड में तय करेगी। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है।

7. Mercedes CLE Cabriolet

Upcoming car launches in august 2024

8 अगस्त को ही इस लिस्ट की दूसरी गाड़ी भी लॉन्च होगी जो की है मर्सिडीज़ की Mercedes CLE Cabriolet आपको बता दे यह गाड़ी 2 + 2 सिटिंग लेआउट के साथ फुली इंपोर्ट की जाएगी।

हालांकि मर्सिडीज़ ने इस गाड़ी के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है कि इस गाड़ी में कौन से पावर ट्रेन ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे। कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत भी एक करोड़ से ज्यादा की ही है।

8. Lamborghini Urus SE

Upcoming car launches in august 2024

अब हम बात करने वाले हैं इस लिस्ट (Upcoming Car Launches in August 2024) की सबसे पावरफुल कार के बारे में जो की है Lamborghini Urus SE, ये गाडी वर्ल्ड वाइड काफी पॉपुलर है और भारत में भी यह कार काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

इस गाड़ी को 9 अगस्त 2024 को लांच किया जाएगा जिसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 4 लीटर का Twin- Turbo Charged V8 engine मिलेगा जो कि 800 hp की पावर और 950nm का टाॅर्क जनरेट करेगा।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  झारखंड में भयंकर रेल हादसा, 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

इसे भी पढ़ें:  एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To