Jharkhand Train Accident News: देश में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर चार से पांच दिनों में कहीं ना कहीं किसी रेल हादसे की खबर लगातार सामने आ रही है। इस बार झारखंड में एक भीषण रेल हादसा हो गया है।इस हादसे में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Jharkhand Train Accident News: झारखंड में भयंकर रेल हादसा, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
कहां हुआ हादसा
हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस आज भोर में लगभग 3:45 बजे के करीब झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में पहुंची, वैसे ही इसके 18 डिब्बों एक के बाद एक बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकराने के कारण पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना रेलवे स्टेशन पर मिलने के बाद रेल कर्मचारी घटनास्थल पर आनन -फानन में पहुंचे। रेल कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को ट्रेन से बाहर निकलना शुरू किया। इस हादसे में लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Jharkhand: Train No. 12810 Howara-CSMT Express derailed near Chakradharpur, between Rajkharswan West Outer and Barabamboo in Chakradharpur division at around 3:45 am. ARME with Staff and ADRM CKP on site. 6 persons have been injured. All have been given first aid by the Railway… pic.twitter.com/dliZBvtoFk
— ANI (@ANI) July 30, 2024
कैसे हुआ हादसा
यात्रियों के मुताबिक हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रात करीब 2:30 बजे के आस-पास टाटानगर स्टेशन को पार करके चक्रधरपुर स्टेशन की तरफ बढ़ी तो चक्रधरपुर स्टेशन के पास ही पहले से डिरेल्ड एक मालगाड़ी के डिब्बों से इसकी टक्कर हो गयी। इस टक्कर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। (Jharkhand Train Accident News)
Drone visual shows derailment of the Howrah-CSMT Express train in Jharkhand.#TrainAccident #JharkhandTrainAccident #Jharkhand pic.twitter.com/dk6Rqe34mL
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 30, 2024
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
18 डिब्बों के एक के बाद एक पटरी से उतरने के कारण सभी यात्रियों में भगदड़ मच गयी। लोग मदद के लिए चीखने लगे। इससे लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास इकठ्ठा हो गयी। सबसे नजदीक के रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर पर सूचना दी गयी।
स्टेशन पर घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच एम्बुलेंस और बचाव राहत दल को भी सूचित कर दिया गया। जिससे बचाव कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रेन की बोगियों से यात्रियों को बाहर निकाल लिया था।
40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर
Jharkhand Train Accident News: झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक लगभग 40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इसके अलावा इस भयंकर हादसे में 2 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है।
Due to derailment of 12810 Howrah-Mumbai mail, 5 trains cancelled and 4 short terminated/short originated: South Eastern Railway pic.twitter.com/xo9geBy6ro
— ANI (@ANI) July 30, 2024
टाटानगर-चक्रधरपुर रेल मार्ग हुआ बंद
चक्रधरपुर स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद टाटानगर – चक्रधरपुर रेल मार्ग बाधित हो गया है। इसके कारण टाटानगर और चक्रधरपुर रेलमार्ग से होकर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। इन ट्रेनों में खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस, बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस और एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस मुख्य हैं। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे स्टेशन पर संपर्क करें।
Jharkhand train derailment | 80 percent of passengers transshipped to Chakardharpur station by bus. One rescue train also reached at site to clear the rest of the passengers. Passengers arrived at CKP Railway station (Chakardharpur): Indian Railways pic.twitter.com/cLFEzB9pTb
— AIBS News 24 (@AIBSNews24) July 30, 2024
रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और सभी यात्रियों को वहां से निकालने के बाद रेलमार्ग को जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को लेकर और उन्हें सकुशल घर तक पहुंचाने का भी आदेश दिया है।
बीते कुछ महीने के अंदर ही ट्रेन एक्सीडेंट की कई बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं। इससे रेल मंत्रालय की सेफ्टी वाले दावों पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। ऐसे में रेल मंत्रालय को इन सभी दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करानी चाहिए और सुरक्षा के मानकों को सही करना चाहिए। अगर ऐसे ही रेल हादसे होते रहे तो लोग रेल से सफर करना कम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च
लेटेस्ट पोस्ट: दिल्ली में स्थित विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर हुआ सील
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।